B.Sc./B.Com. (Part-I) (Semester-I)
Examination, 2024
(Held in 2025)
General Hindi
( सामान्य हिन्दी )
Duration of Examination: 3 Hours
Max. Marks: 70 MARKS
पूर्णांक: 70 अंक
परीक्षा की अवधि: 3 घण्टा
Instructions to the Candidates:
परीक्षार्थी के लिए निर्देश:-
नोट:- प्रश्न पत्र दो भागों में होगा। भाग-अ और भाग-ब
भाग-अ में 10 अनिवार्य प्रश्न होंगे। प्रत्येक प्रश्न का उत्तर 50 शब्दों तक सीमित होगा। प्रत्येक प्रश्न दो अं का होगा। (10×2= 20 अंक)
भाग-ब में 10 प्रश्न होंगे। छात्र को प्रत्येक इकाई से कम से कम एक प्रश्न का चयन करते हुए पाँच प्रश्नों का उत्तर देना होगा। प्रत्येक प्रश्न का उत्तर 400 शब्दों तक सीमित होगा। प्रत्येक प्रश्न 10 अंक का होगा। (10×5= 50 अंक)
भाग-अ
(1) गंगा की कोई दो विशेषताएँ बताइए ।
(2) श्रीकृष्ण ने ब्रज की रक्षा किस प्रकार की ?
(3) ‘समर शेष है’ कविता में कवि दिल्ली से क्या पूछ रहा है?
(4) ‘वीरों का कैसा हो बसंत’ कविता में कौन-कौन पूछ रहा है ?
(5) संज्ञा की परिभाषा बताते हुए इसके भेदों के नाम लिखिए ।
(6) क्रिया – विशेषण को परिभाषित कीजिए ।
(7) निम्नलिखित सामासिक शब्दों का विग्रह करके उनमें प्रयुक्त समास बताइएः-
(अ) देशभक्ति (ब) धर्माधर्म
(8) ‘खाक छानना’ मुहावरे का अर्थ स्पष्ट करते हुए वाक्य में प्रयोग कीजिए ।
(9) किन्हीं दो शब्दों की वर्तनी शुद्ध कीजिये:-
(क) त्यौहार (ख) अठाइस (ग) श्रीमति (घ) आर्शिवाद
(10) निम्नलिखित वाक्यों को शुद्ध कीजिए:-
(क) वाल्मीकी ने रामायण की रचना की।
(ख) कोलंबस ने अमेरिका का आविष्कार किया।
भाग-ब
इकाई – प्रथम
(11) ‘गंगावतरण’ कविता में आयी विभिन्न अन्तर्कथाओं का वर्णन कीजिए ।
(12) भारत वन्दना’ कविता में मातृभूमि की क्या-क्या विशेषताएँ बतायी गई हैं ?
(13) ‘समर शेष है’ कविता का भाव स्पष्ट कीजिए ।
(14) ‘वीरों का कैसा हो बसन्त’ कविता का भाव अपने शब्दों में लिखिए।
इकाई-द्वितीय
(15) सर्वनाम की परिभाषा बताते हुए इसके भेदों को उदाहरण सहित स्पष्ट कीजिए ।
(16) स्वर संधि के भेदों को उदाहरण सहित स्पष्ट कीजिए ।
(17) विशेषण की परिभाषा बताते हुए इसके भेदों को उदाहरण सहित समझाइये ।
इकाई – तृतीय
(18) “करत-करत अभ्यास के जड़मति होत सुजान” उपर्युक्त पंक्ति का पल्लवन अपने शब्दों में कीजिए ।
(19) निम्नलिखित शब्दों की वर्तनी शुद्ध कीजिए:-
(क) अधीशाषी (ख) चिक्कीर्षा
(ग) परिक्षित (घ) महात्म्य
(ड़) श्वसुर (च) अनुग्रहित
(छ) ढ़कन (ज) प्रियदर्शनी
(झ) लोकिक (ञ) हस्ताक्षेप
(20) निम्नलिखित वाक्यों को शुद्ध कीजिए:-
(क) मैं एक वर्ष को विदेश जा रहा हूँ।
(ख) लड़का शहर से अपने गाँव में चला गया।
(ग) अनेकों निरपराधी दंड भागी हुए।
(घ) आज रात में बरसात होगी।
(ड़) इस घटना की परीक्षा थानेदार कर रहा है।
(च) उसको पढ़ने की आदत नहीं है।
(छ) एक पानी का गिलास दीजिए।
(ज) गाँधी जी चरखा कातते थे।
(छ) नेता ने भरी सभा में भाषण किया ।
(झ) रोहित सचमुच में बीमार है।