MDSU_NEWS

MDSU के BSC और BCA के लिए REVALUATION FORM

 

MDSU AJMER : महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय अजमेर BSC और BCA के विभिन्न रिजल्ट 21 जून को जारी कर दिए है । Result को यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है । इससे पहले यूनिवर्सिटी ने PG के सभी परीक्षा परिणाम तथा B.COM. SEMESTER 1ST का रिजल्ट भी घोषित कर दिए है । यह सभी परिणाम आप यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर आप इस तरह से देख सकते है।जिसका लिंक आगे बताया गया है ।

 

 यह रिजल्ट हुवे जारी

महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय ने 21 जून को निम्न परीक्षा परिणाम जारी कर दिए है-

• B.SC. INFORMATION TECHNOLOGY PART-II EXAM 2024
• B.SC. INFORMATION TECHNOLOGY PART-III EXAM 2024
• B.SC. (HOME SCI) PART-II EXAM 2024
• B.SC. (HOME SCI) PART-III EXAM 2024
• B.SC. (HONS) PART -I EXAM 2024
• B.SC. (HONS) PART-II EXAM 2024
• B.SC. (HONS) PART-III EXAM 2024
• B.SC. PART-III EXAM 2024
• B.SC. BACHELOR NATUROPATHY YOGIC SCI. PART-II EXAM 2024
• B.SC. BACHELOR NATUROPATHY YOGIC SCI. PART-III EXAM 2024
• B.SC. BIOTECHNOLOGY PART-II EXAM 2024
• B.SC. BIOTECHNOLOGY PART-III EXAM 202
• BCA PART-II EXAM 2024
• BCA PART-III EXAM 2024

 

इस प्रकार देखे अपना RESULT

STEP 1 : विश्वविद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट ओपन करे । जिसका लिंक नीचे TABLE में दिया गया है ।
STEP 2 : STUDENT PANEL पर क्लिक करे ।
STEP 3 : MAIN RESULT 2024 पर क्लिक करे।
STEP 4 :  यहां SELECT करे – (1) EXAM YEAR :2024, (2) UG (3) अपनी CLASS….. यह तीनों सेलेक्ट करके Proceed for Result पर CLICK करे।
STEP 5 : यहां पर अपनी DETAIL को FILL करके RESULT डाउनलोड कर लेवे।

 

 इन सभी रिजल्ट के लिए REVALUATION FORM DATE

21 जून 2024 को जारी किए रिजल्ट के लिए REVALUATION FORM शुरु हो चुके है । इनके लिए REVAULTION FORM भरने की लास्ट डेट 5 जुलाई 2024 है। पुनर्मुल्यकान के इच्छुक विद्यार्थी निर्धारित अवधि में अपना फॉर्म भर देवे ।

 

REVAULTION FORM की प्रक्रिया

STEP 1 : RESULT जारी होने के बाद यदि आपको लगता है कि किसी पेपर में मार्क्स कम आए है तो आप यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर REVALUATION का ऑनलाइन फॉर्म भरे ।
STEP 2 : आप अधिकतम 2 पेपर के लिए REVALUATION FORM भर सकते हो तथा 1 पेपर की REVALUATION FEES 300 ₹ हैं।
STEP 3 : REVALUATION FORM में अपना एड्रेस और मोबाइल नंबर ध्यान से एक दम सही भरे।
STEP 4 : FORM भरकर फीस का चालान कटवाने के बाद अब इस फॉर्म की हार्ड कॉपी (FORM +FEES RECEIPT) को Net MARKSHEET के साथ विश्वविद्यालय में आकर जमा करवा दे या फिर speed post से भेज देवे ।
STEP 5 : SPEED POST ADDRESS:
कुलसचिव
महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय , अजमेर
राजस्थान
Pin CODE : 305009

 

UNIVERSITY NAME  MDSU AJMER
CLASS  UG 2ND और 3rd YEAR
RESULT DATE  21 जून 2024
REVAULTION FORM LAST DATE
5 JULY 2024
WEBSITE  CLICK HERE
error: Content is protected !!
Scroll to Top