MDSU_NEWS

UNIVERSITY के PG(MA,MSC,MCOM…) कोर्स में प्रवेश शुरू

 

MDSU_NEWS : महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय के कैंपस में संचालित PG और अन्य सभी कोर्स के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। यूनिवर्सिटी ने PG और अन्य डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश प्रक्रिया के लिए NOTIFICATION जारी कर दिया हैं। इसके लिए आवेदन 11 जुलाई से शुरू हो चुके है तथा आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 जुलाई 2024 है ।

ध्यान रहे GOVT COLLEGE में प्रवेश के लिए अलग से NOTIFICATION जारी किया जाएगा। ये एडमिशन सूचना केवल यूनिवर्सिटी कैंपस के लिए है।

इन कोर्स के लिए आवेदन जारी 

(A) M.A.  के इन कोर्सेज के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है –
(1) M.A. ECONOMICS
(2) M.A. HINDI
(3) M.A. HISTORY
(4) M.A. POLITICAL SCIENCE
(5) M.A. POPULATION STUDIES
(6) M.A. SANSKRIT VEDIC VANGAMAYA(SFS)
(7) M.A. JOURNALISM AND MASS COMMUNICATION
(8) M.A. INDIAN MUSIC (SFS )

(B) M.SC.  के इन कोर्सेज के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है –
(1) M.SC. APPLIED CHEMISTRY
(2) M.SC. BOTANY
(3) M.SC. CHEMISTRY
(4) M.SC. ENVIRONMENTAL SCIENCE
(5) M.SC. FOOD AND NUTRITION
(6) M.SC. MICROBIOLOGY
(7) M.SC. BIOTECHNOLOGY (SFS)
(8) M.SC. REMOTE SENSING AND GEO INFORMATICS
(9) M.SC. ZOOLOGY
(10) M.A./M.SC. GEOGRAPHY (SFS)
(11) M.SC. MATHS (SFS)

(C) M.COM.  के इन कोर्सेज के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है –
(1) M.COM . EAFM
(2) M.COM. ABST (SFS)
(3) M.COM. BUSINESS ADMINISTRATION (SFS)

(D) COMPUTER  के इन कोर्सेज के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है –
(1) MCA (2 YEAR )
(2) M.TECH COMPUTER SCIENCE (SFS)

(E) MANAGEMENT  के इन कोर्सेज के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है –
(1) MBA
(2) MBA (DUAL SPECIALIZATION) SFS
(3) MBA (SERVICE MANAGEMENT) SFS
(4) MBA (EXECUTIVE PROGRAM) SFS

(F) OTHER कोर्सेज –
(1) MBA (BUSINESS ECONOMICS) SFS
(2) MASTER OF SOCIAL WORKS (MSW) SFS
(3) MASTER IN YOGA STUDIES AND THERAPY MANAGEMENT (MYS&TM)
(4) MASTER IN LIBRARY & INFORMATION SCIENCE (MLIS ) SFS
(5) LLM (SFS)
(6) MFA DRAWING & PAINTING (SFS)

बाकी ओर भी जिन कोर्सेज के लिए प्रवेश शुरू हुवे है उनकी जानकारी आगे ADMISSION NOTIFICATION में दी गई है।

COURSE की फीस

इन सभी कोर्सेज के लिए फीस की पूरी डिटेल PDF में बताई गई है जिसका लिंक आगे टेबल में दिया गया है।

 

प्रवेश के लिए पात्रता 

(1) M.SC.  में प्रवेश हेतु

• जिस सब्जेक्ट में M.SC. करनी है , GRADUTION में वो सब्जेक्ट होना चाइए।
• GRADUTION में कम से कम 50 %

(2) M.A.  में प्रवेश हेतु –

• GRADUTION में कोई भी संकाय हो तो भी M.A. किसी भी सब्जेक्ट में कर सकते है । ग्रेजुएशन में 48% अंक होना जरूरी है ।

बाकी ELIGIBILITY की विस्तृत जानकारी आगे दी गई है।

COURSE की अवधि

इन कोर्सेज की अवधि इस प्रकार रहेगी –
(1) M.SC. COURSE (4 SEMESTER) 2 साल में होगा
(2) M.A. COURSE 2 साल में होगा।

 

ADMISSION 2024 -25

ADMISSION UNIVERSITY ADMISSION
कक्षा  PG AND DIPLOMA COURSES
ADMISSION START DATE
11 जुलाई 2024
FEES DETAIL
DOWNLOAD
COURSES ELIGIBILITY
DOWNLOAD
ADMISSION NOTIFICATION
DOWNLOAD
फॉर्म LAST DATE  28 जुलाई 2024
ADMISSION LINK
DOWNLOAD

 

error: Content is protected !!
Scroll to Top