MDSU_NEWS

B.A. (Part-I) (Semester-I)
Political Science Examination, 2023
(Held in 2024)
Paper-I (introduction to Political Theory)
Duration of Examination: 3 Hours
परीक्षा की अवधि: 3 घण्टा
Max. Marks: 70 पूर्णांक: 70
Instructions to the Candidates:
परीक्षार्थी के लिए निर्देश:-

Note :- The question paper is divided into 02 Parts : Part- A & Part B.
Part- A
Part-A Will consist of 10 compulsory questions. There will be at least three questions from each unit and the word limit of each answer will be approximately 50 words. Each question will carry 02 marks. (Marks-10×2=20)
Part-B
Part-B Will consist of 10 questions. At least three quests from each unit will be asked and the student will have to answer 05 questions, selecting At least one questions from each unit and the word limit of each answer will be up to 400 words. Each question will carries 10 Marks. (Marks-5×10=50)
नोट:- प्रश्न पत्र दो भागों में होगा। भाग-अ और भाग-ब
भाग-अ
भाग-अ में 10 अनिवार्य प्रश्न होंगे। प्रत्येक इकाई से कम से कम तीन होंगे और प्रत्येक प्रश्न का उत्तर 50 शब्दों तक सीमित होगा। प्रत्येक प्रश्न
दो अंक का होगा।
भाग-ब
भाग-ब में 10 प्रश्न होंगे। प्रत्येक इकाई में से कम से कम तीन प्रश्न निर्धारित किए जाएं और छात्र को प्रत्येक इकाई से कम से कम एक प्रश्न का चयन करते हुए पाँच प्रश्नों का उत्तर देना होगा। प्रत्येक प्रश्न का उत्तर 400 शब्दों तक सीमित होगा। प्रत्येक प्रश्न 10 अंक का होगा। (5×10 = 50 अंक)

Part भाग-अ

Unit-1/ इकाई-I
(1) Write any four characteristics of an empirical political theory.
एक आनुभाविक राजनीतिक सिद्धान्त के चार लक्षण लिखिये ।
(2) Write a short note on revival of Political Theory.
राजनीतिक सिद्धान्त के पुनरूथान पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए।
(3) Write down the four salient features of post behaviourism.
उत्तर व्यवहारवाद की चार प्रमुख विशेषताएँ लिखिए।
(4) Describe four reason for increasing importance of executive.
कार्यपालिका के बढ़ते महत्व के चार कारण बताइये।

Unit-II/ इकाई-II
(5) Write any four basic features of Federal system.
संघीय व्यवस्था के चार आधारभूत लक्षण लिखिए।
(6) “Political Science is a science of power”. Explain it.
“राजनीति विज्ञान शक्ति का विज्ञान है।” स्पष्ट कीजिये।
(7) Write the short note on Pluralistic Theory of sovreignty.
सम्प्रभुता के बहुलवादी सिद्धान्त पर एक संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए।’

Unit-III/ इकाई – III
(8) Describe four basic difference between Parliamentary and Presidential forms government.
संसदीय एवं अध्यक्षात्मक सरकारों के मध्य चार मूल अन्तर बताइये।
(9) Explain the specific role of Judiciary in a federal system.
एक संघीय व्यवस्था में न्यायपालिका की विशेष भूमिका समझाइये।
(10) Give the two fundamanetal theories of Liberaism.
उदारवाद के कोई दो मूल सिद्धान्त बताओ।

Part-B/ भाग-ब

Unit-1 इकाई – I
(11) Discuss the meaning, nature and scope of Political Theory.
राजनीतिक सिद्धान्त के अर्थ, स्वरूप तथा क्षेत्र की विवेचना कीजिये।
(12) Explain the main characteristics and limitations of behaviourism.
व्यवहारवाद के प्रमुख लक्षणों एवं सीमाओं को स्पष्ट कीजिये।
(13) Describe the reasons for the decline of Political theory.
राजनीतिक सिद्धान्त के पतन के कारणों का वर्णन कीजिए।

Unit-II इकाई – II
(14) What suggestion can you give for the political stability in a Parliamentary form of Government?
संसदीय प्रणाली में राजनीतिक स्थायित्व के लिए आप क्या सुझाव दे सकते है?
(15) Discuss the Eastern model of Political system
ईस्टन के राजनीतिक व्यवस्था प्रारूप की व्याख्या कीजिये ।
(16) “State is a necessary evil”? Critically examine the statement.
‘राज्य एक आवश्यक बुराई है।” इस कथन की आलोचनात्मक व्याख्या कीजिये ।
(17) Discuss the condition necessary for the success of democracy.
प्रजातन्त्र की सफलता के लिए आवश्यक परिस्थितियों का उल्लेख कीजिए ।

Unit-III / इकाई – III
(18) व्यवस्थापिका के कार्यो और उसकी शक्तियों में हास (पतन) के कारको का विवेचन कीजिये।
(19) What do you mean by sovereignity? Discuss Austin’s theory of Sovereignty.
सम्प्रभुता क्या है? आस्टिन के प्रमुख सिद्धान्त का मूल्याकंन कीजिए।
(20) What is proportional representation? Examine the merits and demerits of this system.
“आनुपातिक प्रतिनिधित्व’ किसे कहते है? इस प्रणाली के गुणों एवं दोषों का परीक्षण कीजिये।

error: Content is protected !!
Scroll to Top