MDSU_NEWS

B.A. (Part-II)(Semester-III)
Examination, 2024
(Held in 2025) 5 मई 2025
Sociology
(Introduction to Sociological Research Methods)
Duration of Examination:3 Hours
परीक्षा की अवधि: 3 घण्टा
Max. Marks: 70 पूर्णांक: 70
Instructions to the Candidates:
Note:- The question paper is divided into 02 Parts: Part – A & Part-B.
Part-A Will consist of 10 compulsory questions. Answer to each question shall be limited up to 50 words. Each question will carry 02 marks. Total 20 Marks.(Marks- 10 x 2 = 20)
Part-B Will consist of 10 questions. Student will have to answer 05 questions, selecting At least one question from each unit. The answer to each question shall be limited to 400 words. Each question carries 10 marks. Total 50Marks.(Marks-5×10-50)
परीक्षार्थी के लिए निर्देश:-
भाग- अ में 10 अनिवार्य प्रश्न होंगे। प्रत्येक प्रश्न का उत्तर 50 शब्दों तक सीमित होगा। प्रत्येक प्रश्न दो अंक का होगा।(10×2-20 अंक)
भाग-ब में 10 प्रश्न होंगे। छात्र को प्रत्येक इकाई से कम से कम एक प्रश्न का चयन करते हुए पाँच प्रश्नों का उत्तर देना होगा। प्रत्येक प्रश्न का उत्तर 400 शब्दों तक सीमित होगा। प्रत्येक प्रश्न 10 अंक का होगा। (5×10-50 अंक)

Part-A / भाग-अ
(1) What do you mean by social research?
सामाजिक शोध से आपका क्या तात्पर्य है?
(2) Why sociology is called social science?
समाजशास्त्र को सामाजिक विज्ञान क्यों कहा जाता है?
(3) What is the key objective of social research?
सामाजिक शोध का मुख्य उद्देश्य क्या हैं?
(4) What is ethnography?
नृवंशविज्ञान (नृजातिवर्णन) क्या है?
(5) Mention name of any two research methods.
कोई दो शोध पद्धतियों का नाम लिखिए।
(6) Define case study.
वैयक्तिक अध्ययन को परिभाषित कीजिए।
(7) Write any two types of social research.
सामाजिक शोध के कोई दो प्रकार लिखिए।
(8) Mention any two techniques of data collection.
आँकड़े संकलन की कोई दो प्रविधियों का उल्लेख कीजिए।
(9) Mention the two main types of data.
आँकड़ों के दो मुख्य प्रकार लिखिए।
(10) Define sampling.
निदर्शन (प्रतिचयन) को परिभाषित कीजिए।

Part-B / भाग-ब
Unit-I/ इकाई-I
(11) What is the importance of social research? Discuss the main characteristics of it.
सामाजिक शोध का क्या महत्व है? इसकी मुख्य विशेषताओं की विवेचना कीजिए।
(12) Explain the scientific nature of sociology in detail.
समाजशास्त्र की वैज्ञानिक प्रकृति की विस्तारपूर्वक व्याख्या कीजिए।
(13) What is scientific method? Discuss the characteristics of scientific method.
वैज्ञानिक पद्धति क्या है? वैज्ञानिक पद्धति की विशेषताओं की चर्चा कीजिए।

Unit-II / इकाई-II
(14) Define observation and differentiate between participant and non participant observation.
अवलोकन को परिभाषित कीजिए और सहभागी व असहभागी अवलोकन में अंतर कीजिए।
(15) Discuss any two types of social research.
सामाजिक शोध के कोई दो प्रकारों की विवेचना कीजिए।
(16) Discuss case study research method in detail.
वैयक्तिक अध्ययन शोध-पद्धति की विस्तृत विवेचना कीजिए।
(17) What is the importance of applied research? Differentiate between basic and applied research. अनुप्रयोगात्मक शोध का क्या महत्व है? सैद्धांतिक और अनुप्रयोगात्मक शोध में अंतर कीजिए।

Unit-III / इकाई-III
(18) What is the main objective of survey? Differentiate between survey and research.
सर्वेक्षण का मुख्य उद्देश्य क्या है? सर्वेक्षण और शोध में अंतर कीजिए
(19) What do you mean by data? Differentiate between primary data and secondary data.
आँकड़ों से आप क्या समझते हैं? प्राथमिक आँकड़ों एवं द्वितीयक आँकड़ों में अंतर लिखिए।
(20) What is interview guide? Differentiate between schedule and questionnaire.
साक्षात्कार निर्देशिका क्या है? अनुसूची और प्रश्नावली में अंतर कीजिए।

error: Content is protected !!
Scroll to Top