MDSU_NEWS

RAJASTHAN CET EXAM graduation LEVEL 2024 27 और 28 सितंबर को

RAJASTHAN CET EXAM BIG UPDATE

 

राजस्थान राज्य के अधीनस्थ कर्मचारी चयन बोर्ड RSSB एग्जाम कैलेंडर 2024 में सीईटी (ग्रेजुएशन लेवल) और CET (12TH LEVEL)  एग्जाम डेट पहले ही जारी कर दी है।लेकिन आज GRADUATION LEVEL की परीक्षा डेट में थोड़ा परिवर्तन किया गया है ।

• सामान्य पात्रता परीक्षा (ग्रेजुएशन लेवल) का आयोजन 27 सितम्बर और 28 सितम्बर 2024 को कुल 4 चरणों में किया जाएगा तथा ये सीईटी (स्नातक स्तर ) परीक्षा केवल ग्रेजुएट लेवल की भर्तियों के लिए करवाई जायेगी। सीईटी (स्नातक स्तर ) अधिसूचना जल्द ही जारी की जायेगी जिसमें ग्रेजुएट लेवल की भर्तियां करवाई जायेगी और इन आगामी भर्तियों में वही अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे जिन्होंने सीईटी एग्जाम में न्यूनतम योग्यता अंक प्राप्त किए हो।

• सामान्य पात्रता परीक्षा (12TH लेवल) का आयोजन 23 अक्टूबर से 26 अक्टूबर 2024 तक किया जाएगा तथा ये सीईटी (12TH लेवल) परीक्षा केवल 12TH लेवल की भर्तियों के लिए करवाई जायेगी। सीईटी (12TH लेवल) अधिसूचना जल्द ही जारी की जायेगी जिसमें 12TH लेवल की भर्तियां करवाई जायेगी और इन आगामी भर्तियों में वही अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे जिन्होंने सीईटी एग्जाम में न्यूनतम योग्यता अंक प्राप्त किए हो।

पहले इसके लिए न्यूनतम योग्यता में 15 गुणा अभ्यर्थियों को पास किया जाता था लेकिन इस बार नई CET में इसकी न्यूनतम योग्यता में परिवर्तन किया जा रहा है।

यह होगी अब न्यूनतम योग्यता

पहले CET परीक्षा के लिए न्यूनतम योग्यता में 15 गुणा अभ्यर्थियों को पास किया जाता था लेकिन इस बार नई CET में इसकी न्यूनतम योग्यता में परिवर्तन किया जा रहा है।अब होने वाली CET में अभ्यर्थियों को न्यूनतम 40% लाने होंगे । इससे अब CET में अधिक संख्या में अभ्यर्थी पास हो पाएंगे। CET के नोटिफिकेशन के साथ ही यह सूचना भी जारी कर दी है।

परीक्षा की DATE

• सामान्य पात्रता परीक्षा (ग्रेजुएशन लेवल) का आयोजन 27 सितम्बर और 28 सितम्बर 2024 को कुल 4 चरणों में किया जाएगा तथा यह सीईटी (स्नातक स्तर ) परीक्षा केवल ग्रेजुएट लेवल की भर्तियों के लिए करवाई जायेगी।

•  CET  (12TH लेवल) का आयोजन 23 अक्टूबर से 26 अक्टूबर 2024 तक किया जाएगा तथा ये सीईटी (12TH लेवल) परीक्षा केवल 12TH लेवल की भर्तियों के लिए करवाई जायेगी।

इन जिलों में होगी CET GRADUATION LEVEL EXAM 2024

CET GRADUATION LEVEL EXAM 2024 का आयोजन राजस्थान के 25 जिला मुख्यालयों पर किया जाएगा। इन जिला मुख्यालयों पर होगी –

जयपुर
जोधपुर
अजमेर
बीकानेर
उदयपुर
भरतपुर
कोटा
सीकर
पाली
टोंक
अलवर
श्रीगंगानगर
बारां
ब्यावर
भीलवाड़ा
बूंदी
चितौड़गढ़
दौसा
डूंगरपुर
हनुमानगढ़
झालावाड़
कोटपुतली
नागौर
राजसमंद
सवाईमाधोपुर

error: Content is protected !!
Scroll to Top