MDSU_NEWS

Author name: MDSU_NEWS

14 नवंबर 2024 : उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के आवेदन शुरू

उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के लिए आवेदन शुरू

MDSU AJMER : छात्रवृत्ति योजना का लाभ लेने वाले छात्र-छात्राओं के लिए अच्छी खबर है। राज्य सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के तहत संचालित होने वाली उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना में सत्र 2024- 25 के स्टूडेंट्स के लिए आवेदन की प्रक्रिया विभाग ने शुरू कर दी है।  सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित राजस्थान उत्तर मैट्रिक योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया दिनांक 14 नवंबर से शुरू कर दी गई है।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा इसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया है ।

 

उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना की पात्रता

राजस्थान राज्य के मूल निवासियों के लिए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा निम्नलिखित उत्तर मैट्रिक छात्रवृति योजनाएँ संचालित की जा रही हैं जिससे मैट्रिकोत्तर कक्षाओं में अध्ययनरत विद्यार्थियों को वित्तीय सहायता प्राप्त हो सके।
(1) अनुसूचित जाति उत्तर मैट्रिक छात्रवृति योजना
(2) अनुसूचित जनजाति  उत्तर मैट्रिक छात्रवृति योजना
(3) विशेष समूह  उत्तर मैट्रिक छात्रवृति योजना : पूर्व में विशेष पिछड़ा वर्ग
(4) अन्य पिछडा वर्ग उत्तर मैट्रिक छात्रवृति योजन
(5) आर्थिक पिछडा वर्ग उत्तर मैट्रिक छात्रवृति योजना
(6) विमुक्त, घुमन्तु एवं अर्द्वघुमन्तु जाति उत्तर मैट्रिक छात्रवृति योजना
(7) मुख्यमंत्री सर्वजन उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना

(1) अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) उत्तर मैट्रिक छात्रवृति योजना

• छात्र-छात्रा के माता-पिता/सरंक्षक की वार्षिक आय रूपये 2.50 लाख तक हो।
• छात्र-छात्रा राजकीय/मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान में मान्यता प्राप्त पाठ्यक्रम अन्तर्गत नियमित अध्ययनरत हो।
• छात्र-छात्रा अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति का हो।
• छात्र-छात्रा राजस्थान का मूल निवासी हो।

(2) डाॅ. अम्बेडकर आर्थिक पिछड़ा वर्ग उत्तर मैट्रिक छात्रवृति योजना

• छात्र-छात्रा के माता-पिता/सरंक्षक की वार्षिक आय रूपये 2.50 लाख तक हो।
• छात्र-छात्रा राजकीय शिक्षण संस्थान में मान्यता प्राप्त पाठ्यक्रम अन्तर्गत नियमित अध्ययनरत हो।
• छात्र-छात्रा आर्थिक पिछड़ा वर्ग (अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछडा वर्ग तथा विशेष पिछडा वर्ग के अतिरिक्त) सामान्य श्रेणी का हो।
• छात्र-छात्रा राजस्थान का मूल निवासी हों।

(3) विमुक्त, घुमन्तु तथा अर्द्ध.घुमन्तु (DNTs) उत्तर मैट्रिक छात्रवृति योजना

• छात्र-छात्रा के माता-पिता/सरंक्षक की वार्षिक आय रूपये 2.50 लाख से कम हो।
• छात्र-छात्रा राजकीय/मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान में मान्यता प्राप्त पाठ्यक्रम अन्तर्गत नियमित अध्ययनरत हो।
• छात्र-छात्रा उक्त वर्ग (अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछडा वर्ग में शामिल जातियों को छोड़कर) का हो।
• छात्र-छात्रा राजस्थान का मूल निवासी हों।

(4) अन्य पिछडा वर्ग (OBC) उत्तर मैट्रिक छात्रवृति योजना

छात्र-छात्रा के माता-पिता/सरंक्षक की वार्षिक आय रूपये 2.50 लाख तक हो।
• छात्र-छात्रा राजकीय/मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान में मान्यता प्राप्त पाठ्यक्रम अन्तर्गत नियमित अध्ययनरत हो।
• छात्र-छात्रा अन्य पिछड़ा वर्ग का हो।
छात्र-छात्रा राजस्थान का मूल निवासी हों।
• छात्र-छात्रा विभाग द्वारा निर्धारित अन्य पिछड़ा वर्ग की 17 श्रेणियों से संबंधित हो:-

अन्य पिछड़ा वर्ग उत्तर मैट्रिक छात्रवृति योजना में विभाग द्वारा 01 से 17 तक निर्धारित श्रेणियां:-

>बी.पी.एल. कार्ड धारक की पुत्री
>बी.पी.एल. कार्ड धारक का पुत्र
>अन्त्योदय कार्ड धारक की पुत्री
>अन्त्योदय कार्ड धारक का पुत्र
>स्टेट बी.पी.एल. कार्ड धारक की पुत्री
>स्टेट बी.पी.एल. कार्ड धारक का पुत्र
>अनाथ बालिका
>अनाथ बालक
>विधवा स्वयं
>विधवा की पुत्री
>विधवा का पुत्र
>तलाकशुदा महिला स्वयं
>तलाकशुदा महिला की पुत्री
>तलाकशुदा महिला का पुत्र
>विशेष योग्यजन स्वयं
>विशेष योग्यजन की पुत्री
>विशेष योग्यजन का पुत्र

 

आवेदन करने की महत्वपूर्ण तिथियां

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित राजस्थान उत्तर मैट्रिक योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया दिनांक 14 नवंबर से शुरू कर दी गई है। इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2025 है । योग्य अभ्यर्थी निर्धारित समय अवधि के आवेदन कर देवे।

उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के लाभ

  • राजस्थान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने हेतु राजस्थान उत्तर मैट्रिक स्कॉलरशिप योजना की शुरुआत की गई है।
  • इस योजना के माध्यम से राज्य की राजकीय/निजी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों (COLLEGE ) एवं राज्य के बाहर संचालित राष्ट्रीय स्तर की राजकीय शिक्षण संस्थानों के पाठ्यक्रमों में अध्यनरत विद्यार्थियों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए छात्रवृत्ति का लाभ दिया जाता है।
  • राजस्थान उत्तर मैट्रिक स्कॉलरशिप योजना के तहत लाभार्थी को पूरी प्रवेश फीस की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।
  • विद्यार्थियों को प्रदान की जाने वाली छात्रवृत्ति राशि सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से भेजी जाती है।
  • सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की आधिकारिक वेबसाइट या एसएसओ पोर्टल के माध्यम से छात्र छात्राएं ऑनलाइन आवेदन कर लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
  • यह योजना विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करती है।
  • इस योजना का लाभ प्राप्त कर विद्यार्थी अपने भविष्य को जरूर बनाने के लिए उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं।

उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

जनाधार
• आधार कार्ड
• मूल निवास प्रमाण पत्र
• जाति प्रमाण पत्र
• आय घोषणा पत्र • स्वयं का बैंक खाता
• फीस की रसीद (ADMISSION की)
• अन्तिम उत्तीर्ण परीक्षा की अंक तालिका • 10TH और 12TH  मार्कशीट

 

उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना

SCHOLARSHIP
उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना
सत्र 2024-25
START DATE 14 नवंबर 2024
LAST DATE
31 जनवरी 2025
विभाग सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग
OFFICIAL NOTIFICATION
DOWNLOAD

14 नवंबर 2024 : उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के आवेदन शुरू Read More »

29 अक्टूबर 2024 : BA,BSC,BCOM सभी UG COURSES के SUPPLIMENTARY TIME TABLE जारी

 BA,BSC,BCOM सभी UG COURSES के SUPPLIMENTARY TIME TABLE जारी

 

MDSU__NEWS : महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय अजमेर ने BA,BSC और BCOM सहित सभी UG कोर्सेज के SUPPLIMENTARY EXAM के टाइम टेबल जारी कर दिए हैं। पूरक परीक्षाएं 13 नवंबर 2024 से शुरू हो जाएगी। 3RD YEAR के वे विधार्थी जिनके 1St ईयर या 2ND का कोई COMPULSORY PAPER भी DUE है तो उनके एग्जाम भी इन्हीं के साथ होंगे ।

• B.A. PART 3RD की SUPPLIMENTARY परीक्षाएं 13 नवंबर से शुरू होकर 22 नवंबर तक चलेगी ।

• B.COM. PART 3RD की SUPPLIMENTARY परीक्षाएं 13 नवंबर से शुरू होकर 22 नवंबर तक चलेगी।

• B.SC. PART 3RD की SUPPLIMENTARY परीक्षाएं 13 नवंबर से शुरू होकर 22 नवंबर तक चलेगी।

B.A. पार्ट 3RD का TIME TABLE

B.A. PART 3RD की SUPPLIMENTARY परीक्षाएं 13 नवंबर से शुरू होकर 22 नवंबर तक चलेगी, परीक्षा का समय 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक रहेगा। परीक्षा का पूरे TIME TABLE की pdf का लिंक आगे दिया गया है।

B.SC. PART 3RD का TIME TABLE

B.SC.. PART 3RD की SUPPLIMENTARY परीक्षाएं 13 नवंबर से शुरू होकर 22 नवंबर तक चलेगी, परीक्षा का समय 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक रहेगा। परीक्षा का पूरे टाइम टेबल की pdf का लिंक आगे दिया गया है।

B.COM. PART 3RD का TIME TABLE

B.COM. PART 3RD की SUPPLIMENTARY परीक्षाएं भी 13 नवंबर से शुरू होकर 22 नवंबर तक चलेगी, परीक्षा का समय 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक रहेगा। B.COM. की पूरक परीक्षा का पूरे टाइम टेबल की pdf का लिंक आगे दिया गया है।

 

COMPULSORY PAPER के एग्जाम

3RD YEAR के वे विधार्थी जिनके 1St ईयर या 2ND का कोई COMPULSORY PAPER भी DUE है तो उनके एग्जाम भी इन्हीं के साथ होंगे । यह पेपर 19 नवंबर से 22 नवंबर तक हो जायेंगे। 19 नवंबर को सामान्य हिंदी, 20 नवंबर सामान्य अंग्रेजी , 21 नवंबर को LIFE AND PHILOSOPHY GANDHI तथा 22 नवंबर को पर्यांवरण अध्ययन का पेपर होगा । इन सभी पेपर के लिए EXAM का समय 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक रहेगा।

 ADMIT CARD (प्रवेश पत्र)

सप्लीमेंट्री परीक्षाओं के एडमिट कार्ड नवंबर के दूसरे सप्ताह में जारी कर दिए जाएंगे। यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर स्टूडेंट पैनल में जाकर अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र प्रिंट कर पाएंगे।

 

SUPPLIMENTARY TIME TABLE 2024 -25

TIME TABLE SUPPLIMENTARY EXAM
कक्षा  BA,BSC,BCOM(ALL UG)
EXAM START DATE  13 नवंबर 2024
EXAM END
22 नवंबर 2024
B.A. TIME TABLE
DOWNLOAD PDF
B.SC. TIME TABLE
DOWNLOAD PDF
B.COM. TIME TABLE
DOWNLOAD PDF
BCA TIME TABLE
DOWNLOAD PDF
BSC IT PART 3RD
DOWNLOAD PDF

 

29 अक्टूबर 2024 : BA,BSC,BCOM सभी UG COURSES के SUPPLIMENTARY TIME TABLE जारी Read More »

27 अक्टूबर 2024 : GOVT COLLEGE AJMER के LLB 1ST YEAR में प्रवेश शुरू (सत्र 2024-25)

GOVT COLLEGE AJMER के LLB 1ST YEAR में प्रवेश शुरू (सत्र 2024-25)

 

MDSU__NEWS : GOVT. LAW COLLEGE अजमेर में LLB 1ST YEAR में प्रवेश प्रक्रिया के लिए NOTIFICATION जारी कर दिया हैं। कॉलेज में प्रवेश के लिए यह आवेदन प्रक्रिया 26 अक्टूबर से शुरू होगी।  इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 7 नवंबर 2024 है ।

फॉर्म जमा करवाने की तिथि

COMMON Admission FORM भरकर उसको कॉलेज में निश्चित दस्तावेज के साथ जमा करवाना है । कॉलेज में फॉर्म जमा करवाने की अंतिम तिथि 7 नवंबर 2024 है । निर्धारित समयावधि में अपना आवेदन पत्र भरकर कॉलेज में जमा करवा देवे।

COLLEGE का समय

फॉर्म जमा करवाने हेतु कॉलेज का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक रहेगा ।

नोट : दीपावली अवकाश दिनांक 29 अक्टूबर से 3 नवम्बर तक रहेगा।

सम्पूर्ण प्रवेश प्रक्रिया

• (1) सबसे पहले आपको COMMON ADMISSION FORM का प्रिंट निकलवाकर ऑफलाइन फार्म भरना होगा , और फॉर्म को निश्चित दस्तावेज के साथ कॉलेज में जमा करवाना होगा।
• (2) फॉर्म भरने की अंतिम तिथि के बाद आपके कॉलेज के द्वारा मेरिट लिस्ट और वेटिंग लिस्ट जारी की जायेगी
• (3) मेरिट लिस्ट और वेटिंग लिस्ट में शामिल स्टूडेंट्स को कॉलेज में जाकर आवश्यक सभी मूल DOCUMENTS की जांच करवानी होगी ।
• (4) Documents verification के बाद आपको ADMISSION फीस जमा करवानी होगी
• (5) इसके बाद कॉलेज के द्वारा एडमिशन लिस्ट जारी कर दी जाएगी ।

 अर्हकारी (UG या PG ) कक्षा में आवश्यक प्रतिशत 

LLB COURSE में प्रवेश हेतु आवश्यक न्यूनतम अंक
• GENERAL और EWS के लिए 45%
• OBC और MBC के लिए 42%
• SC और ST के लिए 40%

 

COMMON ADMISSION FORM के साथ आवश्यक DOCUMENTS

 

COMMON ADMISSION FORM के साथ STUDENTS को कॉलेज में निम्न DOCUMENTS जमा करवाने होंगे –
• 10th MARKSHEET
• 12TH MARKSHEET
• TC (ट्रांसफर सर्टिफिकेट)
• CC (चरित्र प्रमाण पत्र)
• जाति प्रमाण पत्र
• GRADUATION या POST GRADUATION की सभी मार्कशीट
• GAP CERTIFICATE (महिला अभ्यर्थियों के अलावा बाकी के लिए )

 

 

ADMISSION 2024 -25

ADMISSION LAW COLLEGE अजमेर ADMISSION
कक्षा  LLB 1ST YEAR
फॉर्म START DATE  26 अक्टूबर 2024
LAST DATE  7 नवंबर 2024
MERIT LIST 9 नवंबर 2024
DOCUMENT VERIFICATION  DATE
11,12,13 नवंबर 2024
 FEES जमा करवाने की  DATE
11,12,13 नवंबर 2024
ADMISSION LIST
13 नवंबर 2024
COMMON ADMISSION FORM PDF  DOWNLOAD

 

27 अक्टूबर 2024 : GOVT COLLEGE AJMER के LLB 1ST YEAR में प्रवेश शुरू (सत्र 2024-25) Read More »

PTET 2024: FEES REFUND के लिए आवेदन शुरू

PTET 2024: FEES REFUND के लिए आवेदन शुरू

 

MDSU NEWS : राजस्थान PTET की परीक्षा का आयोजन 09 जून 2024 को दोपहर 11:00 से 2:00 बजे तक आयोजित करवाया गया। यह परीक्षा  वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित करवाई गई । PTET 2024 में कुल 200 प्रश्न पूछे गए ।जिनमें से मानसिक क्षमता के 50 प्रश्न, टीचिंग एप्टीट्यूड के 50 प्रश्न, GK के 50 प्रश्न और LANGUAGE  के 50 प्रश्न पूछे गए ।  PTET EXAM में प्रत्येक प्रश्न का पूर्णांक 3 नंबर था , तथा कुल पूर्णाक 600 अंक ।

 

PTET परीक्षा का आयोजन B.ED. कॉलेज में प्रवेश हेतु किया जाता है । PTET परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर काउंसलिंग द्वारा स्टूडेंट्स को कॉलेज एलॉटमेंट होती है ।

PTET 2024: FEES REFUND के लिए आवेदन शुरू Read More »

BA,BSC, BCOM SEMESTER 2ND के ADMIT CARDजारी

MDSU AJMER BA,BSC, BCOM SEMESTER 2ND के ADMIT CARD जारी

 

MDSU AJMER : महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय अजमेर ने BA,BSC, BCOM SEMESTER 2ND के ADMIT CARD जारी कर दिए है। ADMIT CARD यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए है ।  यूनिवर्सिटी के सेमेस्टर 2ND के एग्जाम 17 सितंबर 2024 से शुरू हो जायेंगे।  BA,BSC, BCOM SEMESTER 2ND के ADMIT CARD यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर आप इस तरह से देख सकते है।

 

इस प्रकार देखे अपना ADMIT CARD

STEP 1 : विश्वविद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट ओपन करे । जिसका लिंक नीचे TABLE में दिया गया है ।
STEP 2 : PANEL FOR UG PART -I (SEM.I) पर क्लिक करे ।
STEP 3 : LOG IN पर क्लिक करे।
STEP 4 : USER NAME और PASSWORD को fill करके LOG IN करे।
STEP 5 : यहां पर आपको एडमिट कार्ड show हो जायेगा , जहां पर क्लिक करके ADMIT CARD डाउनलोड कर लेवे

USER NAME और PASSWORD

यदि USER NAME और पासवर्ड याद नही है तो आगे YOUTUBE VIDEO का लिंक दिया गया है ,उसमे बताए अनुसार USER NAME AND PASSWORD पता कर सकते हो।

 

UNIVERSITY NAME  MDSU AJMER
CLASS  UG SEMESTER 2ND
EXAM START DATE  17 सितंबर 2024
WEBSITE  CLICK HERE
YOUTUBE VIDEO FOR USERNAME -PASSWORD
CLICK HERE

BA,BSC, BCOM SEMESTER 2ND के ADMIT CARDजारी Read More »

10 सितंबर 2024 : सरकारी कॉलेज में UG (BA,BSC,BCOM)2nd, 3rd year तथा PG (MA,MSC,MCOM) FINAL YEAR के प्रवेश नवीनीकरण अंतिम तिथि आज

 

Govt कॉलेज में प्रवेश नवीनीकरण के
लिए अंतिम तिथि आज

(UG 2nd year ,3rd Year तथा PG FINAL YEAR में प्रवेश हेतु )

MDSU_NEWS: कॉलेज आयुक्तालय में प्रदेश के सभी राजकीय महाविद्यालयों में प्रवेश नवीनीकरण प्रक्रिया के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है ।
प्रवेश नवीनीकरण की प्रक्रिया दिनांक 20 जून से शुरू हो चुकी है  तथा इसकी अंतिम तिथि 19 जुलाई तक थी । जिसे  बढ़ा दिया गया था । प्रवेश नवीनकरण की अंतिम तिथि पहले 20 अगस्त कर दी गई थी । और उसके बाद एक बार और बढ़ाई गई तथा 10 सितंबर 2024 की गई।
कॉलेज के सभी नियमित विद्यार्थी निर्धारित अवधि में प्रवेश नवीनीकरण अवश्य करवा ले ।

इन विद्यार्थियों के लिए है यह सूचना

इन नियमित विद्यार्थियों को अगली कक्षा की फीस जमा करवा कर प्रवेश सुनिश्चित करना है ।
(1) UG (BA,BSC,BCOM) SEMESTER 2ND के स्टूडेंट्स को SEMESTER 3RD (यानि 2nd Year ) की फीस जमा करवानी है। (यदि SEMESTER 2ND का एग्जाम होना बाकी है ,फिर भी आपको सेमेस्टर 3RD(2ND YEAR) की फीस जमा करवानी है)
(2) UG (BA,BSC,BCOM) 2ND YEAR के स्टूडेंट्स को UG 3RD YEAR की फीस जमा करवानी है ।
(3) PG (MA,MSC,MCOM) PREVIOUS के विद्यार्थियों को PG FINAL YEAR की फीस जमा करवानी है।
फीस जमा करवाने के बाद आपका अगली कक्षा में एडमिशन हो जायेगा।

ऐसे होगी प्रवेश प्रक्रिया

(1) सबसे पहले कॉलेज के द्वारा आपका डाटा ऑनलाइन कॉलेज आयुक्तालय की वेबसाइट पर अपलोड किया जायेगा। इसमें आपको कुछ नही करना है ,यह प्रक्रिया कॉलेज ही करेगा।
(2) कॉलेज के द्वारा आपका डाटा ऑनलाइन करने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर फीस जमा करवाने से संबंधित मैसेज आ जायेगा।
(जो नंबर आपने 1st ईयर में एडमिशन के टाइम फॉर्म में भरा था , उस पर मैसेज आ जायेगा )
(3) मैसेज आने के बाद ही आपको Emitra पर जाकर निर्धारित फीस जमा करवानी है ।
(4) फीस जमा करवाने के बाद फीस की रसीद अपने पास सुरक्षित रखनी है।

प्रवेश नवीनीकरण के लिए आवश्यक दस्तावेज

  1. अगली कक्षा में प्रवेश हेतु यानी emitra पर फीस जमा करवाने के लिए आपको केवल APPLICATION NUMBER की आवश्यकता होगी ,जिसे आप इस प्रकार देख सकते है
  2. (1) APPLICATION NUMBER आपको मैसेज के द्वारा प्राप्त हो जायेगा।
    (2) यदि आपको मैसेज के द्वारा एप्लीकेशन नंबर प्राप्त नही हो पाते है तो आप 1ST YEAR के एडमिशन फॉर्म पर यह नंबर देख सकते हो ।
    (3) यदि एडमिशन फॉर्म की कॉपी भी आपके पास नही है तो आप अपने कॉलेज के IDENTITY CARD पर यह नंबर देख सकते हो।
    (4) IDENTITY CARD भी नही है तो फिर कॉलेज में जाकर पता कर लेवे।
फॉर्म नवीनीकरण फॉर्म
Course UG (2ND, 3RD YEAR), PG FINAL YEAR
START DATE 20 जून 2024
LAST DATE 10 सितंबर 2024
NOTIFICATION CLICK HERE

10 सितंबर 2024 : सरकारी कॉलेज में UG (BA,BSC,BCOM)2nd, 3rd year तथा PG (MA,MSC,MCOM) FINAL YEAR के प्रवेश नवीनीकरण अंतिम तिथि आज Read More »

RAJASTHAN CET EXAM graduation LEVEL 2024 27 और 28 सितंबर को

RAJASTHAN CET EXAM BIG UPDATE

 

राजस्थान राज्य के अधीनस्थ कर्मचारी चयन बोर्ड RSSB एग्जाम कैलेंडर 2024 में सीईटी (ग्रेजुएशन लेवल) और CET (12TH LEVEL)  एग्जाम डेट पहले ही जारी कर दी है।लेकिन आज GRADUATION LEVEL की परीक्षा डेट में थोड़ा परिवर्तन किया गया है ।

• सामान्य पात्रता परीक्षा (ग्रेजुएशन लेवल) का आयोजन 27 सितम्बर और 28 सितम्बर 2024 को कुल 4 चरणों में किया जाएगा तथा ये सीईटी (स्नातक स्तर ) परीक्षा केवल ग्रेजुएट लेवल की भर्तियों के लिए करवाई जायेगी। सीईटी (स्नातक स्तर ) अधिसूचना जल्द ही जारी की जायेगी जिसमें ग्रेजुएट लेवल की भर्तियां करवाई जायेगी और इन आगामी भर्तियों में वही अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे जिन्होंने सीईटी एग्जाम में न्यूनतम योग्यता अंक प्राप्त किए हो।

• सामान्य पात्रता परीक्षा (12TH लेवल) का आयोजन 23 अक्टूबर से 26 अक्टूबर 2024 तक किया जाएगा तथा ये सीईटी (12TH लेवल) परीक्षा केवल 12TH लेवल की भर्तियों के लिए करवाई जायेगी। सीईटी (12TH लेवल) अधिसूचना जल्द ही जारी की जायेगी जिसमें 12TH लेवल की भर्तियां करवाई जायेगी और इन आगामी भर्तियों में वही अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे जिन्होंने सीईटी एग्जाम में न्यूनतम योग्यता अंक प्राप्त किए हो।

पहले इसके लिए न्यूनतम योग्यता में 15 गुणा अभ्यर्थियों को पास किया जाता था लेकिन इस बार नई CET में इसकी न्यूनतम योग्यता में परिवर्तन किया जा रहा है।

यह होगी अब न्यूनतम योग्यता

पहले CET परीक्षा के लिए न्यूनतम योग्यता में 15 गुणा अभ्यर्थियों को पास किया जाता था लेकिन इस बार नई CET में इसकी न्यूनतम योग्यता में परिवर्तन किया जा रहा है।अब होने वाली CET में अभ्यर्थियों को न्यूनतम 40% लाने होंगे । इससे अब CET में अधिक संख्या में अभ्यर्थी पास हो पाएंगे। CET के नोटिफिकेशन के साथ ही यह सूचना भी जारी कर दी है।

परीक्षा की DATE

• सामान्य पात्रता परीक्षा (ग्रेजुएशन लेवल) का आयोजन 27 सितम्बर और 28 सितम्बर 2024 को कुल 4 चरणों में किया जाएगा तथा यह सीईटी (स्नातक स्तर ) परीक्षा केवल ग्रेजुएट लेवल की भर्तियों के लिए करवाई जायेगी।

•  CET  (12TH लेवल) का आयोजन 23 अक्टूबर से 26 अक्टूबर 2024 तक किया जाएगा तथा ये सीईटी (12TH लेवल) परीक्षा केवल 12TH लेवल की भर्तियों के लिए करवाई जायेगी।

इन जिलों में होगी CET GRADUATION LEVEL EXAM 2024

CET GRADUATION LEVEL EXAM 2024 का आयोजन राजस्थान के 25 जिला मुख्यालयों पर किया जाएगा। इन जिला मुख्यालयों पर होगी –

जयपुर
जोधपुर
अजमेर
बीकानेर
उदयपुर
भरतपुर
कोटा
सीकर
पाली
टोंक
अलवर
श्रीगंगानगर
बारां
ब्यावर
भीलवाड़ा
बूंदी
चितौड़गढ़
दौसा
डूंगरपुर
हनुमानगढ़
झालावाड़
कोटपुतली
नागौर
राजसमंद
सवाईमाधोपुर

RAJASTHAN CET EXAM graduation LEVEL 2024 27 और 28 सितंबर को Read More »

PTET की 2ND COUNSELLING के लिए CALENDAR जारी

PTET की 2ND COUNSELLING के लिए CALENDAR जारी

 

MDSU NEWS : राजस्थान PTET की परीक्षा का आयोजन 09 जून 2024 को दोपहर 11:00 से 2:00 बजे तक आयोजित करवाया गया। यह परीक्षा  वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित करवाई गई । PTET 2024 में कुल 200 प्रश्न पूछे गए ।जिनमें से मानसिक क्षमता के 50 प्रश्न, टीचिंग एप्टीट्यूड के 50 प्रश्न, GK के 50 प्रश्न और LANGUAGE  के 50 प्रश्न पूछे गए ।  PTET EXAM में प्रत्येक प्रश्न का पूर्णांक 3 नंबर था , तथा कुल पूर्णाक 600 अंक ।

 

PTET परीक्षा का आयोजन B.ED. कॉलेज में प्रवेश हेतु किया जाता है । PTET परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर काउंसलिंग द्वारा स्टूडेंट्स को कॉलेज एलॉटमेंट होगी ।

PTET की 2ND COUNSELLING के लिए CALENDAR जारी Read More »

PRE D.EL.ED.(BSTC) 2024 के लिए Admission Fees की अंतिम तिथि आज

PRE D.EL.ED. 2024 : काउंसलिंग कैलेंडर जारी

(PRE D.EL.ED.(BSTC) 2024 के लिए Admission Fees की अंतिम तिथि आज)

 

MDSU NEWS : राजस्थान PRE D.EL.ED. यानी बीएसटीसी 2024 की परीक्षा का आयोजन  30 जून 2024 को दोपहर 12:30 से 3:30 बजे तक आयोजित करवाया गया। यह परीक्षा  वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित करवाई गई । राजस्थान बीएसटीसी के लिए लगभग 6:30 लाख अभ्यर्थियों ने परीक्षा में भाग लिया है इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 11 मई से लेकर 4 जून तक भरे गए थे। इसका रिजल्ट भी 17 जुलाई को प्री D.El.Ed. की वेबसाइट पर जारी कर दिया गया था।

 

राजस्थान प्री D.EL.ED.(बीएसटीसी) की परीक्षा D.EL.ED. COURSE में प्रवेश के लिए आयोजित होती है यह लेवल वन शिक्षक (L 1 teacher) बनने के लिए कोर्स होता है।

PRE D.EL.ED.(BSTC) 2024 के लिए Admission Fees की अंतिम तिथि आज Read More »

MDSU AJMER के SEMESTER 2ND के EXAM FORM शुरू

 

MDSU AJMER : SEMESTER 2ND EXAM के लिए फाॅर्म शुरू

(University ने जारी किया NOTIFICATION)

MDSU_NEWS : महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय अजमेर ने UG SEMESTER 2ND परीक्षाओं के ऑनलाइन आवेदन के लिए NOTIFICATION जारी कर दिया है । SEMESTER 1ST  के सभी विद्यार्थियों का रिजल्ट यूनिवर्सिटी ने जारी कर दिया है। ये सभी विद्यार्थी निर्धारित समय अवधि में आवेदन कर देवे। 

 इन कक्षाओं के EXAM FORM के लिए नोटिफिकेशन जारी

• B.A. SEMESTER 2ND
• B.SC. SEMESTER 2ND
• B.COM. SEMESTER 2ND
• BCA SEMESTER 2ND
• BBA SEMESTER 2ND
• BPES SEMESTER 2ND
• B.SC.(NATU.YOGIC SCIENCE )SEMESTER 2ND
• B.SC. (IT) SEMESTER 2ND
• B.SC. (HOME SCIENCE)SEMESTER 2ND
• B.SC.(FOOD SCIENCE AND NUTRITION) SEMESTER 2ND

EXAM FORM की तिथि

इन सभी कोर्स के लिए EXAM FORM दिनांक 31 जुलाई से शुरू हो जाएंगे और फॉर्म भरने की अन्तिम तिथि 12 अगस्त 2024 है। सभी विद्यार्थी निर्धारित समय अवधि में आवेदन कर देवे।

 

आवेदन का विस्तृत कार्यक्रम

● आवेदन शुरू होने की तिथि: 31 जुलाई 2024

● आवेदन की अंतिम तिथि (बिना विलम्ब शुल्क) : 12 अगस्त 2024
● COLLEGE में FORM जमा करवाने की अंतिम तिथि : 13 अगस्त 2024

● आवेदन की तिथि (100 ₹ विलम्ब शुल्क) : 13 अगस्त से 16 अगस्त तक
● COLLEGE में FORM जमा करवाने की अंतिम तिथि : 17 अगस्त 2024

आवेदन शुल्क

सेमेस्टर 2ND के लिए सभी स्टूडेंट्स की एग्जाम फीस इस प्रकार रहेगी
• REGULAR के लिए 1600₹
• NON COLLEGIATE के लिए 2000 ₹

 

 

 फॉर्म के साथ आवश्यक डॉक्यूमेंट

COLLEGE में EXAM FORM जमा करवाते समय उसके साथ सेमेस्टर 1ST की मार्कशीट की कॉपी अवश्य जमा करवाए, इंटरनेट (वेबसाइट) वाली मार्कशीट मान्य नहीं होगी।
EXAM FORM+ FEES RECEIPT+ SEMESTER 1ST मार्कशीट कॉपी

अन्य सभी जानकारी आप विस्तृत NOTIFICATION से देख सकते हो। जिसका LINK नीचे दिया गया है ।

 

UNIVERSITY MDSU AJMER
FORM SEMESTER 2ND FORM
FORM START 31 JULY 2024
LAST DATE 12 AUGUST 2024
NOTIFICATION DOWNLOAD

MDSU AJMER के SEMESTER 2ND के EXAM FORM शुरू Read More »

RAJASTHAN CET EXAM BIG UPDATE

RAJASTHAN CET EXAM BIG UPDATE

 

राजस्थान राज्य के अधीनस्थ कर्मचारी चयन बोर्ड RSSB एग्जाम कैलेंडर 2024 में सीईटी (ग्रेजुएशन लेवल) और CET (12TH LEVEL)  एग्जाम डेट पहले ही जारी कर दी है।

• सामान्य पात्रता परीक्षा (ग्रेजुएशन लेवल) का आयोजन 21 सितम्बर से 24 सितम्बर 2024 तक किया जाएगा तथा ये सीईटी (स्नातक स्तर ) परीक्षा केवल ग्रेजुएट लेवल की भर्तियों के लिए करवाई जायेगी। सीईटी (स्नातक स्तर ) अधिसूचना जल्द ही जारी की जायेगी जिसमें ग्रेजुएट लेवल की भर्तियां करवाई जायेगी और इन आगामी भर्तियों में वही अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे जिन्होंने सीईटी एग्जाम में न्यूनतम योग्यता अंक प्राप्त किए हो।

• सामान्य पात्रता परीक्षा (12TH लेवल) का आयोजन 23 अक्टूबर से 26 अक्टूबर 2024 तक किया जाएगा तथा ये सीईटी (12TH लेवल) परीक्षा केवल 12TH लेवल की भर्तियों के लिए करवाई जायेगी। सीईटी (12TH लेवल) अधिसूचना जल्द ही जारी की जायेगी जिसमें 12TH लेवल की भर्तियां करवाई जायेगी और इन आगामी भर्तियों में वही अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे जिन्होंने सीईटी एग्जाम में न्यूनतम योग्यता अंक प्राप्त किए हो।

पहले इसके लिए न्यूनतम योग्यता में 15 गुणा अभ्यर्थियों को पास किया जाता था लेकिन इस बार नई CET में इसकी न्यूनतम योग्यता में परिवर्तन किया जा रहा है।

यह होगी अब न्यूनतम योग्यता

पहले CET परीक्षा के लिए न्यूनतम योग्यता में 15 गुणा अभ्यर्थियों को पास किया जाता था लेकिन इस बार नई CET में इसकी न्यूनतम योग्यता में परिवर्तन किया जा रहा है।अब होने वाली CET में अभ्यर्थियों को न्यूनतम 40% लाने होंगे । इससे अब CET में अधिक संख्या में अभ्यर्थी पास हो पाएंगे। CET के नोटिफिकेशन के साथ ही यह सूचना भी जारी कर दी जाएगी। जल्द ही CET का नोटिफिकेशन जारी कर दिया जायेगा (संभावित अगस्त माह में)

परीक्षा की DATE

• CET GRADUATION LEVEL परीक्षा का आयोजन 21 सितम्बर से 24 सितम्बर 2024 तक किया जाएगा तथा यह सीईटी (स्नातक स्तर ) परीक्षा केवल ग्रेजुएट लेवल की भर्तियों के लिए करवाई जायेगी।

•  CET  (12TH लेवल) का आयोजन 23 अक्टूबर से 26 अक्टूबर 2024 तक किया जाएगा तथा ये सीईटी (12TH लेवल) परीक्षा केवल 12TH लेवल की भर्तियों के लिए करवाई जायेगी।

 

RAJASTHAN CET EXAM BIG UPDATE Read More »

PTET 2024 : MDSU AJMER और MSBU भरतपुर के अभ्यर्थियों को अवसर

PTET 2024 : बड़ी खबर

MDSU NEWS : राजस्थान PTET की परीक्षा का आयोजन 09 जून 2024 को दोपहर 11:00 से 2:00 बजे तक आयोजित करवाया गया। यह परीक्षा  वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित करवाई गई । PTET 2024 में कुल 200 प्रश्न पूछे गए ।जिनमें से मानसिक क्षमता के 50 प्रश्न, टीचिंग एप्टीट्यूड के 50 प्रश्न, GK के 50 प्रश्न और LANGUAGE  के 50 प्रश्न पूछे गए ।  PTET EXAM में प्रत्येक प्रश्न का पूर्णांक 3 नंबर था , तथा कुल पूर्णाक 600 अंक ।

 

PTET परीक्षा का आयोजन B.ED. कॉलेज में प्रवेश हेतु किया जाता है । PTET परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर काउंसलिंग द्वारा स्टूडेंट्स को कॉलेज एलॉटमेंट होगी ।

PTET 2024 : MDSU AJMER और MSBU भरतपुर के अभ्यर्थियों को अवसर Read More »

error: Content is protected !!
Scroll to Top