B.A. (Part-II) Geography (Semester-III) Examination, 2024 (Held in 2025)
(Human Geography)
Duration of Examination: 3 Hours
परीक्षा की अवधि: 3 घण्टा
Max. Marks: 70 पूर्णांक: 70
Instructions to the Candidates:
परीक्षार्थी के लिए निर्देश:-
Note:- The question paper is divided into 02 Parts: Part – A & Part-B.
Part-A Will consist of 10 compulsory questions Answer to each question shall be limited up to 30 words. Each question will ‘carry 02 marks. Total 20 Marks. (Marks-10×2-20)
Part-B Will consist of 10 questions. Student will have to answer 05 questions, selecting At least one questions from each unit. The answer to each question shall be limited upto 400 words. Each question carries 10 marks. Total 50 Marks. (Marks-5×10-50)
नोट:- प्रश्न पत्र दो भागों में होगा। भाग-अ और भाग-ब
भाग-अ में 10 अनिवार्य प्रश्न होंगे। प्रत्येक प्रश्न का उत्तर 50 शब्दों तक सीमित होगा। प्रत्येक प्रश्न दो अंक का होगा। (10×2-20 अंक)
भाग-ब में 10 प्रश्न होंगे। छात्र को प्रत्येक इकाई से कम से कम एक प्रश्न का चयन करते हुए पाँच प्रश्नों का उत्तर देना होगा। प्रत्येक प्रश्न का उत्तर 400 शब्दों तक सीमित होगा। प्रत्येक प्रश्न 10 अंक का होगा।
(5×10-50 अंक)
Part-A/भाग-अ
(1) Concept of neo determinism
नव-निश्चयवाद की संकल्पना
(2) Principle of Terrestrial unity.
पार्थिव एकता का सिद्धान्त
(3) Dualism in geography.
भूगोल में द्वैतवाद
(4) Regions of Caucasoid races
कॉकासॉयड प्रजातियों के क्षेत्र
(5) Habitat of pigmy.
पिग्मी के आवास
(6) Economic activities of Gonds
गौंड जनजाति की आर्थिक क्रियाऐं
(7) Ravenstein Laws of migration
रैवेन्स्टीन के प्रवासन सिद्धान्त
(8) Early economic activities of mankind.
मानव जाति की प्रारम्भिक आर्थिक गतिविधियाँ
(9) Barriers in migration.
प्रवासन के मार्ग में बाधाएं
(10) Optimum population
अनुकूलतम जनसंख्या
Part-B / भाग-ब
Unit-1 / इकाई-I
(11) Describe the facts of human geography as enunciated by Elesworth Huntington.
एलसवर्थ हंटिंगटन द्वारा प्रतिपादित मानव भूगोल के तथ्यों का वर्णन कीजिए।
(12) Define race and describe the basis of racial classification.
प्रजाति को परिभाषित कीजिए तथा प्रजातियों के वर्गीकरण के आधारों का वर्णन कीजिए।
(13) Bedawins and Bushman both are inhabitants of the desert but their life styles are totally different from each other. Explain.
बद्ध एवं बुशमैन दोनों ही मरूस्थल के निवासी हैं परन्तु उनकी जीवन पद्धति एक दूसरे से बिल्कुल भिन्न है। स्पष्ट कीजिए ।
(14) Explain the concept of determinism in geography with suitable examples.
भूगोल में निश्चयवाद की संकल्पना को उचित उदाहरण सहित समझाइये।
Unit-II / इकाई -II
(15) Describe the nature, scope and approaches of human geography.
मानव भूगोल की प्रकृति, विषयक्षेत्र और उपागम का वर्णन कीजिए।
(16) Explain Griffth Taylor’s migration zone theory of race evolution.
ग्रिफिथ टेलर का प्रजातियों के विकास का प्रवास कटिबन्ध सिद्धान्त समझाइये।
(17) Critically explain demographic transition theory in detail.
जनांकिकीय संक्रमण सिद्धान्त की आलोचनात्मक व्याख्या कीजिए।
Unit-III / इकाई-III
(18) Describe the factors affecting the spatial distribution of population.
जनसंख्या के स्थानिक वितरण को प्रभावित करने वाले कारकों की व्याख्या कीजिये ।
(19) Describe the causes and consequences of migration.
प्रवासन के कारकों और प्रभावों का वर्णन कीजिए।
(20) Describe the factors responsible for the problems of overpopulation in India and suggest remedies to check population growth.
भारत में जनाधिक्य की समस्या के लिए उत्तरदायी कारकों का वर्णन कीजिये तथा जनसंख्या वृद्धि को रोकने के उपाय भी सुझाइये।