MDSU_NEWS

college admission

16 जून 2024 : MDSU AJMER में B. PHARMA और D. PHARMA में प्रवेश शुरू (सत्र 2024-25)

UNIVERSITY के फार्मेसी कोर्स में प्रवेश शुरू

 

MDSU_NEWS : महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय के कैंपस में संचालित फॉर्मेसी कोर्स के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। यूनिवर्सिटी ने B.PHARMA (SFS) और D.PHARMA (SFS) कोर्स में प्रवेश प्रक्रिया के लिए NOTIFICATION जारी कर दिया हैं। इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 जून 2024 है ।

इन कोर्स के लिए आवेदन जारी 

DEPARTMENT OF PHARMACY ने इन 2 कोर्सेज के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है –
(1) B. PHARMA (SFS)
(2) D. PHARMA (SFS)

 

COURSE की फीस

(1) B.PHARMA COURSE की फीस –

• GENERAL,OBC वर्ग  के लिए – 82000 ₹
• SC ,ST तथा सभी WOMEN के लिए – 81650 ₹

 

(2) D.PHARMA COURSE की फीस –

• GENERAL,OBC वर्ग  के लिए – 61900 ₹
• SC ,ST तथा सभी WOMEN के लिए – 61600 ₹


प्रवेश के लिए पात्रता 

(1) B.PHARMA COURSE में प्रवेश हेतु

• 12TH में PHYSICS, CHEMISTRY, BIOLOGY या PHYSICS, CHEMISTRY, MATHEMATICS SUBJECT होने चाइए।
• तथा 12 TH में ENGLISH COMPULSORY (अंग्रेजी अनिवार्य ) सब्जेक्ट होना चाइए।

 

(2) D.PHARMA COURSE में प्रवेश हेतु –

• 12TH में PHYSICS, CHEMISTRY, BIOLOGY या PHYSICS, CHEMISTRY, MATHEMATICS SUBJECT होने चाइए।
• तथा 12 TH में ENGLISH COMPULSORY (अंग्रेजी अनिवार्य ) सब्जेक्ट होना चाइए।

COURSE की अवधि

DEPARTMENT OF PHARMACY के इन 2 कोर्सेज की अवधि इस प्रकार रहेगी –
(1) B. PHARMA (SFS) COURSE 4 साल में होगा
(2) D. PHARMA (SFS) COURSE 2 साल में होगा।

 

ADMISSION 2024 -25

ADMISSION UNIVERSITY ADMISSION
कक्षा  B.PHARMA और D.PHARMA
फॉर्म LAST DATE  24 जून 2024
ADMISSION LINK
DOWNLOAD

 

16 जून 2024 : MDSU AJMER में B. PHARMA और D. PHARMA में प्रवेश शुरू (सत्र 2024-25) Read More »

09 जून 2024 : सरकारी कॉलेज में UG (BA,BSC,BCOM)2nd, 3rd year तथा PG (MA,MSC,MCOM) FINAL YEAR के प्रवेश शुरू

 

Govt कॉलेज में प्रवेश नवीनीकरण के
लिए नोटिफिकेशन जारी

(UG 2nd year ,3rd Year तथा PG FINAL YEAR में प्रवेश हेतु नोटिफिकेशन जारी)

MDSU_NEWS: कॉलेज आयुक्तालय में प्रदेश के सभी राजकीय महाविद्यालयों में प्रवेश नवीनीकरण प्रक्रिया के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है ।
प्रवेश नवीनीकरण की प्रक्रिया दिनांक 20 जून से शुरू हो जायेगी तथा इसकी अंतिम तिथि 19 जुलाई तक रहेगी ।
कॉलेज के सभी नियमित विद्यार्थी निर्धारित अवधि में प्रवेश नवीनीकरण अवश्य करवा ले ।

इन विद्यार्थियों के लिए है यह सूचना

इन नियमित विद्यार्थियों को अगली कक्षा की फीस जमा करवा कर प्रवेश सुनिश्चित करना है ।
(1) UG (BA,BSC,BCOM) SEMESTER 1ST के स्टूडेंट्स को SEMESTER 3RD (यानि 2nd Year ) की फीस जमा करवानी है।
(2) UG (BA,BSC,BCOM) 2ND YEAR के स्टूडेंट्स को UG 3RD YEAR की फीस जमा करवानी है ।
(3) PG (MA,MSC,MCOM) PREVIOUS के विद्यार्थियों को PG FINAL YEAR की फीस जमा करवानी है।
फीस जमा करवाने के बाद आपका अगली कक्षा में एडमिशन हो जायेगा।

ऐसे होगी प्रवेश प्रक्रिया

(1) सबसे पहले कॉलेज के द्वारा आपका डाटा ऑनलाइन कॉलेज आयुक्तालय की वेबसाइट पर अपलोड किया जायेगा। इसमें आपको कुछ नही करना है ,यह प्रक्रिया कॉलेज ही करेगा।
(2) कॉलेज के द्वारा आपका डाटा ऑनलाइन करने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर फीस जमा करवाने से संबंधित मैसेज आ जायेगा।
(जो नंबर आपने 1st ईयर में एडमिशन के टाइम फॉर्म में भरा था , उस पर मैसेज आ जायेगा )
(3) मैसेज आने के बाद ही आपको Emitra पर जाकर निर्धारित फीस जमा करवानी है ।
(4) फीस जमा करवाने के बाद फीस की रसीद अपने पास सुरक्षित रखनी है।

प्रवेश नवीनीकरण के लिए आवश्यक दस्तावेज

  1. अगली कक्षा में प्रवेश हेतु यानी emitra पर फीस जमा करवाने के लिए आपको केवल APPLICATION NUMBER की आवश्यकता होगी ,जिसे आप इस प्रकार देख सकते है
  2. (1) APPLICATION NUMBER आपको मैसेज के द्वारा प्राप्त हो जायेगा।
    (2) यदि आपको मैसेज के द्वारा एप्लीकेशन नंबर प्राप्त नही हो पाते है तो आप 1ST YEAR के एडमिशन फॉर्म पर यह नंबर देख सकते हो ।
    (3) यदि एडमिशन फॉर्म की कॉपी भी आपके पास नही है तो आप अपने कॉलेज के IDENTITY CARD पर यह नंबर देख सकते हो।
    (4) IDENTITY CARD भी नही है तो फिर कॉलेज में जाकर पता कर लेवे।
फॉर्म नवीनीकरण फॉर्म
Course UG (2ND, 3RD YEAR), PG FINAL YEAR
START DATE 20 जून 2024
LAST DATE 19 जुलाई 2024
NOTIFICATION CLICK HERE

09 जून 2024 : सरकारी कॉलेज में UG (BA,BSC,BCOM)2nd, 3rd year तथा PG (MA,MSC,MCOM) FINAL YEAR के प्रवेश शुरू Read More »

07 जून 2024 : College में B.A. ,B.SC. ,B.COM. 1st YEAR में प्रवेश शुरू (सत्र 2024-25)

सरकारी कॉलेज में 1St Year में प्रवेश शुरू

 

MDSU__NEWS : प्रदेश के सभी सरकारी कॉलेज में BA,BSC,BCOM आदि UG COURSES के लिए 1ST SEMESTER में प्रवेश प्रक्रिया के लिए NOTIFICATION जारी कर दिया हैं। कॉलेज में प्रवेश के लिए यह आवेदन प्रक्रिया 10 जून से शुरू होगी।  इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 जून 2024 है ।

इन कोर्स के लिए आवेदन जारी 

प्रदेश के सभी सरकारी कॉलेजों में स्नातक यानी BA,BSC,BCOM…UG COURSE आदि 1ST YEAR पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु आवेदन शुरू

 

सम्पूर्ण प्रवेश प्रक्रिया

• (1) सबसे पहले आपको कॉलेज आयुक्तालय की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन फार्म भरना होगा , और फॉर्म को अपने पास सुरक्षित रखना है ।
• (2) फॉर्म भरने की अंतिम तिथि के बाद आपके कॉलेज के द्वारा मेरिट लिस्ट और वेटिंग लिस्ट जारी की जायेगी
• (3) मेरिट लिस्ट और वेटिंग लिस्ट में शामिल स्टूडेंट्स को कॉलेज में जाकर आवश्यक सभी DOCUMENTS जमा करवाने होंगे।
• (4) Documents जमा करवाने के बाद आपको ऑनलाइन ADMISSION फीस जमा करवानी होगी
• (5) इसके बाद कॉलेज के द्वारा एडमिशन लिस्ट जारी कर दी जाएगी ।

 12 th में आवश्यक प्रतिशत 

• स्नातक पास कोर्स(BA,BSC,BCOM) में प्रवेश हेतु 12 th में न्यूनतम इतने % अंक होने जरूरी है –
(1) कला संकाय (B.A.) में प्रवेश हेतु 12 th में न्यूनतम 45 % होने आवश्यक है ।
(2) वाणिज्य संकाय (BCOM) में प्रवेश हेतु 12 th में न्यूनतम 45 % होने आवश्यक है ।
(3) विज्ञान संकाय (BSC) में प्रवेश हेतु 12 th में न्यूनतम 48 % होने आवश्यक है ।

• स्नातक ऑनर्स कोर्स  (BA HONS.,BSC HONS.,BCOM HONS.)  में प्रवेश हेतु 12 th में न्यूनतम इतने % अंक होने जरूरी है –
(1) कला संकाय (B.A. HONS.) में प्रवेश हेतु 12 th में न्यूनतम 48 % होने आवश्यक है ।
(2) वाणिज्य संकाय (BCOM HONS.) में प्रवेश हेतु 12 th में न्यूनतम 48 % होने आवश्यक है ।
(3) विज्ञान संकाय (BSC HONS.) में प्रवेश हेतु 12 th में न्यूनतम 50 % होने आवश्यक है ।

 

Merit और Waiting LIST में शामिल STUDENTS के लिए कॉलेज में आवश्यक DOCUMENTS

 

Merit और Waiting LIST में शामिल STUDENTS के लिए कॉलेज में निम्न DOCUMENTS जमा करवाने होंगे –

• एडमिशन फॉर्म
• बधाई पत्र (यह ऑनलाइन ही निकलेगा , लिस्ट में नाम आने के बाद )
• 10th MARKSHEET
• 12TH MARKSHEET
• TC (ट्रांसफर सर्टिफिकेट)
• CC (चरित्र प्रमाण पत्र)
• मूल निवास प्रमाण पत्र
• जाति प्रमाण पत्र
• जनाधार  • आधार  • फोटो
• अन्य जो भी आप पर लागू हो , यानि आपने जो ADMISSION FORM में भरे है ( जैसे -EWS,NCC CERTIFICATE, SPORTS )

 

 

ADMISSION 2024 -25

ADMISSION COLLEGE ADMISSION
कक्षा  स्नातक प्रथम वर्ष (BA,BSC,BCOM)
फॉर्म START DATE  10 जून 2024
LAST DATE  19 जून 2024
MERIT LIST 24 जून  2024
DOCUMENT जमा करवाना LAST DATE
27 जून  2024
ONLINE FEES LAST DATE
27 जून  2024
ADMISSION LIST
28 जून 2024
NOTIFICATION  DOWNLOAD

 

07 जून 2024 : College में B.A. ,B.SC. ,B.COM. 1st YEAR में प्रवेश शुरू (सत्र 2024-25) Read More »

28 अगस्त 2023 : GOVT. COLLEGE में UG (2ND AND 3RD YEAR) तथा PG (FINAL) में प्रवेश प्रक्रिया पुनः शुरू

सरकारी कॉलेजों में UG और PG प्रवेश नवीनीकरण शुरू 

 

MDSU_NEWS : प्रदेश के सभी सरकारी कॉलेजों में प्रवेश नवीनीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके तहत कॉलेज में अध्ययनरत नियमित विद्यार्थियो को अगले सत्र की फीस जमा करवाकर अगले सत्र में अपना प्रवेश सुनिश्चित करना है ।

प्रवेश नवीनीकरण के लिए आवेदन प्रक्रिया दिनांक 20 जून से शुरू हो गई है तथा आवेदन करने की अंतिम तिथि बढाकर  31 अगस्त 2023 कर दी गयी है । इसके बाद विद्यार्थियों को कोई अवसर नहीं दिया जायेगा।  

 

इन कक्षाओं के लिए है ये प्रक्रिया 

(1) जो भी विद्यार्थी सत्र 2022-23 में UG(BA,BSC,BCOM,BCA…) 1ST YEAR में नियमित विद्यार्थी के रूप सरकारी कॉलेज में अध्ययनरत है उन्हे इस सत्र 2023-24 में UG (BA,BSC,BCOM….) 2ND YEAR की फीस जमा करवानी है।

(2) जो भी विद्यार्थी सत्र 2022-23 में UG(BA,BSC,BCOM,BCA…) 2ND YEAR में नियमित विद्यार्थी के रूप सरकारी कॉलेज में अध्ययनरत है उन्हे इस सत्र 2023-24 में UG (BA,BSC,BCOM….) 3RD YEAR की फीस जमा करवानी है।

(3) जो भी विद्यार्थी सत्र 2022-23 में PG(MA,MSC,MCOM…) PREVIOUS में नियमित विद्यार्थी के रूप सरकारी कॉलेज में अध्ययनरत है उन्हे इस सत्र 2023-24 में PG (MA,MSC,MCOM….) FINAL की फीस जमा करवानी है।

 

इस प्रकार होगी प्रवेश प्रक्रिया 

विद्यार्थी को अगली कक्षा में ADMISSION के लिए EMITRA पर जाकर प्रवेश फीस जमा करवानी है । फीस जमा करवाने के लिए केवल APPLICATION ID, जनाधार की आवश्यकता होगी ।

 

APPLICATION ID कहां से प्राप्त करे 

• COLLEGE द्वारा दिए गए IDENTITY CARD पर APPLICATION ID लिखी गई है ।

• 1st YEAR में आपके द्वारा भरे गए ADMISSION FORM पर भी APPLICATION ID हैं।

• आपके मोबाईल पर भी फीस जमा करवाने के के संबंध में कॉलेज से मैसेज भेजा आया है । जिसमे भी एप्लीकेशन ID है।

• कहीं से भी यदि APPLICATION ID नहीं मिल रही है तो आप कॉलेज में जाकर अपनी APPLICATION ID प्राप्त कर सकतें है।

28 अगस्त 2023 : GOVT. COLLEGE में UG (2ND AND 3RD YEAR) तथा PG (FINAL) में प्रवेश प्रक्रिया पुनः शुरू Read More »

21 अगस्त 2023 : सरकारी कॉलेज के MA,MSC,MCOM COURSE में प्रवेश की तिथि बढाई गयी

21 अगस्त 2023 : सरकारी कॉलेज के MA,MSC,MCOM COURSE में प्रवेश की तिथि बढाई गयी Read More »

GOVT. COLLEGE में UG (2ND AND 3RD YEAR) तथा PG (FINAL) में प्रवेश प्रक्रिया शुरू

सरकारी कॉलेजों में UG और PG प्रवेश नवीनीकरण शुरू 

 

MDSU_NEWS : प्रदेश के सभी सरकारी कॉलेजों में प्रवेश नवीनीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके तहत कॉलेज में अध्ययनरत नियमित विद्यार्थियो को अगले सत्र की फीस जमा करवाकर अगले सत्र में अपना प्रवेश सुनिश्चित करना है ।

प्रवेश नवीनीकरण के लिए आवेदन प्रक्रिया दिनांक 20 जून से शुरू हो गई है तथा आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 अगस्त 2023 है ।

 

इन कक्षाओं के लिए है ये प्रक्रिया 

(1) जो भी विद्यार्थी सत्र 2022-23 में UG(BA,BSC,BCOM…) 1ST YEAR में नियमित विद्यार्थी के रूप सरकारी कॉलेज में अध्ययनरत है उन्हे इस सत्र 2023-24 में UG (BA,BSC,BCOM….) 2ND YEAR की फीस जमा करवानी है।

(2) जो भी विद्यार्थी सत्र 2022-23 में UG(BA,BSC,BCOM…) 2ND YEAR में नियमित विद्यार्थी के रूप सरकारी कॉलेज में अध्ययनरत है उन्हे इस सत्र 2023-24 में UG (BA,BSC,BCOM….) 3RD YEAR की फीस जमा करवानी है।

(3) जो भी विद्यार्थी सत्र 2022-23 में PG(MA,MSC,MCOM…) PREVIOUS में नियमित विद्यार्थी के रूप सरकारी कॉलेज में अध्ययनरत है उन्हे इस सत्र 2023-24 में PG (MA,MSC,MCOM….) FINAL की फीस जमा करवानी है।

 

इस प्रकार होगी प्रवेश प्रक्रिया 

विद्यार्थी को अगली कक्षा में ADMISSION के लिए EMITRA पर जाकर प्रवेश फीस जमा करवानी है । फीस जमा करवाने के लिए केवल APPLICATION ID, जनाधार की आवश्यकता होगी ।

 

APPLICATION ID कहां से प्राप्त करे 

• COLLEGE द्वारा दिए गए IDENTITY CARD पर APPLICATION ID लिखी गई है ।

• 1st YEAR में आपके द्वारा भरे गए ADMISSION FORM पर भी APPLICATION ID हैं।

• आपके मोबाईल पर भी फीस जमा करवाने के के संबंध में कॉलेज से मैसेज भेजा आया है । जिसमे भी एप्लीकेशन ID है।

• कहीं से भी यदि APPLICATION ID नहीं मिल रही है तो आप कॉलेज में जाकर अपनी APPLICATION ID प्राप्त कर सकतें है।

GOVT. COLLEGE में UG (2ND AND 3RD YEAR) तथा PG (FINAL) में प्रवेश प्रक्रिया शुरू Read More »

10 अगस्त 2023 : सरकारी कॉलेज के MA,MSC,MCOM COURSE में प्रवेश की तिथि बढाई गयी

राजस्थान : प्रदेश के सरकारी कॉलेज के MA,MSC,MCOM (previous) आदि PG COURSES में प्रवेश के लिए आवेदन की तिथि बढ़ा दी गई है । कॉलेज आयुक्तालय ने इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी कर दिया है ।

सरकारी कॉलेज में रेगुलर एडमिशन की यह प्रक्रिया दिनांक 26 जुलाई से शुरू कर दी गई है। पहले  प्रवेश फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 10 अगस्त थी जिसे बढ़ाकर 21 अगस्त 2023 कर दिया है ।

फॉर्म भरने में आवश्यक दस्तावेज

• आधार व जनाधार  • फोटो व साइन  •10th और 12th मार्कशीट  • 1st,2nd,3rd year मार्कशीट •

जाति प्रमाण पत्र • बैंक डायरी • बोनस हेतु अन्य कोई सर्टिफिकेट (यदि है तो )

 

STAR DATE 26 जुलाई 2023
LAST DATE  21 अगस्त 2023
NOTIFICATION DOWNLOAD
WEBSITE LINK  CLICK

10 अगस्त 2023 : सरकारी कॉलेज के MA,MSC,MCOM COURSE में प्रवेश की तिथि बढाई गयी Read More »

College में रिक्त स्थानों के लिए 1st YEAR में प्रवेश शुरू

CATOGARY

CATOGARY WISE रिक्त सीटों पर प्रवेश शुरू 

MDSU__NEWS : प्रदेश के सभी सरकारी कॉलेज में रिक्त सीटों पर प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी गई है । Catogary wise रिक्त सीटों पर यह आवेदन प्रक्रिया 3 अगस्त से शुरू हो चुकी है । इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 अगस्त 2023 है ।

इन कोर्स के लिए आवेदन जारी 

प्रदेश के सभी सरकारी कॉलेजों में स्नातक यानी BA,BSC,BCOM आदि पाठ्यक्रमों में खाली सीटो पर आवेदन के लिए पोर्टल पुनः शुरू किया गया है।

रिक्त स्थानों की जानकारी 

• (1) जिस भी कॉलेज में आपको एडमिशन के लिए फार्म भरना है उस कॉलेज के नोटिस बोर्ड पर खाली सीटो की जानकारी चस्पा कर दी गई है । विद्यार्थी catogary wise खाली स्थानों की जानकारी वहां से ले सकते है ।
• (2) ऑनलाइन आवेदन करते टाइम वेबसाइट पर कॉलेज के सामने कक्षा और कैटेगरी लिखी रहेगी (जिस CATOGARY के लिए कॉलेज में स्थान रिक्त है केवल वो ही CATOGARY लिखी रहेगी )

ADMISSION रिक्त स्थानों पर
कक्षा  स्नातक प्रथम वर्ष
फॉर्म START DATE  3 अगस्त 2023
LAST DATE  10 अगस्त 2023
WEBSITE  CLICK HERE
NOTIFICATION  DOWNLOAD

 

College में रिक्त स्थानों के लिए 1st YEAR में प्रवेश शुरू Read More »

प्रदेश के सरकारी कॉलेज के MA,MSC,MCOM के लिए प्रवेश शुरू

राजस्थान : प्रदेश के सरकारी कॉलेज के MA,MSC,MCOM के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी गई है । कॉलेज आयुक्तालय ने इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी कर दिया है ।

सरकारी कॉलेज में रेगुलर एडमिशन की यह प्रक्रिया दिनांक 26 जुलाई से शुरू कर दी गई है। प्रवेश फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 10 अगस्त है ।

यदि किसी यूनिवर्सिटी का UG 3RD YEAR का रिजल्ट नही आया है तो उससे संबंधित कॉलेज के लिए लास्ट डेट बढ़ा दी जाएगी।

फॉर्म भरने में आवश्यक दस्तावेज

• आधार व जनाधार  • फोटो व साइन  •10th और 12th मार्कशीट  • 1st,2nd,3rd year मार्कशीट •

जाति प्रमाण पत्र • बैंक डायरी • बोनस हेतु अन्य कोई सर्टिफिकेट (यदि है तो )

 

STAR DATE 26 जुलाई 2023
LAST DATE  10 अगस्त 2023
NOTIFICATION DOWNLOAD
WEBSITE LINK  CLICK

प्रदेश के सरकारी कॉलेज के MA,MSC,MCOM के लिए प्रवेश शुरू Read More »

error: Content is protected !!
Scroll to Top