सरकारी कॉलेज: M.A. /M.SC./M.COM. सहित सभी PG कोर्सेज में प्रवेश शुरू
राजस्थान : प्रदेश के सरकारी कॉलेज के MA,MSC,MCOM के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी गई है । कॉलेज आयुक्तालय ने इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी कर दिया है ।
सरकारी कॉलेज में रेगुलर एडमिशन की यह प्रक्रिया दिनांक 11 अगस्त से शुरू कर दी गई है तथा प्रवेश फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 22 अगस्त थी ,जिसे बढ़ाकर अब 8 सितंबर को 2025 कर दिया गया है। विद्यार्थी निश्चित समयावधि में अपना फॉर्म भर देवे।
फॉर्म भरने में आवश्यक दस्तावेज
• आधार व जनाधार
• फोटो व साइन
• 10th और 12th मार्कशीट
• स्नातक मार्कशीट (1st,2nd,3rd Year मार्कशीट)
• जाति प्रमाण पत्र
• मूल निवास
• बैंक डायरी
• बोनस हेतु अन्य कोई सर्टिफिकेट (यदि है तो )
प्रवेश प्रक्रिया का सम्पूर्ण कार्यक्रम
(1) आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि : 08.09.2025 (सोमवार)
(2) कॉलेज के द्वारा अन्तिम वरीयता सूची (मेरिट लिस्ट) व प्रतीक्षा सूची (वेटिंग लिस्ट) का प्रकाशन : 12.09.2025 (शुक्रवार)
(3) अभ्यर्थियों द्वारा मूल प्रमाण पत्रों की जांच करवाने की अन्तिम तिथि (डॉक्यूमेंट्स कॉलेज में जमा करवाने की अंतिम तिथि) : 17.09.2025 (बुधवार)
(4) अभ्यर्थियों द्वारा ई-मित्र पर शुल्क जमा कराने की अन्तिम तिथि : 17.09.2025 (बुधवार)
(5) प्रवेशित विद्यार्थियों की प्रथम सूची का प्रकाशन : 19.09.2025 (शुक्रवार)
STAR DATE | 11 अगस्त 2025 |
LAST DATE | 8 सितम्बर 2025 |
NOTIFICATION | DOWNLOAD |
WEBSITE LINK | CLICK |