PTET 2024: FEES REFUND के लिए आवेदन शुरू
MDSU NEWS : राजस्थान PTET की परीक्षा का आयोजन 09 जून 2024 को दोपहर 11:00 से 2:00 बजे तक आयोजित करवाया गया। यह परीक्षा वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित करवाई गई । PTET 2024 में कुल 200 प्रश्न पूछे गए ।जिनमें से मानसिक क्षमता के 50 प्रश्न, टीचिंग एप्टीट्यूड के 50 प्रश्न, GK के 50 प्रश्न और LANGUAGE के 50 प्रश्न पूछे गए । PTET EXAM में प्रत्येक प्रश्न का पूर्णांक 3 नंबर था , तथा कुल पूर्णाक 600 अंक ।
PTET परीक्षा का आयोजन B.ED. कॉलेज में प्रवेश हेतु किया जाता है । PTET परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर काउंसलिंग द्वारा स्टूडेंट्स को कॉलेज एलॉटमेंट होती है ।
और इनका रिजल्ट 4 जुलाई को जारी कर दिया गया था । PTET 2024 तथा INTEGRATED 2024 के रिजल्ट का लिंक आगे दिया गया है। रिजल्ट के बाद कॉलेज में प्रवेश हेतु काउंसलिंग के लिए कलेंडर भी जारी कर दिया था और अब Counselling की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। इसलिए जिन अभ्यर्थियों का प्रवेश नही हुआ है , वे अब फीस रिफंड के लिए आवेदन कर देवे।
फीस रिफंड के लिए आवेदन की तिथि
राजस्थान पीटीईटी काउंसलिंग में आवेदन करने वाले ऐसे अभ्यर्थी जिनको कॉलेज आवंटित नहीं की गई है उनके लिए फीस रिफंड की प्रोसेस शुरू कर दी गई है । राजस्थान पीटीईटी फीस रिफंड 2024 की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 14 अक्टूबर से 20 अक्टूबर 2024 तक चलेगी। अभ्यर्थी निर्धारित समयावधि में आवेदन कर सकते हैं और अपनी जमा की गई काउंसलिंग फीस प्राप्त कर सकते हैं। राजस्थान पीटीईटी फीस रिफंड का ऑफिशियल विज्ञापन और आवेदन करने का डायरेक्ट लिंक नीचे दिया हुआ है
फीस रिफंड की प्रक्रिया
आप फीस रिफंड हेतु ऑनलाइन आवेदन कर अपनी काउंसलिंग फीस प्राप्त कर सकते हैं इसके लिए आपको STEP BY STEP जानकारी नीचे बताई गई है ।
• सबसे पहले आपको पीटीईटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है ।इसके लिए ऑफिशियल वेबसाइट का डायरेक्ट लिंक नीचे उपलब्ध करवा दिया गया है
• यहां पर आपको पीटीईटी 2 वर्षीय पाठ्यक्रम या पीटीईटी 4 वर्षीय पाठ्यक्रम के ऑप्शन देखेंगे आपको अपने कोर्स का चयन करना है।
• इसके बाद आपको Apply FOR REFUND के ऑप्शन क्लिक करना है।
• इसके बाद आपको पीटीईटी 2024 के रोल नंबर, काउंसलिंग आईडी,मदर नेम, डेट ऑफ बर्थ, आदि जानकारी भरनी है
• बैंक खाते संबंधी सभी विवरण सही-सही भरना अनिवार्य है अन्यथा आपका रिफंड निरस्त हो सकता है आवेदन फॉर्म और अपने दस्तावेज अपलोड करने के बाद सफलतापूर्वक फॉर्म को सबमिट कर दें और उसका प्रिंट आउट निकाल लेवे।
PTET 2024 काउंसलिंग प्रक्रिया
EXAM |
PTET 2024 |
PTET OFFICIAL WEBSITE |
CLICK HERE |
EXAM DATE |
09 जून 2024 |
RESULT DATE |
4 जुलाई 2024 |
REFUND FORM |
14 October से 20 October 2024 तक |