MDSU_NEWS

सरकारी कॉलेजों में UG और PG प्रवेश नवीनीकरण शुरू 

 

MDSU_NEWS : प्रदेश के सभी सरकारी कॉलेजों में प्रवेश नवीनीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके तहत कॉलेज में अध्ययनरत नियमित विद्यार्थियो को अगले सत्र की फीस जमा करवाकर अगले सत्र में अपना प्रवेश सुनिश्चित करना है ।

प्रवेश नवीनीकरण के लिए आवेदन प्रक्रिया दिनांक 20 जून से शुरू हो गई है तथा आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 अगस्त 2023 है ।

 

इन कक्षाओं के लिए है ये प्रक्रिया 

(1) जो भी विद्यार्थी सत्र 2022-23 में UG(BA,BSC,BCOM…) 1ST YEAR में नियमित विद्यार्थी के रूप सरकारी कॉलेज में अध्ययनरत है उन्हे इस सत्र 2023-24 में UG (BA,BSC,BCOM….) 2ND YEAR की फीस जमा करवानी है।

(2) जो भी विद्यार्थी सत्र 2022-23 में UG(BA,BSC,BCOM…) 2ND YEAR में नियमित विद्यार्थी के रूप सरकारी कॉलेज में अध्ययनरत है उन्हे इस सत्र 2023-24 में UG (BA,BSC,BCOM….) 3RD YEAR की फीस जमा करवानी है।

(3) जो भी विद्यार्थी सत्र 2022-23 में PG(MA,MSC,MCOM…) PREVIOUS में नियमित विद्यार्थी के रूप सरकारी कॉलेज में अध्ययनरत है उन्हे इस सत्र 2023-24 में PG (MA,MSC,MCOM….) FINAL की फीस जमा करवानी है।

 

इस प्रकार होगी प्रवेश प्रक्रिया 

विद्यार्थी को अगली कक्षा में ADMISSION के लिए EMITRA पर जाकर प्रवेश फीस जमा करवानी है । फीस जमा करवाने के लिए केवल APPLICATION ID, जनाधार की आवश्यकता होगी ।

 

APPLICATION ID कहां से प्राप्त करे 

• COLLEGE द्वारा दिए गए IDENTITY CARD पर APPLICATION ID लिखी गई है ।

• 1st YEAR में आपके द्वारा भरे गए ADMISSION FORM पर भी APPLICATION ID हैं।

• आपके मोबाईल पर भी फीस जमा करवाने के के संबंध में कॉलेज से मैसेज भेजा आया है । जिसमे भी एप्लीकेशन ID है।

• कहीं से भी यदि APPLICATION ID नहीं मिल रही है तो आप कॉलेज में जाकर अपनी APPLICATION ID प्राप्त कर सकतें है।

error: Content is protected !!
Scroll to Top