राजस्थान : प्रदेश के सरकारी कॉलेज के MA,MSC,MCOM (previous) आदि PG COURSES में प्रवेश के लिए आवेदन की तिथि बढ़ा दी गई है । कॉलेज आयुक्तालय ने इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी कर दिया है ।
सरकारी कॉलेज में रेगुलर एडमिशन की यह प्रक्रिया दिनांक 26 जुलाई से शुरू कर दी गई है। पहले प्रवेश फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 21 अगस्त थी जिसे बढ़ाकर 25 अगस्त 2023 कर दिया है ।
फॉर्म भरने में आवश्यक दस्तावेज
• आधार व जनाधार • फोटो व साइन •10th और 12th मार्कशीट • 1st,2nd,3rd year मार्कशीट •
जाति प्रमाण पत्र • बैंक डायरी • बोनस हेतु अन्य कोई सर्टिफिकेट (यदि है तो )
प्रवेश प्रक्रिया का विस्तृत कार्यक्रम
प्रदेश के सभी राजकीय महाविद्यालयों में PG COURSES में प्रवेश के विस्तृत कार्यक्रम इस प्रकार रहेगा-
● ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 25 अगस्त 2023
● 1ST MERIT LIST और WAITING LIST दिनांक 31 अगस्त को जारी की जायेगी।
● LIST में शामिल सभी अभ्यर्थियों को COLLEGE में मूल दस्तावेज जांच करवाने की अंतिम तिथि : 5 सितम्बर 2023
● DOCUMENT जांच के बाद ई मित्र पर फीस जमा करवाने की अंतिम तिथि : 6 सितम्बर 2023
● इसके बाद दिनांक 8 सितंबर 2023 को प्रवेशित विद्यार्थियों की सूची जारी की जायेगी।
इस कार्यक्रम में किसी भी प्रकार के परिवर्तन की जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट विजिट करते रहे और SOCIAL MEDIA पर MDSU_NEWS को अवश्य FOLLOW करे।
START DATE | 26 जुलाई 2023 |
LAST DATE | 25 अगस्त 2023 |
NOTIFICATION | DOWNLOAD |
WEBSITE LINK | CLICK |