कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना
MDSU AJMER : राज्य के जिले डूंगरपुर की कालीबाई भील ने शिक्षा के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया ।इन्ही की स्मृति में इस विभिन्न स्कूटी योजनाओं को एकीकृत कर काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना शुरू की गई है ।काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के अंतर्गत सभी वर्गों की छात्राओं को CUT Off के अनुसार स्कूटी का वितरण किया जाता है। इस योजना अंतर्गत जनरल , ओबीसी ,EWS ,SC ,ST और अल्पसंख्यक सभी वर्गों की छात्राएं योग्यता के अनुसार आवेदन कर सकती है। इस योजना के बारे में सभी आवश्यक जानकारी इस लेख में दी गई है।
इस योजना का उद्देश्य
राजस्थान राज्य के राजकीय और निजी SCHOOL में कक्षा 12 वीं तक नियमित छात्रा के रूप में अध्ययन करने एवं 12 वीं अधिक प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित और छात्राओं में प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित करने तथा उच्च अध्ययन हेतु प्रेरित करने के उद्देश्य से यह योजना संचालित की जा रही है ।
योजना के अंतर्गत लाभ
काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के अंतर्गत छात्रा को स्कूटी प्रदान की जाती है । कुल 10050 छात्राओं को स्कूटी प्रदान की जायेगी । (नोट : दी जाने वाली स्कूटी की संख्या में सरकार के द्वारा परिवर्तन किया जा सकता है )
स्कूटी का वितरण अनुपात (स्कूल के अनुसार )
• RBSE राजकीय स्कूल की छात्राओं को 50 प्रतिशत स्कूटी
• RBSE निजी स्कूल की छात्राओं को 25 प्रतिशत स्कूटी
• CBSE राजकीय और निजी स्कूल की छात्राओं को 25 प्रतिशत स्कूटी
स्कूटी का वितरण अनुपात (संकाय के अनुसार)
• विज्ञान संकाय में कुल 40 प्रतिशत स्कूटी
• वाणिज्य संकाय में कुल 5 प्रतिशत स्कूटी
• कला संकाय में कुल 55 प्रतिशत स्कूटी
योजना के लिए पात्रता
• राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (BSER) से 12 वीं में न्यूनतम 65 % या CBSE से 12 वीं में न्यूनतम 75 % अंक (साथ ही 12TH में नियमित छात्रा के रूप में अध्ययन )
• राजस्थान के कॉलेज में BA,BSC,BCOM आदि स्नातक (UG) 1ST YEAR (SEMESTER 1ST ) कोर्स में प्रवेश लेकर नियमित छात्रा के रूप में अध्ययनरत हो।
कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज
• 12th की मार्कशीट
• 12 th में नियमित छात्रा के रूप में परीक्षा उत्तीर्ण करने का प्रमाण पत्र (यह स्कूल संस्था प्रधान द्वारा जारी किया जाएगा )
• जन आधार , आधार कार्ड
• जाति प्रमाण पत्र
• आय प्रमाण पत्र (6 माह से पुराना ना हो)
• वर्तमान में जिस संस्था में नियमित रूप से अध्यनरत है उसका पाठ्यक्रम सहित विवरण (कॉलेज संस्था प्रधान का प्रमाण पत्र)
• BPL छात्रा हेतु BPL CARD की स्वप्रमाणित फोटोकॉपी
• दिव्यांग छात्रा हेतु मेडिकल बोर्ड द्वारा जारी प्रमाण पत्र की स्वप्रमाणित फोटोकॉपी
विभिन्न विभागों के लिए स्कूटी की संख्या
(1) सभी वर्गों की छात्राओं हेतु (उच्च शिक्षा विभाग) –
• प्रत्येक जिले में 51 स्कूटी तथा राज्य में कुल 1690 स्कूटी (पुराने 33 जिलों के आधार पर यह संख्या है )
(2) SC वर्ग की छात्राओं हेतु (सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग )
• संपूर्ण राज्य में 1000 स्कूटी
(3) ST वर्ग की छात्राओं हेतु (जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग )
• संपूर्ण राज्य में 6000 स्कूटी (1000 स्कूटी 10 वीं उत्तीर्ण के लिए तथा 5000 स्कूटी 12 वीं उत्तीर्ण के लिए )
(4) सामान्य वर्ग की आर्थिक पिछड़ा वर्ग की छात्राओं हेतु
• सम्पूर्ण राज्य में कुल 600 स्कूटी
(5) अल्पसंख्यक वर्ग की छात्राओं हेतु (अल्पसंख्यक मामलात विभाग )
• संपूर्ण राज्य में कुल 750 स्कूटी
प्रक्रिया
इस योजना अंतर्गत पात्र छात्राएं निर्धारित समय अवधि में फॉर्म भरे । FORM की प्रक्रिया पूरी होने के बाद विभाग द्वारा प्रत्येक कैटिगरी और जिले के अनुसार CUT OFF (12th के मार्क्स के अनुसार) जारी की जाएगी । जिन भी पात्र छात्राओं के अंक CUT OFF के बराबर या अधिक है ,उन सभी को स्कूटी प्रदान की जाएगी।
SCHOLARSHIP |
कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना |
सत्र | 2024-25 |
START DATE |
20 सितंबर 2024 |
LAST DATE |
20 जनवरी 2025 |
विभाग | सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग |