MDSU_NEWS

28 अगस्त 2023 : GOVT. COLLEGE में UG (2ND AND 3RD YEAR) तथा PG (FINAL) में प्रवेश प्रक्रिया पुनः शुरू

सरकारी कॉलेजों में UG और PG प्रवेश नवीनीकरण शुरू 

 

MDSU_NEWS : प्रदेश के सभी सरकारी कॉलेजों में प्रवेश नवीनीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके तहत कॉलेज में अध्ययनरत नियमित विद्यार्थियो को अगले सत्र की फीस जमा करवाकर अगले सत्र में अपना प्रवेश सुनिश्चित करना है ।

प्रवेश नवीनीकरण के लिए आवेदन प्रक्रिया दिनांक 20 जून से शुरू हो गई है तथा आवेदन करने की अंतिम तिथि बढाकर  31 अगस्त 2023 कर दी गयी है । इसके बाद विद्यार्थियों को कोई अवसर नहीं दिया जायेगा।  

 

इन कक्षाओं के लिए है ये प्रक्रिया 

(1) जो भी विद्यार्थी सत्र 2022-23 में UG(BA,BSC,BCOM,BCA…) 1ST YEAR में नियमित विद्यार्थी के रूप सरकारी कॉलेज में अध्ययनरत है उन्हे इस सत्र 2023-24 में UG (BA,BSC,BCOM….) 2ND YEAR की फीस जमा करवानी है।

(2) जो भी विद्यार्थी सत्र 2022-23 में UG(BA,BSC,BCOM,BCA…) 2ND YEAR में नियमित विद्यार्थी के रूप सरकारी कॉलेज में अध्ययनरत है उन्हे इस सत्र 2023-24 में UG (BA,BSC,BCOM….) 3RD YEAR की फीस जमा करवानी है।

(3) जो भी विद्यार्थी सत्र 2022-23 में PG(MA,MSC,MCOM…) PREVIOUS में नियमित विद्यार्थी के रूप सरकारी कॉलेज में अध्ययनरत है उन्हे इस सत्र 2023-24 में PG (MA,MSC,MCOM….) FINAL की फीस जमा करवानी है।

 

इस प्रकार होगी प्रवेश प्रक्रिया 

विद्यार्थी को अगली कक्षा में ADMISSION के लिए EMITRA पर जाकर प्रवेश फीस जमा करवानी है । फीस जमा करवाने के लिए केवल APPLICATION ID, जनाधार की आवश्यकता होगी ।

 

APPLICATION ID कहां से प्राप्त करे 

• COLLEGE द्वारा दिए गए IDENTITY CARD पर APPLICATION ID लिखी गई है ।

• 1st YEAR में आपके द्वारा भरे गए ADMISSION FORM पर भी APPLICATION ID हैं।

• आपके मोबाईल पर भी फीस जमा करवाने के के संबंध में कॉलेज से मैसेज भेजा आया है । जिसमे भी एप्लीकेशन ID है।

• कहीं से भी यदि APPLICATION ID नहीं मिल रही है तो आप कॉलेज में जाकर अपनी APPLICATION ID प्राप्त कर सकतें है।

28 अगस्त 2023 : GOVT. COLLEGE में UG (2ND AND 3RD YEAR) तथा PG (FINAL) में प्रवेश प्रक्रिया पुनः शुरू Read More »

MDSU के SUPPLEMENTARY FORM शुरू

MDSU AJMER : SUPPLEMENTARY EXAM के लिए फाॅर्म शुरू

(University ने जारी किया NOTIFICATION)

MDSU_NEWS : महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय अजमेर ने पूरक परीक्षाओं के ऑनलाइन आवेदन के लिए NOTIFICATION जारी कर दिया है । स्नातक अंतिम वर्ष के वे विद्यार्थी जिनके कोई भी पेपर पास नही है अर्थात उनके पेपर में सप्लीमेंट्री है तो वे विद्यार्थी निर्धारित समय अवधि में आवेदन कर देवे। 
इसके FORM दिनांक 28 अगस्त से शुरू कर दिये जायेंगे ।

आवेदन का विस्तृत कार्यक्रम

● आवेदन शुरू होने की तिथि: 28 अगस्त 2023

● आवेदन की अंतिम तिथि (बिना विलम्ब शुल्क) : 4 सितम्बर 2023
● आवेदन की तिथि (60 ₹ विलम्ब शुल्क) : 5 सितम्बर से 8 सितम्बर तक
● COLLEGE में FORM जमा करवाने की अंतिम तिथि : 11 सितम्बर 2023

आवेदन शुल्क

SUPPLEMENTARY परीक्षा के लिए आवेदन करते समय परीक्षा फीस 670 ₹  निर्धारित की गई है।

 

यह विद्यार्थी भर सकते है फॉर्म

BA,BSC,BCOM,BCA ……. आदि 3rd YEAR के वे विद्यार्थी
(1) जो 3rd year के किसी पेपर में पास नही है । अर्थात रिजल्ट में SUPP लिखा है ।
(2) जो 1ST YEAR या 2ND YEAR के किसी COMPULSORY ( अनिवार्य) पेपर में पास नही है ।

अनिवार्य पेपर = GENERAL HINDI , GENERAL ENGLISH, GANDHI PHILOSOPHY, ENVIRONMENTAL STUDIES

अन्य सभी जानकारी आप विस्तृत NOTIFICATION से देख सकते हो। जिसका LINK नीचे दिया गया है ।

 

UNIVERSITY MDSU AJMER
FORM SUPPLEMENTARY FORM
FORM START 28 अगस्त 2023
LAST DATE 4 सितम्बर 2023
NOTIFICATION DOWNLOAD

MDSU के SUPPLEMENTARY FORM शुरू Read More »

बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना

बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना  

 

MDSU_NEWS: प्रदेश सरकार ने बालिकाओं और महिलाओं को उच्च शिक्षा में किसी भी प्रकार की आर्थिक बाधा ना हो तथा जो दूरी के कारण COLLEGE या UNIVERSITY में अध्ययन करने में असमर्थ है  , इसके लिए सरकार ने बजट 2022-23 में बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना की घोषणा की ।

 

 योजना का उद्देश्य 

यह योजना ऐसी महिलाओं या बालिकाओं के लिए है जो अपनी उच्च शिक्षा के लिए कई कारणों से महाविद्यालय और विश्वविद्यालय में जाने में असमर्थ हैं। बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना में ग्रामीण या सुदूर क्षेत्रों में रहने वाली महिलाओं /बालिकाओं को उच्च शिक्षा प्रदान करने के लिए राज्य सरकार द्वारा यह योजना शुरू की गयी है।

योजना की पात्रता

इस योजना में आवेदन करने के लिए ये पात्रता होनी आवश्यक है –

● यह योजना केवल उन्हीं  महिलाओं और बालिकाओं के लिए है जो राजस्थान की निवासी हो।

● किसी भी आयु की महिला/बालिका इस योजनान्तर्गत आवेदन कर सकती है। (NO AGE LIMIT )

● महिला/ बालिका वर्तमान में OPEN UNIVERSITY (VMOU,IGNOU) के किसी COURSE (PG,UG , DIPLOMA, CERTIFICATE ) में प्रवेश ले रखा है।

 

इस योजना में देय लाभ 

बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना के अन्तर्गत निम्न लाभ दिया जायेगा –

● बालिका / महिला जो भी COURSE कर रही है , उस COURSE की पूरी फीस DBT के माध्यम से REFUND की जायेगी।

 

आवेदन शुल्क 

मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना के फॉर्म online भरे जायेंगे तथा इसके लिए आवेदन करने का कोई शुल्क नहीं है ।

 

कुल लाभार्थियों की संख्या

बजट घोषणा के अनुसार बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना के अन्तर्गत कुल 36300 बालिकाओं/ महिलाओं को लाभान्वित किया जायेगा।  COURSE के अनुसार लाभार्थियों की संख्या इस प्रकार रहेगी।

● UG (BA,BSC,BCOM,….) SEATS= 16000

● PG (MA,MSC,MCOM,…..) SEATS = 5300

●  DIPLOMA SEATS = 10000

● PG DIPLOMA SEATS = 3000

● CERTIFICATE SEATS = 2000

 

इस योजना से संबंधित अन्य सभी जानकारी (जैसे कि फॉर्म शुरू होने और फॉर्म की लास्ट डेट ) नीचे दी गई टेबल में लिंक पर क्लिक करके प्राप्त कर सकते है

 

 

छात्रवृति  बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना
विभाग उच्च शिक्षा विभाग
लाभ पूरी फीस  REFUND
LATEST UPDATES  CLICK HERE

 

बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना Read More »

राजस्थान की विभिन्न छात्रवृत्ति योजनाओं के लिए आवेदन शुरू

राजस्थान : राजस्थान की विभिन्न छात्रवृत्ति योजनाओं के लिए आवेदन शुरू कर दिए गए हैं। सत्र 2023-24 के लिए यह आवेदन दिनांक 1 जुलाई से शुरू कर दिए गए है । आवेदन की अंतिम तिथि दिनाँक 8 अगस्त 2023 है

इन छात्रवृति योजनाओं के लिए आवेदन शुरू 

• मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना   • विधवा / परित्यकता मुख्यमंत्री (BED ) संबल योजना  • देवनारायण छात्रा स्कूटी और प्रोत्साहन राशि योजना   • कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना   • बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना

राजस्थान की विभिन्न छात्रवृत्ति योजनाओं के लिए आवेदन शुरू Read More »

PRIVATE FORM

MDSU AJMER : UG AND PG PRIVATE FORM 

EXAM FORM 2024 

 

 

MDSU AJMER : महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय अजमेर के संबंध कॉलेज में प्राइवेट फॉर्म अभी शुरू नहीं हुवे है । विश्वविद्यालय द्वारा इसका अभी तक कोई NOTIFICATION जारी नही किया है ।

विश्वविद्यालय द्वारा नोटिफिकेशन जारी होने पर सूचना दे दी जायेगी ।

 

विश्वविद्यालय द्वारा हर बार लगभग NOVEMBER DECEMBER माह में फॉर्म भरवाए जाते है ।

 

फार्म शुरू होने पर आपको इस वेबसाइट के माध्यम से सूचना दे दी जायेगी।

 

FORM NOTIFICATION  UPDATE SOON
FORM शुरू होने की तिथि  COMING SOON 

PRIVATE FORM Read More »

error: Content is protected !!
Scroll to Top