GOVT COLLEGE AJMER के LLB 1ST YEAR में प्रवेश शुरू (सत्र 2024-25)
MDSU__NEWS : GOVT. LAW COLLEGE अजमेर में LLB 1ST YEAR में प्रवेश प्रक्रिया के लिए NOTIFICATION जारी कर दिया हैं। कॉलेज में प्रवेश के लिए यह आवेदन प्रक्रिया 26 अक्टूबर से शुरू होगी। इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 7 नवंबर 2024 है ।
फॉर्म जमा करवाने की तिथि
COMMON Admission FORM भरकर उसको कॉलेज में निश्चित दस्तावेज के साथ जमा करवाना है । कॉलेज में फॉर्म जमा करवाने की अंतिम तिथि 7 नवंबर 2024 है । निर्धारित समयावधि में अपना आवेदन पत्र भरकर कॉलेज में जमा करवा देवे।
COLLEGE का समय
फॉर्म जमा करवाने हेतु कॉलेज का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक रहेगा ।
नोट : दीपावली अवकाश दिनांक 29 अक्टूबर से 3 नवम्बर तक रहेगा।
सम्पूर्ण प्रवेश प्रक्रिया
• (1) सबसे पहले आपको COMMON ADMISSION FORM का प्रिंट निकलवाकर ऑफलाइन फार्म भरना होगा , और फॉर्म को निश्चित दस्तावेज के साथ कॉलेज में जमा करवाना होगा।
• (2) फॉर्म भरने की अंतिम तिथि के बाद आपके कॉलेज के द्वारा मेरिट लिस्ट और वेटिंग लिस्ट जारी की जायेगी
• (3) मेरिट लिस्ट और वेटिंग लिस्ट में शामिल स्टूडेंट्स को कॉलेज में जाकर आवश्यक सभी मूल DOCUMENTS की जांच करवानी होगी ।
• (4) Documents verification के बाद आपको ADMISSION फीस जमा करवानी होगी
• (5) इसके बाद कॉलेज के द्वारा एडमिशन लिस्ट जारी कर दी जाएगी ।
अर्हकारी (UG या PG ) कक्षा में आवश्यक प्रतिशत
LLB COURSE में प्रवेश हेतु आवश्यक न्यूनतम अंक
• GENERAL और EWS के लिए 45%
• OBC और MBC के लिए 42%
• SC और ST के लिए 40%
COMMON ADMISSION FORM के साथ आवश्यक DOCUMENTS
COMMON ADMISSION FORM के साथ STUDENTS को कॉलेज में निम्न DOCUMENTS जमा करवाने होंगे –
• 10th MARKSHEET
• 12TH MARKSHEET
• TC (ट्रांसफर सर्टिफिकेट)
• CC (चरित्र प्रमाण पत्र)
• जाति प्रमाण पत्र
• GRADUATION या POST GRADUATION की सभी मार्कशीट
• GAP CERTIFICATE (महिला अभ्यर्थियों के अलावा बाकी के लिए )
ADMISSION 2024 -25
ADMISSION | LAW COLLEGE अजमेर ADMISSION |
कक्षा | LLB 1ST YEAR |
फॉर्म START DATE | 26 अक्टूबर 2024 |
LAST DATE | 7 नवंबर 2024 |
MERIT LIST | 9 नवंबर 2024 |
DOCUMENT VERIFICATION DATE |
11,12,13 नवंबर 2024 |
FEES जमा करवाने की DATE |
11,12,13 नवंबर 2024 |
ADMISSION LIST |
13 नवंबर 2024 |
COMMON ADMISSION FORM PDF | DOWNLOAD |