सहायक अभियंता यांत्रिक भर्ती 2023 का नोटिफिकेशन
12 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी
MDSU_NEWS: सहायक अभियंता यांत्रिक(भू जल विभाग ) 2023 के लिए विस्तृत NOTIFICATION जारी कर दिया गया है। इस भर्ती परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया दिनांक 23 अगस्त से 22 सितम्बर तत तक चलेगी। ऑनलाइन आवेदन में संशोधन की प्रक्रिया आवेदन की अंतिम तिथि के बाद से लेकर 10 दिन चलेगी।
आवेदन के लिए योग्यता
● B.E. (MECH. ) या DEGREE/DIPLOMA IN MECHANICAL ENGINEERING
आवेदन शुल्क
(1) GENERAL, क्रिमीलेयर श्रेणी के पिछङा वर्ग/ अति पिछड़ा वर्ग हेतु : 600 ₹
(2) नाॅन क्रिमीलेयर श्रेणी के पिछङा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग, SC,ST, EWS , TSP , सहरिया हेतु : 400 ₹
(यह शुल्क केवल एक बार ही जमा करवाना होता है जब ONE TIME REGISTRATION करते है तब , यदि आपने इससे पहले किसी भर्ती के लिए OTR करके फीस जमा करवा दी है तो फिर आवेदन शुल्क नहीं लगेगा ।)
आयु सीमा
● 1 जनवरी 2024 को न्यूनतम आयु 20 वर्ष होनी चाहिए।
● 1 जनवरी 2024 को अधिकतम आयु 40 वर्ष से कम होनी चाहिए।
(अधिकतम आयु सीमा में छूट राज्य सरकार के प्रावधानों के अनुसार अलग से देय होगी। )
अन्य सभी जानकारी आप विस्तृत NOTIFICATION से देख सकते हो। जिसका LINK नीचे दिया गया है ।
भर्ती | सहायक अभियंता यांत्रिक भर्ती |
कुल पद | 12 पद |
FORM START | 23 अगस्त 2023 |
LAST DATE | 22 सितम्बर 2023 |
NOTIFICATION | DOWNLOAD |