09 जून 2024 : सरकारी कॉलेज में UG (BA,BSC,BCOM)2nd, 3rd year तथा PG (MA,MSC,MCOM) FINAL YEAR के प्रवेश शुरू
Govt कॉलेज में प्रवेश नवीनीकरण के
लिए नोटिफिकेशन जारी
(UG 2nd year ,3rd Year तथा PG FINAL YEAR में प्रवेश हेतु नोटिफिकेशन जारी)
MDSU_NEWS: कॉलेज आयुक्तालय में प्रदेश के सभी राजकीय महाविद्यालयों में प्रवेश नवीनीकरण प्रक्रिया के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है ।
प्रवेश नवीनीकरण की प्रक्रिया दिनांक 20 जून से शुरू हो जायेगी तथा इसकी अंतिम तिथि 19 जुलाई तक रहेगी ।
कॉलेज के सभी नियमित विद्यार्थी निर्धारित अवधि में प्रवेश नवीनीकरण अवश्य करवा ले ।
इन विद्यार्थियों के लिए है यह सूचना
इन नियमित विद्यार्थियों को अगली कक्षा की फीस जमा करवा कर प्रवेश सुनिश्चित करना है ।
(1) UG (BA,BSC,BCOM) SEMESTER 1ST के स्टूडेंट्स को SEMESTER 3RD (यानि 2nd Year ) की फीस जमा करवानी है।
(2) UG (BA,BSC,BCOM) 2ND YEAR के स्टूडेंट्स को UG 3RD YEAR की फीस जमा करवानी है ।
(3) PG (MA,MSC,MCOM) PREVIOUS के विद्यार्थियों को PG FINAL YEAR की फीस जमा करवानी है।
फीस जमा करवाने के बाद आपका अगली कक्षा में एडमिशन हो जायेगा।
ऐसे होगी प्रवेश प्रक्रिया
(1) सबसे पहले कॉलेज के द्वारा आपका डाटा ऑनलाइन कॉलेज आयुक्तालय की वेबसाइट पर अपलोड किया जायेगा। इसमें आपको कुछ नही करना है ,यह प्रक्रिया कॉलेज ही करेगा।
(2) कॉलेज के द्वारा आपका डाटा ऑनलाइन करने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर फीस जमा करवाने से संबंधित मैसेज आ जायेगा।
(जो नंबर आपने 1st ईयर में एडमिशन के टाइम फॉर्म में भरा था , उस पर मैसेज आ जायेगा )
(3) मैसेज आने के बाद ही आपको Emitra पर जाकर निर्धारित फीस जमा करवानी है ।
(4) फीस जमा करवाने के बाद फीस की रसीद अपने पास सुरक्षित रखनी है।
प्रवेश नवीनीकरण के लिए आवश्यक दस्तावेज
- अगली कक्षा में प्रवेश हेतु यानी emitra पर फीस जमा करवाने के लिए आपको केवल APPLICATION NUMBER की आवश्यकता होगी ,जिसे आप इस प्रकार देख सकते है
- (1) APPLICATION NUMBER आपको मैसेज के द्वारा प्राप्त हो जायेगा।
(2) यदि आपको मैसेज के द्वारा एप्लीकेशन नंबर प्राप्त नही हो पाते है तो आप 1ST YEAR के एडमिशन फॉर्म पर यह नंबर देख सकते हो ।
(3) यदि एडमिशन फॉर्म की कॉपी भी आपके पास नही है तो आप अपने कॉलेज के IDENTITY CARD पर यह नंबर देख सकते हो।
(4) IDENTITY CARD भी नही है तो फिर कॉलेज में जाकर पता कर लेवे।
फॉर्म | नवीनीकरण फॉर्म |
Course | UG (2ND, 3RD YEAR), PG FINAL YEAR |
START DATE | 20 जून 2024 |
LAST DATE | 19 जुलाई 2024 |
NOTIFICATION | CLICK HERE |
PTET परीक्षा हुई संपन्न, यहां से देखे पेपर
PTET 2024 : EXAM PAPER
MDSU NEWS : राजस्थान PTET की परीक्षा का आयोजन आज 09 जून 2024 को दोपहर 11:00 से 2:00 बजे तक आयोजित करवाया गया। यह परीक्षा वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित करवाई गई । PTET 2024 में कुल 200 प्रश्न पूछे गए ।जिनमें से मानसिक क्षमता के 50 प्रश्न, टीचिंग एप्टीट्यूड के 50 प्रश्न, GK के 50 प्रश्न और LANGUAGE के 50 प्रश्न पूछे गए । PTET EXAM में प्रत्येक प्रश्न का पूर्णांक 3 नंबर था , तथा कुल पूर्णाक 600 अंक ।
PTET परीक्षा का आयोजन B.ED. कॉलेज में प्रवेश हेतु किया जाता है । PTET परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर काउंसलिंग द्वारा स्टूडेंट्स को कॉलेज एलॉटमेंट होगी ।
PTET 2024 PAPER
EXAM |
PTET 2024 |
PAPER LINK |
CLICK HERE |
PTET परीक्षा हुई संपन्न, यहां से देखे पेपर Read More »
08 जून 2024 : MDSU AJMER के RE EVALUATION FORM भरने के संबंध में
MDSU AJMER : REVALUATION FORM के संबंध में New अपडेट
MDSU AJMER : महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय अजमेर ने REVALUATION FORM EXAM 2024 के लिए नया NOTIFICATION जारी किया है , इसके अनुसार REVALUATION FORM के साथ अब विद्यार्थियों को ORIGINAL (मूल) मार्कशीट जमा नही करवानी ।
ओरिजनल मार्कशीट के स्थान पर विद्यार्थी इंटरनेट से निकाली गई MARKSHEET की कॉपी self attested करके भेज देवे।
यह नोटिफिकेशन एग्जाम 2024 के सभी कक्षाओं के REVALUATION FORM के लिए है।
REVALUATION FORM की संपूर्ण प्रक्रिया
STEP 1 : RESULT जारी होने के बाद यदि आपको लगता है कि किसी पेपर में मार्क्स कम आए है तो आप यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर REVALUATION का ऑनलाइन फॉर्म भरे ।
STEP 2 : आप अधिकतम 2 पेपर के लिए REVALUATION FORM भर सकते हो तथा 1 पेपर की REVALUATION FEES 300 ₹ हैं।
STEP 3 : REVALUATION FORM में अपना एड्रेस और मोबाइल नंबर ध्यान से एक दम सही भरे।
STEP 4 : FORM भरकर फीस का चालान कटवाने के बाद अब इस फॉर्म की हार्ड कॉपी (FORM +FEES RECEIPT) को Net MARKSHEET के साथ विश्वविद्यालय में आकर जमा करवा दे या फिर speed post से भेज देवे ।
STEP 5 : SPEED POST ADDRESS:
कुलसचिव
महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय , अजमेर
राजस्थान
Pin CODE : 305009
REVALUATION FORM की अंतिम तिथि
• महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय की EXAM 2024 की परीक्षाओं के रिवॉल्यूशन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि रिजल्ट की डेट से 15 दिन के भीतर होती है।
• REVALUATION FORM को यूनिवर्सिटी में जमा करवाने या POST करना : REVAULTION FORM रिजल्ट जारी होने की तिथि से 22 दिन के भीतर यूनिवर्सिटी पहुंच जाना चाइए।
UNIVERSITY NAME | MDSU AJMER |
FORM | REVALUATION FORM |
LAST DATE |
RESULT की DATE से 15 दिन |
WEBSITE | CLICK HERE |
08 जून 2024 : MDSU AJMER के RE EVALUATION FORM भरने के संबंध में Read More »
07 जून 2024 : College में B.A. ,B.SC. ,B.COM. 1st YEAR में प्रवेश शुरू (सत्र 2024-25)
सरकारी कॉलेज में 1St Year में प्रवेश शुरू
MDSU__NEWS : प्रदेश के सभी सरकारी कॉलेज में BA,BSC,BCOM आदि UG COURSES के लिए 1ST SEMESTER में प्रवेश प्रक्रिया के लिए NOTIFICATION जारी कर दिया हैं। कॉलेज में प्रवेश के लिए यह आवेदन प्रक्रिया 10 जून से शुरू होगी। इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 जून 2024 है ।
इन कोर्स के लिए आवेदन जारी
प्रदेश के सभी सरकारी कॉलेजों में स्नातक यानी BA,BSC,BCOM…UG COURSE आदि 1ST YEAR पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु आवेदन शुरू
सम्पूर्ण प्रवेश प्रक्रिया
• (1) सबसे पहले आपको कॉलेज आयुक्तालय की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन फार्म भरना होगा , और फॉर्म को अपने पास सुरक्षित रखना है ।
• (2) फॉर्म भरने की अंतिम तिथि के बाद आपके कॉलेज के द्वारा मेरिट लिस्ट और वेटिंग लिस्ट जारी की जायेगी
• (3) मेरिट लिस्ट और वेटिंग लिस्ट में शामिल स्टूडेंट्स को कॉलेज में जाकर आवश्यक सभी DOCUMENTS जमा करवाने होंगे।
• (4) Documents जमा करवाने के बाद आपको ऑनलाइन ADMISSION फीस जमा करवानी होगी
• (5) इसके बाद कॉलेज के द्वारा एडमिशन लिस्ट जारी कर दी जाएगी ।
12 th में आवश्यक प्रतिशत
• स्नातक पास कोर्स(BA,BSC,BCOM) में प्रवेश हेतु 12 th में न्यूनतम इतने % अंक होने जरूरी है –
(1) कला संकाय (B.A.) में प्रवेश हेतु 12 th में न्यूनतम 45 % होने आवश्यक है ।
(2) वाणिज्य संकाय (BCOM) में प्रवेश हेतु 12 th में न्यूनतम 45 % होने आवश्यक है ।
(3) विज्ञान संकाय (BSC) में प्रवेश हेतु 12 th में न्यूनतम 48 % होने आवश्यक है ।
• स्नातक ऑनर्स कोर्स (BA HONS.,BSC HONS.,BCOM HONS.) में प्रवेश हेतु 12 th में न्यूनतम इतने % अंक होने जरूरी है –
(1) कला संकाय (B.A. HONS.) में प्रवेश हेतु 12 th में न्यूनतम 48 % होने आवश्यक है ।
(2) वाणिज्य संकाय (BCOM HONS.) में प्रवेश हेतु 12 th में न्यूनतम 48 % होने आवश्यक है ।
(3) विज्ञान संकाय (BSC HONS.) में प्रवेश हेतु 12 th में न्यूनतम 50 % होने आवश्यक है ।
Merit और Waiting LIST में शामिल STUDENTS के लिए कॉलेज में आवश्यक DOCUMENTS
Merit और Waiting LIST में शामिल STUDENTS के लिए कॉलेज में निम्न DOCUMENTS जमा करवाने होंगे –
• एडमिशन फॉर्म
• बधाई पत्र (यह ऑनलाइन ही निकलेगा , लिस्ट में नाम आने के बाद )
• 10th MARKSHEET
• 12TH MARKSHEET
• TC (ट्रांसफर सर्टिफिकेट)
• CC (चरित्र प्रमाण पत्र)
• मूल निवास प्रमाण पत्र
• जाति प्रमाण पत्र
• जनाधार • आधार • फोटो
• अन्य जो भी आप पर लागू हो , यानि आपने जो ADMISSION FORM में भरे है ( जैसे -EWS,NCC CERTIFICATE, SPORTS )
ADMISSION 2024 -25
ADMISSION | COLLEGE ADMISSION |
कक्षा | स्नातक प्रथम वर्ष (BA,BSC,BCOM) |
फॉर्म START DATE | 10 जून 2024 |
LAST DATE | 19 जून 2024 |
MERIT LIST | 24 जून 2024 |
DOCUMENT जमा करवाना LAST DATE |
27 जून 2024 |
ONLINE FEES LAST DATE |
27 जून 2024 |
ADMISSION LIST |
28 जून 2024 |
NOTIFICATION | DOWNLOAD |
07 जून 2024 : College में B.A. ,B.SC. ,B.COM. 1st YEAR में प्रवेश शुरू (सत्र 2024-25) Read More »
06 जून 2024 : IBPS RRB XIII Recruitment 2024 के लिए NOTIFICATION जारी
IBPS RRB CRP-XIII (Officer Scale-I, II, III & Office Assist कुल 9000+ पदों का विस्तृत विज्ञापन जारी एवं आनलाइन आवेदन शुरू
MDSU_NEWS: इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन सीआरपी आरआरबी XIII के अंतर्गत ऑफिस असिस्टेंट और ऑफिसर स्केल ।, ।।, ।।। का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया दिनांक 7 जून से 27 जून तक चलेगी।
आवेदन के लिए योग्यता
(1) Office Assistants (Multipurpose) के लिए :Bachelor’s degree in any discipline from a recognized University or its equivalent (a) Proficiency in local language as prescribed by the participating RRB/s* (b) Desirable: Working knowledge of Computer.
(2) Officer Scale- I (Assistant Manager) : Bachelor’s degree in any discipline from a recognized University or its equivalent Preference will be given to the candidates having degree in Agriculture, Horticulture, Forestry, Animal Husbandry, Veterinary Science, Agricultural Engineering, Pisciculture, Agricultural Marketing and Cooperation, Information Technology, Management, Law, Economics or Accountancy; Proficiency in local language as prescribed by the participating RRB/s* Desirable: working knowledge of Computer.
(3) Officer Scale- II (Manager) के लिए : Bachelor’s degree in any discipline from a recognized University or its equivalent with a minimum of 50% marks in aggregate. Preference will be given to the candidates having degree in Banking, Finance, Marketing, Agriculture, Horticulture, Forestry, Animal Husbandry, Veterinary Science, Agricultural Engineering, Pisciculture, Agricultural Marketing and Cooperation, Information Technology, Management, Law, Economics and Accountancy.
(4) Officer Scale- III (Senior Manager) के लिए: Information Technology Officer -Bachelor’s degree from a recognised University in Electronics / Communication / Computer Science / Information Technology or its equivalent with a minimum of 50% marks in aggregate. Desirable: Certificate in ASP, PHP, C++, Java, VB, VC, OCP etc.
Chartered Accountant – Certified Associate (CA) from Institute of Chartered Accountants of India
Law Officer – Degree from a recognised University in Law or its equivalent with a minimum of 50% marks in aggregate.
आवेदन शुल्क
(1) Officer (Scale I, II & III)
• Rs.175/- (Inclusive of GST) for SC/ST/PwBD candidates.
• Rs.850/- (Inclusive of GST) for all others
(2) Office Assistants (Multipurpose)
• Rs.175/- (Inclusive of GST) for SC/ST/PwBD/ ESM /DESM candidates.
• Rs.850/- (Inclusive of GST) for all others
AGE LIMIT
(1) Office Assistants (Multipurpose) के लिए 18 वर्ष और 28 वर्ष के बीच में
(2) Officer Scale- I (Assistant Manager) के लिए 18 वर्ष और 30 वर्ष के बीच में
(3) Officer Scale- II (Manager) के लिए 21 वर्ष और 32 वर्ष के बीच में
(4) Officer Scale- III (Senior Manager) के लिए 21 वर्ष और 40 वर्ष के बीच में
इसके अलावा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस सहित सभी आरक्षित वर्गों को नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
भर्ती के लिए प्रक्रिया
(1) Officers Scale I and Office Assistants (Multi-purpose) के लिए 2 एग्जाम Preliminary and Main Examinations.
(2) Officers Scale II (Generalist and Specialists) and Scale III के लिए 1 EXAM
NOTE : Office Assistants (Multi-purpose) को छोड़कर बाकी सभी पदों के लिए INTERVIEW भी होंगे।
अन्य सभी जानकारी आप विस्तृत NOTIFICATION से देख सकते हो। जिसका LINK नीचे दिया गया है।
भर्ती |
IBPS : CRP RRB XIII |
कुल पद | 9000+ |
FORM START | 7 जून 2024 |
LAST DATE | 27 जून 2024 |
NOTIFICATION |
DOWNLOAD |
…
06 जून 2024 : IBPS RRB XIII Recruitment 2024 के लिए NOTIFICATION जारीRead More »
06 जून 2024 : IBPS RRB XIII Recruitment 2024 के लिए NOTIFICATION जारी Read More »
06 जून 2024 : MDSU AJMER ने जारी लिए B.ed. के TIME TABLE (EXAM 2024)
I
MDSU AJMER :
B.ED. के TIME TABLE जारी
MDSU_NEWS : महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय अजमेर ने B.ED. PART 1ST और B.ED. PART 2ND के TIME TABLE जारी कर दिए है ।
B.ED. PART 1st की परिक्षाएं 26 जून से शुरू होकर 8 अगस्त तक चलेगी तथा B.ED. PART 2ND की परिक्षाएं 27 जून से शुरू होकर 10 अगस्त तक चलेगी।
इनके टाइम टेबल यूनिवर्सिटी ने वेबसाइट पर अपलोड कर दिए है । नीचे दिए गए लिंक से आप TIME TABLE को DOWNLOAD कर सकते है।
अन्य सभी जानकारी आप TIME TABLE से देख सकते हो। जिसका LINK नीचे दिया गया है ।
UNIVERSITY | MDSU AJMER |
CATOGARY | TIME TABLE |
COURSE |
B.ed. PART 1ST ,2ND |
B.Ed. 1st TIME TABLE |
CLICK HERE |
B.Ed. 2nd TIME TABLE | CLICK HERE |
06 जून 2024 : MDSU AJMER ने जारी लिए B.ed. के TIME TABLE (EXAM 2024) Read More »
03 जून 2024 : MDSU ने जारी किए M.A. के रिजल्ट
MDSU ने जारी किए M.A. PREVIOUS और FINAL के विभिन्न रिजल्ट
MDSU AJMER : महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय अजमेर ने M.A PREVIOUS और M.A. FINAL के विभिन्न परिक्षाओं के रिजल्ट जारी कर दिए है । Result को यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है । इससे पहले MCOM PREVIOUS,FINAL के सभी तथा M.A. PREVIOUS और FINAL के कुछ सब्जेक्ट के परिणाम यूनिवर्सिटी ने जारी किए थे।
आज यह परिणाम हुवे जारी
• M.A. HISTORY (PREVIOUS AND FINAL )
• M.A. SOCIOLOGY (PREVIOUS AND FINAL )
• M.A. ENGLISH (PREVIOUS AND FINAL )
• M.A. HINDI (PREVIOUS AND FINAL )
• M.A. URDU (PREVIOUS AND FINAL )
• M.A. PUBLIC ADMIN. (PREVIOUS AND FINAL )
• M.A. GEOGRAPHY (PREVIOUS AND FINAL )
• M.SC. GEOGRAPHY (PREVIOUS AND FINAL )
• M.A. SANSKRIT (PREVIOUS AND FINAL )
• M.A. POLITICAL SCIENCE (PREVIOUS AND FINAL )
REVALUATION FORM LAST DATE
इन सभी कक्षाओं के लिए REVALUATION FORM भरने की अंतिम तिथि 17 जून 2024 है।
इस प्रकार देखे अपना RESULT
STEP 1 : विश्वविद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट ओपन करे ।
STEP 2 : STUDENT PANEL पर क्लिक करे ।
STEP 3 : MAIN RESULT 2024 पर क्लिक करे।
STEP 4 : यहां पर EXAM YEAR = 2024 SELECT करे , PG SELECT करे और LAST कॉलम में अपनी कक्षा को सेलेक्ट करके PROCEED FOR RESULT पर क्लिक करे ।
STEP 5 : यहां पर अपनी डिटेल को भरकर Proceed पर क्लिक करे।
UNIVERSITY NAME | MDSU AJMER |
CLASS | M.A. PREV.- FINAL |
RESULT DATE | 3 JUNE 2024 |
WEBSITE | CLICK HERE |
03 जून 2024 : MDSU ने जारी किए M.A. के रिजल्ट Read More »
01 जून 2024 : उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना
उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के लिए आवेदन की तिथि बढ़ाई गई
MDSU AJMER : छात्रवृत्ति योजना का लाभ लेने वाले छात्र-छात्राओं के लिए अच्छी खबर है। राज्य सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के तहत संचालित होने वाली उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना में सत्र 2023- 24 के स्टूडेंट्स के लिए आवेदन की तिथि विभाग ने बढ़ा दी है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित राजस्थान उत्तर मैट्रिक योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 30 जून 2024 तक बढ़ा दी गई है। इससे पहले इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मई 2024 थी।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा इसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया है ।
उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना की पात्रता
राजस्थान राज्य के मूल निवासियों के लिए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा निम्नलिखित उत्तर मैट्रिक छात्रवृति योजनाएँ संचालित की जा रही हैं जिससे मैट्रिकोत्तर कक्षाओं में अध्ययनरत विद्यार्थियों को वित्तीय सहायता प्राप्त हो सके।
(1) अनुसूचित जाति उत्तर मैट्रिक छात्रवृति योजना
(2) अनुसूचित जनजाति उत्तर मैट्रिक छात्रवृति योजना
(3) विशेष समूह उत्तर मैट्रिक छात्रवृति योजना : पूर्व में विशेष पिछड़ा वर्ग
(4) अन्य पिछडा वर्ग उत्तर मैट्रिक छात्रवृति योजन
(5) आर्थिक पिछडा वर्ग उत्तर मैट्रिक छात्रवृति योजना
(6) विमुक्त, घुमन्तु एवं अर्द्वघुमन्तु जाति उत्तर मैट्रिक छात्रवृति योजना
(7) मुख्यमंत्री सर्वजन उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना
(1) अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) उत्तर मैट्रिक छात्रवृति योजना
• छात्र-छात्रा के माता-पिता/सरंक्षक की वार्षिक आय रूपये 2.50 लाख तक हो।
• छात्र-छात्रा राजकीय/मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान में मान्यता प्राप्त पाठ्यक्रम अन्तर्गत नियमित अध्ययनरत हो।
• छात्र-छात्रा अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति का हो।
• छात्र-छात्रा राजस्थान का मूल निवासी हो।
(2) डाॅ. अम्बेडकर आर्थिक पिछड़ा वर्ग उत्तर मैट्रिक छात्रवृति योजना
• छात्र-छात्रा के माता-पिता/सरंक्षक की वार्षिक आय रूपये 2.50 लाख तक हो।
• छात्र-छात्रा राजकीय शिक्षण संस्थान में मान्यता प्राप्त पाठ्यक्रम अन्तर्गत नियमित अध्ययनरत हो।
• छात्र-छात्रा आर्थिक पिछड़ा वर्ग (अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछडा वर्ग तथा विशेष पिछडा वर्ग के अतिरिक्त) सामान्य श्रेणी का हो।
• छात्र-छात्रा राजस्थान का मूल निवासी हों।
(3) विमुक्त, घुमन्तु तथा अर्द्ध.घुमन्तु (DNTs) उत्तर मैट्रिक छात्रवृति योजना
• छात्र-छात्रा के माता-पिता/सरंक्षक की वार्षिक आय रूपये 2.50 लाख से कम हो।
• छात्र-छात्रा राजकीय/मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान में मान्यता प्राप्त पाठ्यक्रम अन्तर्गत नियमित अध्ययनरत हो।
• छात्र-छात्रा उक्त वर्ग (अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछडा वर्ग में शामिल जातियों को छोड़कर) का हो।
• छात्र-छात्रा राजस्थान का मूल निवासी हों।
(4) अन्य पिछडा वर्ग (OBC) उत्तर मैट्रिक छात्रवृति योजना
• छात्र-छात्रा के माता-पिता/सरंक्षक की वार्षिक आय रूपये 2.50 लाख तक हो।
• छात्र-छात्रा राजकीय/मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान में मान्यता प्राप्त पाठ्यक्रम अन्तर्गत नियमित अध्ययनरत हो।
• छात्र-छात्रा अन्य पिछड़ा वर्ग का हो।
छात्र-छात्रा राजस्थान का मूल निवासी हों।
• छात्र-छात्रा विभाग द्वारा निर्धारित अन्य पिछड़ा वर्ग की 17 श्रेणियों से संबंधित हो:-
अन्य पिछड़ा वर्ग उत्तर मैट्रिक छात्रवृति योजना में विभाग द्वारा 01 से 17 तक निर्धारित श्रेणियां:-
>बी.पी.एल. कार्ड धारक की पुत्री
>बी.पी.एल. कार्ड धारक का पुत्र
>अन्त्योदय कार्ड धारक की पुत्री
>अन्त्योदय कार्ड धारक का पुत्र
>स्टेट बी.पी.एल. कार्ड धारक की पुत्री
>स्टेट बी.पी.एल. कार्ड धारक का पुत्र
>अनाथ बालिका
>अनाथ बालक
>विधवा स्वयं
>विधवा की पुत्री
>विधवा का पुत्र
>तलाकशुदा महिला स्वयं
>तलाकशुदा महिला की पुत्री
>तलाकशुदा महिला का पुत्र
>विशेष योग्यजन स्वयं
>विशेष योग्यजन की पुत्री
>विशेष योग्यजन का पुत्र
उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के लाभ
- राजस्थान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने हेतु राजस्थान उत्तर मैट्रिक स्कॉलरशिप योजना की शुरुआत की गई है।
- इस योजना के माध्यम से राज्य की राजकीय/निजी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों (COLLEGE ) एवं राज्य के बाहर संचालित राष्ट्रीय स्तर की राजकीय शिक्षण संस्थानों के पाठ्यक्रमों में अध्यनरत विद्यार्थियों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए छात्रवृत्ति का लाभ दिया जाता है।
- राजस्थान उत्तर मैट्रिक स्कॉलरशिप योजना के तहत लाभार्थी को पूरी प्रवेश फीस की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।
- विद्यार्थियों को प्रदान की जाने वाली छात्रवृत्ति राशि सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से भेजी जाती है।
- सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की आधिकारिक वेबसाइट या एसएसओ पोर्टल के माध्यम से छात्र छात्राएं ऑनलाइन आवेदन कर लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
- यह योजना विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करती है।
- इस योजना का लाभ प्राप्त कर विद्यार्थी अपने भविष्य को जरूर बनाने के लिए उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं।
उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज
• जनाधार
• आधार कार्ड
• मूल निवास प्रमाण पत्र
• जाति प्रमाण पत्र
• आय घोषणा पत्र • स्वयं का बैंक खाता
• फीस की रसीद (ADMISSION की)
• अन्तिम उत्तीर्ण परीक्षा की अंक तालिका • 10TH और 12TH मार्कशीट
SCHOLARSHIP |
उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना |
सत्र | 2023-24 |
LAST DATE |
30 जून 2024 |
विभाग | सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग |
01 जून 2024 : उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना Read More »
MDSU AJMER का BA, BSC,BCOM का सेमेस्टर प्रणाली अनुसार SYLLABUS जारी
MDSU AJMER : UNIVERSITY ने जारी किया सत्र 2023-24 के लिए SYLLABUS
MDSU_NEWS : महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय अजमेर ने UG कक्षाओं के लिए सेमेस्टर के अनुसार Syllabus जारी कर दिया है । ज्ञात हो कि इस बार प्रदेश की सभी युनिवर्सिटी में नई शिक्षा नीति के अनुसार सेमेस्टर सिस्टम लागू करना था , इसी क्रम में MDSU अजमेर ने भी BA,BSC,BCOM आदि UG कक्षाओं का सेमेस्टर 1ST और 2ND का SYLLABUS जारी कर दिया हैं ।
B.Sc. का SYLLABUS
● B.SC. PART 1ST का एग्जाम अब 2 सेमेस्टर में होगा यानी साल में 2 एग्जाम होंगे। इसका SYLLABUS इस प्रकार रहेगा।
SUBJECT | DOWNLOAD HERE |
MATHEMATICS | CLICK HERE |
BOTANY | CLICK HERE |
PHYSICS | CLICK HERE |
GEOLOGY | CLICK HERE |
ZOOLOGY | CLICK HERE |
CHEMISTRY | CLICK HERE |
HOME SCIENCE | CLICK HERE |
RAJASTHANI | CLICK HERE |
B.SC. BIOTECHNOLOGY | CLICK HERE |
B.SC. IT | CLICK HERE |
B.SC. COMPUTER SCIENCE | CLICK HERE |
B.Sc. Food Science and Nutrition | CLICK HERE |
B.SC. NATUROPATHY AND YOGIC SCIENCE | CLICK HERE |
GENERAL HINDI | CLICK HERE |
GENERAL ENGLISH | CLICK HERE |
…
MDSU AJMER का BA, BSC,BCOM का सेमेस्टर प्रणाली अनुसार SYLLABUS जारीRead More »
MDSU AJMER का BA, BSC,BCOM का सेमेस्टर प्रणाली अनुसार SYLLABUS जारी Read More »
8 सितंबर : MDSU के SUPPLEMENTARY FORM की अंतिम तिथि बढाई
MDSU AJMER : SUPPLEMENTARY EXAM के लिए फाॅर्म की अंतिम तिथि बढाई
(University ने जारी किया NOTIFICATION)
MDSU_NEWS : महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय अजमेर ने पूरक परीक्षाओं के ऑनलाइन आवेदन के लिए तिथि बढ़ाने के संबंध में NOTIFICATION जारी कर दिया है । स्नातक अंतिम वर्ष के वे विद्यार्थी जिनके कोई पेपर पास नही है अर्थात उनके पेपर में सप्लीमेंट्री है तो वे विद्यार्थी निर्धारित समय अवधि में आवेदन कर देवे।
इसके FORM दिनांक 28 अगस्त से शुरू कर दिये गए थे।
आवेदन का विस्तृत कार्यक्रम
● आवेदन शुरू होने की तिथि: 28 अगस्त 2023
● आवेदन की अंतिम तिथि (बिना विलम्ब शुल्क) : 4 सितम्बर 2023
● आवेदन की तिथि (60 ₹ विलम्ब शुल्क) : 5 सितम्बर से 13 सितम्बर तक
● COLLEGE में FORM जमा करवाने की अंतिम तिथि : 15 सितम्बर 2023
आवेदन शुल्क
SUPPLEMENTARY परीक्षा के लिए आवेदन करते समय परीक्षा फीस 670 ₹ निर्धारित की गई है।
यह विद्यार्थी भर सकते है फॉर्म
BA,BSC,BCOM,BCA ……. आदि 3rd YEAR के वे विद्यार्थी
(1) जो 3rd year के किसी पेपर में पास नही है । अर्थात रिजल्ट में SUPP लिखा है ।
(2) जो 1ST YEAR या 2ND YEAR के किसी COMPULSORY ( अनिवार्य) पेपर में पास नही है । अर्थात रिजल्ट में PTYO लिखा है।
अनिवार्य पेपर = GENERAL HINDI , GENERAL ENGLISH, GANDHI PHILOSOPHY, ENVIRONMENTAL STUDIES
अन्य सभी जानकारी आप विस्तृत NOTIFICATION से देख सकते हो। जिसका LINK नीचे दिया गया है ।
UNIVERSITY | MDSU AJMER |
FORM | SUPPLEMENTARY FORM |
FORM START | 28 अगस्त 2023 |
LAST DATE | 13 सितम्बर 2023 |
NOTIFICATION | DOWNLOAD |
8 सितंबर : MDSU के SUPPLEMENTARY FORM की अंतिम तिथि बढाई Read More »
कर्मचारी चयन बोर्ड ने जारी किया नया परीक्षा कैलेंडर
कर्मचारी चयन बोर्ड ने जारी किया नया परीक्षा कैलेंडर
(21 जनवरी से अप्रैल माह तक होगी सभी परीक्षाएं)
MDSU_NEWS : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने 17 भर्ती परीक्षाओं का संशोधित कैलेंडर जारी कर दिया है। इसके अनुसार अगले साल जनवरी से अप्रैल महीने तक 17 भर्ती परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा। हालांकि 17 में से महज 6 भर्ती परीक्षाओं की तारीख जारी की गई है, जबकि 11 भर्ती परीक्षाओं के आयोजन का प्रस्तावित महीना बताया गया है।
इन परीक्षाओं के लिए कैलेंडर जारी
• सूचना सहायक सीधी भर्ती परीक्षा 2023: 21 जनवरी, 2024
• संविदा नर्स (GNM) सीधी भर्ती परीक्षा 2023 : 3 फरवरी, 2024 (मॉर्निंग)
• संविदा महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता (ANM) सीधी भर्ती परीक्षा 2023 : 3 फरवरी, 2024 (इवनिंग)
• कृषि पर्यवेक्षक सीधी भर्ती परीक्षा 2023 : 4 फरवरी, 2024
• कनिष्ठ लेखाकार और तहसील राजस्व लेखाकार सीधी भर्ती परीक्षा 2023 : 11 फरवरी, 2024
• संगणक सीधी भर्ती परीक्षा 2023 : 3 मार्च, 2024
• पर्यवेक्षक (महिला आंगनबाड़ी कार्यकर्ता) सीधी भर्ती परीक्षा 2023 : मार्च-अप्रैल, 2024
• सुपरवाइजर (महिला अधिकारिता) सीधी भर्ती परीक्षा, 2023 : मार्च-अप्रैल, 2024
• उपकारापाल सीधी भर्ती परीक्षा 2023 : मार्च-अप्रैल, 2024
• छात्रावास अधीक्षक ग्रेड-II ( सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग) सीधी भर्ती परीक्षा 2023 : मार्च-अप्रैल, 2024
• पर्यवेक्षक महिला सीधी भर्ती परीक्षा 2023 : मार्च-अप्रैल, 2024
• प्लाटून कमांडर सीधी भर्ती परीक्षा 2023 : मार्च-अप्रैल, 2024
• छात्रावास अधीक्षक ग्रेड-III (अल्पसंख्यक मामलात विभाग) सीधी परीक्षा 2023 : मार्च-अप्रैल, 2024
• कनिष्ठ सहायक संयुक्त सीधी भर्ती परीक्षा, 2023 : मार्च-अप्रैल, 2024
• पटवारी सीधी भर्ती परीक्षा 2023 : मार्च-अप्रैल, 2024
• जिलेदार (सिंचाई) सीधी भर्ती परीक्षा 2023 : मार्च-अप्रैल, 2024
• कनिष्ठ अभियंता संयुक्त सीधी भर्ती परीक्षा 2023 : मार्च-अप्रैल, 2024
कर्मचारी चयन बोर्ड ने जारी किया नया परीक्षा कैलेंडर Read More »