प्राथमिक शिक्षा अधिगम स्तर मूल्यांकन (कक्षा 5 वीं ) 2025 परीक्षा का परिणाम शुक्रवार, दिनांक 30. 05.2025 को जारी होगा
अजमेर | प्राथमिक शिक्षा अधिगम स्तर मूल्यांकन (कक्षा 5 वीं), 2025 का परीक्षा परिणाम दिनांक 30. 05.2025 (शुक्रवार) को दोपहर 12.30 बजे शिक्षा संकुल जयपुर के पंचम ब्लॉक, चतुर्थ तल के सभागार में घोषित किया जायेगा। उक्त कार्यक्रम में श्रीमान मदन दिलावर माननीय मंत्री महोदय (विद्यालयी शिक्षा, संस्कृत शिक्षा एवं पंचायती राज विभाग) राजस्थान सरकार वर्चुअली / वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से जुड़कर परिणाम घोषित करेंगे। इस परीक्षा परिणाम जारी करने के कार्यक्रम में श्रीमान कृष्ण कुणाल (शासन सचिव, स्कूल शिक्षा एवं भाषा एवं पुस्तकालय विभाग एवं पंचायती राज (प्रारम्भिक शिक्षा) विभाग, राजस्थान, जयपुर), श्रीमान सीताराम जाट (निदेशक महोदय, प्रारंभिक शिक्षा, राजस्थान, बीकानेर ) एवं शिक्षा विभाग के अन्य विशिष्ट अधिकारीगण उपस्थित रहेंगे ।
उल्लेखनीय है कि कक्षा-5 परीक्षा 2025 का आयोजन दिनांक 07.04.2025 से 17.04. 2025 तक राज्य के समस्त जिलों में किया गया था। इस परीक्षा में कुल 13 लाख 30 हजार 190 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। जिनका परीक्षा परिणाम विभागीय पोर्टल शाला दर्पण एवं पी. एस.पी. पर कम्प्यूटर जनरेटेड ग्रेडशीट के माध्यम से ऑनलाईन प्रदर्शित किया जावेगा । इसका रिजल्ट जारी होते ही आपको लिंक उपलब्ध करवा दिया जाएगा।
अब तक जारी हुवे रिजल्ट
राजस्थान बोर्ड के अभी तक निम्न रिजल्ट जारी कर दिए गए है और इन सभी के रिजल्ट लिंक आगे Post में बताए गए है –
(1) Senior Secondary(Science) – 2025
(Announced on 22th May 2025 at 05:00 PM)
(2) Senior Secondary(Commerce) – 2025 Result
(Announced on 22th May 2025 at 05.00 PM)
(3) Senior Secondary(Arts) – 2025 Result
(Announced on 22 May 2025 at 05:00 PM)
(4) Varishtha Upadhayay – 2025 Result
(Announced on 22 May 2025 at 05:00 PM)
(5) Secondary & Vocational – 2025 Result
(Announced on 28th May 2025 at 04:00 PM)
(6) Praveshika & Vocational – 2025 Result
(Announced on 28th May 2025 at 04:00 PM)
(7) 8th Board result
इस प्रकार डाउनलोड करे 5 वीं का रिजल्ट
आगे दिए आगे स्टेप को फॉलो करे और आसानी से अपना रिजल्ट डाउनलोड कर लेवे वेबसाइट का लिंक आगे पोस्ट में बताया गया है
Step – 1 : सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajshaladarpan.nic.in पर जाएं।
Step – 2 : होमपेज पर मेनू के अंदर “5th & 8th Exam” लिंक पर क्लिक करें।
Step – 3 : अपना रोल नंबर, जन्म तिथि, और यदि आवश्यक हो तो जिला चुनें। कैप्चा कोड (यदि लागू हो) भरें।
Step – 4 : Submit” बटन पर क्लिक करें, और आपका रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
Step – 5 : रिजल्ट को ध्यान से जांचें और डाउनलोड करें। भविष्य के लिए इसका प्रिंटआउट लेना न भूलें।
TIME TABLE LINK
CLASS | RESULT LINK |
RBSE 12TH SCIENCE | LINK 1ST |
RBSE 12TH ARTS | LINK 1ST |
RBSE 12TH COMMERCE | LINK 1ST |
RBSE 10TH | LINK 1ST |
8 वीं | LINK 1ST |
5 वीं | LINK 1ST |
LINK 2ND | |