CATOGARY 
CATOGARY WISE रिक्त सीटों पर प्रवेश शुरू
MDSU__NEWS : प्रदेश के सभी सरकारी कॉलेज में रिक्त सीटों पर प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी गई है । Catogary wise रिक्त सीटों पर यह आवेदन प्रक्रिया 3 अगस्त से शुरू हो चुकी है । इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 अगस्त 2023 है ।
इन कोर्स के लिए आवेदन जारी
प्रदेश के सभी सरकारी कॉलेजों में स्नातक यानी BA,BSC,BCOM आदि पाठ्यक्रमों में खाली सीटो पर आवेदन के लिए पोर्टल पुनः शुरू किया गया है।
रिक्त स्थानों की जानकारी
• (1) जिस भी कॉलेज में आपको एडमिशन के लिए फार्म भरना है उस कॉलेज के नोटिस बोर्ड पर खाली सीटो की जानकारी चस्पा कर दी गई है । विद्यार्थी catogary wise खाली स्थानों की जानकारी वहां से ले सकते है ।
• (2) ऑनलाइन आवेदन करते टाइम वेबसाइट पर कॉलेज के सामने कक्षा और कैटेगरी लिखी रहेगी (जिस CATOGARY के लिए कॉलेज में स्थान रिक्त है केवल वो ही CATOGARY लिखी रहेगी )
ADMISSION | रिक्त स्थानों पर |
कक्षा | स्नातक प्रथम वर्ष |
फॉर्म START DATE | 3 अगस्त 2023 |
LAST DATE | 10 अगस्त 2023 |
WEBSITE | CLICK HERE |
NOTIFICATION | DOWNLOAD |