बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना
MDSU_NEWS: प्रदेश सरकार ने बालिकाओं और महिलाओं को उच्च शिक्षा में किसी भी प्रकार की आर्थिक बाधा ना हो तथा जो दूरी के कारण COLLEGE या UNIVERSITY में अध्ययन करने में असमर्थ है , इसके लिए सरकार ने बजट 2022-23 में बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना की घोषणा की ।
योजना का उद्देश्य
यह योजना ऐसी महिलाओं या बालिकाओं के लिए है जो अपनी उच्च शिक्षा के लिए कई कारणों से महाविद्यालय और विश्वविद्यालय में जाने में असमर्थ हैं। बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना में ग्रामीण या सुदूर क्षेत्रों में रहने वाली महिलाओं /बालिकाओं को उच्च शिक्षा प्रदान करने के लिए राज्य सरकार द्वारा यह योजना शुरू की गयी है।
योजना की पात्रता
इस योजना में आवेदन करने के लिए ये पात्रता होनी आवश्यक है –
● यह योजना केवल उन्हीं महिलाओं और बालिकाओं के लिए है जो राजस्थान की निवासी हो।
● किसी भी आयु की महिला/बालिका इस योजनान्तर्गत आवेदन कर सकती है। (NO AGE LIMIT )
● महिला/ बालिका वर्तमान में OPEN UNIVERSITY (VMOU,IGNOU) के किसी COURSE (PG,UG , DIPLOMA, CERTIFICATE ) में प्रवेश ले रखा है।
इस योजना में देय लाभ
बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना के अन्तर्गत निम्न लाभ दिया जायेगा –
● बालिका / महिला जो भी COURSE कर रही है , उस COURSE की पूरी फीस DBT के माध्यम से REFUND की जायेगी।
आवेदन शुल्क
मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना के फॉर्म online भरे जायेंगे तथा इसके लिए आवेदन करने का कोई शुल्क नहीं है ।
कुल लाभार्थियों की संख्या
बजट घोषणा के अनुसार बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना के अन्तर्गत कुल 36300 बालिकाओं/ महिलाओं को लाभान्वित किया जायेगा। COURSE के अनुसार लाभार्थियों की संख्या इस प्रकार रहेगी।
● UG (BA,BSC,BCOM,….) SEATS= 16000
● PG (MA,MSC,MCOM,…..) SEATS = 5300
● DIPLOMA SEATS = 10000
● PG DIPLOMA SEATS = 3000
● CERTIFICATE SEATS = 2000
इस योजना से संबंधित अन्य सभी जानकारी (जैसे कि फॉर्म शुरू होने और फॉर्म की लास्ट डेट ) नीचे दी गई टेबल में लिंक पर क्लिक करके प्राप्त कर सकते है
छात्रवृति | बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना |
विभाग | उच्च शिक्षा विभाग |
लाभ | पूरी फीस REFUND |
LATEST UPDATES | CLICK HERE |