MDSU_NEWS

 

Govt कॉलेज में प्रवेश नवीनीकरण के
लिए अंतिम तिथि आज

(UG 2nd year ,3rd Year तथा PG FINAL YEAR में प्रवेश हेतु )

MDSU_NEWS: कॉलेज आयुक्तालय में प्रदेश के सभी राजकीय महाविद्यालयों में प्रवेश नवीनीकरण प्रक्रिया के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है ।
प्रवेश नवीनीकरण की प्रक्रिया दिनांक 20 जून से शुरू हो चुकी है  तथा इसकी अंतिम तिथि 19 जुलाई तक थी । जिसे  बढ़ा दिया गया था । प्रवेश नवीनकरण की अंतिम तिथि पहले 20 अगस्त कर दी गई थी । और उसके बाद एक बार और बढ़ाई गई तथा 10 सितंबर 2024 की गई।
कॉलेज के सभी नियमित विद्यार्थी निर्धारित अवधि में प्रवेश नवीनीकरण अवश्य करवा ले ।

इन विद्यार्थियों के लिए है यह सूचना

इन नियमित विद्यार्थियों को अगली कक्षा की फीस जमा करवा कर प्रवेश सुनिश्चित करना है ।
(1) UG (BA,BSC,BCOM) SEMESTER 2ND के स्टूडेंट्स को SEMESTER 3RD (यानि 2nd Year ) की फीस जमा करवानी है। (यदि SEMESTER 2ND का एग्जाम होना बाकी है ,फिर भी आपको सेमेस्टर 3RD(2ND YEAR) की फीस जमा करवानी है)
(2) UG (BA,BSC,BCOM) 2ND YEAR के स्टूडेंट्स को UG 3RD YEAR की फीस जमा करवानी है ।
(3) PG (MA,MSC,MCOM) PREVIOUS के विद्यार्थियों को PG FINAL YEAR की फीस जमा करवानी है।
फीस जमा करवाने के बाद आपका अगली कक्षा में एडमिशन हो जायेगा।

ऐसे होगी प्रवेश प्रक्रिया

(1) सबसे पहले कॉलेज के द्वारा आपका डाटा ऑनलाइन कॉलेज आयुक्तालय की वेबसाइट पर अपलोड किया जायेगा। इसमें आपको कुछ नही करना है ,यह प्रक्रिया कॉलेज ही करेगा।
(2) कॉलेज के द्वारा आपका डाटा ऑनलाइन करने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर फीस जमा करवाने से संबंधित मैसेज आ जायेगा।
(जो नंबर आपने 1st ईयर में एडमिशन के टाइम फॉर्म में भरा था , उस पर मैसेज आ जायेगा )
(3) मैसेज आने के बाद ही आपको Emitra पर जाकर निर्धारित फीस जमा करवानी है ।
(4) फीस जमा करवाने के बाद फीस की रसीद अपने पास सुरक्षित रखनी है।

प्रवेश नवीनीकरण के लिए आवश्यक दस्तावेज

  1. अगली कक्षा में प्रवेश हेतु यानी emitra पर फीस जमा करवाने के लिए आपको केवल APPLICATION NUMBER की आवश्यकता होगी ,जिसे आप इस प्रकार देख सकते है
  2. (1) APPLICATION NUMBER आपको मैसेज के द्वारा प्राप्त हो जायेगा।
    (2) यदि आपको मैसेज के द्वारा एप्लीकेशन नंबर प्राप्त नही हो पाते है तो आप 1ST YEAR के एडमिशन फॉर्म पर यह नंबर देख सकते हो ।
    (3) यदि एडमिशन फॉर्म की कॉपी भी आपके पास नही है तो आप अपने कॉलेज के IDENTITY CARD पर यह नंबर देख सकते हो।
    (4) IDENTITY CARD भी नही है तो फिर कॉलेज में जाकर पता कर लेवे।
फॉर्म नवीनीकरण फॉर्म
Course UG (2ND, 3RD YEAR), PG FINAL YEAR
START DATE 20 जून 2024
LAST DATE 10 सितंबर 2024
NOTIFICATION CLICK HERE
error: Content is protected !!
Scroll to Top