PTI भर्ती (कॉलेज शाखा) 2023 के लिए नोटिफिकेशन जारी
PTI भर्ती (कॉलेज शाखा) 2023 के लिए नोटिफिकेशन जारी Read More »
आवेदन के लिए योग्यता
आवेदन के लिए शैक्षणिक योग्यता –
• 12 th PASS
• MALE CANDIDATES के पास ड्राइविंग लाइसेंस होना जरूरी (LMV)
आवेदन शुल्क
दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 में GENERAL,OBC और EWS वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपए रखा गया है , जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, एक्स सर्विसमैन के लिए आवेदन शुल्क नही रखा गया है और साथ ही सभी महिलाओं के लिए भी आवेदन निशुल्क रखा गया है। अभ्यर्थी आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से कर सकते हैं।
AGE LIMIT
दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष तक रखी गई है। इसके अलावा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस सहित सभी आरक्षित वर्गों को नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
भर्ती के लिए प्रक्रिया
दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 के लिए अभ्यर्थियों का चयन ऑनलाइन कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम (CBT) , फिजिकल टेस्ट, मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।
PAY SCALE
दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 के लिए PAY SCALE पे लेवल 3( 21700 रुपए – 69100 रुपए) तक रखा गया है।
SCHEME OF EXAM
दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 के लिए EXAM PAPER में कुल 100 QUESTIONS आयेंगे तथा इसके लिए 90 मिनट का समय दिया जायेगा ।
• परीक्षा ऑनलाइन मोड पर आयोजित होगी (CBT)
• गलत उत्तर के लिए 0.25(1/4) अंक काटे जायेंगे।
• पेपर की LANGUAGE केवल हिंदी और ENGLISH ही रहेगी।
SUBJECT | QUESTIONS | MARKS |
GK / CURRENT AFFAIRS | 50 | 50 |
REASONING | 25 | 25 |
NUMERICAL ABILITY | 15 | 15 |
COMPUTER | 10 | 10 |
TOTAL | 100 | 100 |
SYLLABUS
दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 के CBT EXAM के लिए SYLLABUS इस प्रकार रहेगा –
(1) General Knowledge/ Current Affairs: Question in this component will be aimed at testing the candidate’s general awareness. Questions will also be designed to test knowledge of current events and of such matters of every day observations and experience in their scientific aspect as may be expected of any educated person. The test will also include questions relating to India and its neighboring countries especially pertaining to Sports, History, Culture, Geography, Indian Economy, General Polity, Indian Constitution, Scientific Research etc. These Questions will be such that they do not require a special study of any discipline.
(2) Reasoning : Analytical aptitude and ability to observe and distinguish patterns will be tested through questions principally of non-verbal type. This component may include questions on analogies, similarities and differences, spatial visualization, spatial orientation, visual memory, discrimination, observations, relationship concepts, arithmetical reasons and figural classification, arithmetic number series, non-verbal series, coding and decoding etc.
(3) Numerical Ability: This part will include questions on problems relating to Number Systems, Computation of Whole Numbers, Decimals and Fractions and relationship between Numbers, Fundamental Arithmetical operations, Percentages, Ratio and Proportion, Averages, Interest, Profit and Loss, Discount, Mensuration, Time and Distance, Ratio and Time, Time and Work.
(4) Computer Fundamentals, MS Excel, MS Word, Communication, Internet, WWW and Web Browsers etc: Elements of Word Processing (Word Processing Basics, Opening and closing Documents, Text Creation, Formatting the Text and its presentation features). MS Excel (Elements of Spread Sheet, Editing of Cells, Function and Formulas), Communication (Basics of Email, Sending/ receiving of Emails and its related functions). Internet, WWW and Web Browsers (Internet, Services on Internet, URL, HTTP, FTP, Web sites, Blogs, Web Browsing Software, Search Engines, Chat, Video conferencing, e-Banking).
अन्य सभी जानकारी आप विस्तृत NOTIFICATION से देख सकते हो। जिसका LINK नीचे दिया गया है।
भर्ती | DELHI POLICE कांस्टेबल भर्ती 2023 |
कुल पद | 7547 |
FORM START | 1 सितंबर 2023 |
LAST DATE | 30 सितंबर 2023 |
NOTIFICATION | DOWNLOAD |
…
DELHI Police Constable Recruitment 2023 के लिए नोटिफिकेशन जारीRead More »
DELHI Police Constable Recruitment 2023 के लिए नोटिफिकेशन जारी Read More »
वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा (2nd grade ) SST का RESULT जारी
MDSU_NEWS | राजस्थान लोक सेवा आयोग ने आज वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा SST का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है ।
दिनांक 21 दिसंबर 2022 तथा 30 जुलाई 2023 को इसके लिए परीक्षा आयोजित हुई थी तथा आज दिनांक 31 सितंबर 2023 को इसकी विचारित सूची जारी की गई ।
अब इस सूची में शामिल अभ्यर्थियों की पात्रता जांच RPSC AJMER में दिनांक 4 सितंबर से शुरू होगी ।
परीक्षा परिणाम की pdf और CUT OFF आप नीचे दिए गए लिंक से DOWNLOAD कर लेवे।
भर्ती | वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा |
RESULT DATE | 31 अगस्त 2023 |
MERIT LIST | DOWNLOAD |
2nd ग्रेड SST Result जारी Read More »
अध्यापक भर्ती परीक्षा level 1ST FINAL परिणाम जारी
MDSU_NEWS | राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने आज अध्यापक भर्ती परीक्षा LEVEL 1ST का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है ।
कुल 21000 पदों के लिए दिनांक 25 फरवरी को इसके लिए परीक्षा आयोजित हुई थी तथा दिनांक 26 मई 2023 को इसके 2 गुणा सूची जारी की गई थी ।
अब इन चयनित अभ्यर्थियों के डिग्री या डिप्लोमा की जांच माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा की जाकर नियुक्ति की कार्यवाही की जायेगी
परीक्षा परिणाम की pdf और CUT OFF आप नीचे दिए गए लिंक से DOWNLOAD कर लेवे।
भर्ती | अध्यापक भर्ती परीक्षा |
RESULT DATE | 31 अगस्त 2023 |
MERIT LIST | DOWNLOAD |
अध्यापक भर्ती परीक्षा लेवल 1st Result जारी Read More »
राजस्थान नर्सिंग ऑफिसर भर्ती 2023 दस्तावेज सत्यापन की सूची जारी
MDSU_NEWS | राजस्थान नर्सिंग ऑफिसर भर्ती 2023 के लिए दस्तावेज सत्यापन की सूची जारी कर दी गई है । इस भर्ती के लिए दस्तावेज सत्यापन कार्यक्रम दिनांक 2 सितम्बर से 11 सितंबर तक चलेगा । बोर्ड द्वारा श्रेणी और वर्गवार 1.5 गुणा अभ्यर्थियों की अस्थाई सूची जारी की है ।
लिस्ट में शामिल अभ्यर्थियों को दिए गए समय में अपने दस्तावेज सत्यापन करने है । दस्तावेज सत्यापन ,राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान जयपुर में होगा ।
भर्ती | राजस्थान नर्सिंग ऑफिसर भर्ती 2023 |
NOTIFICATION | CLICK HERE |
MERIT LIST | DOWNLOAD |
राजस्थान नर्सिंग ऑफिसर भर्ती 2023 दस्तावेज सत्यापन की सूची जारी Read More »
RPSC : कनिष्ठ विधि अधिकारी भर्ती परीक्षा अब 4-5 नवंबर को होगी
(Revised Exam Date For Junior Legal Officer 2023)
अजमेर | राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा कनिष्ठ विधि अधिकारी (विधि एवं विधिक कार्य विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2023 अब 4 व 5 नवंबर को आयोजित की जाएगी। आयोग ने आज संशोधित प्रस्तावित परीक्षा तिथि जारी की। आयोग सचिव ने बताया कि इस परीक्षा का आयोजन 4 एवं 5 नवंबर 2023 को किया जाना प्रस्तावित है। पूर्व में इस परीक्षा का आयोजन 28 व 29 अक्टूबर को किया जाना प्रस्तावित था।
BOARD | RPSC |
भर्ती | Junior Legal Officer 2023 |
NOTIFICATION | DOWNLOAD |
आरपीएससी: कनिष्ठ विधि अधिकारी भर्ती परीक्षा अब 4-5 नवंबर को होगी Read More »
सरकारी कॉलेजों में UG और PG प्रवेश नवीनीकरण शुरू
MDSU_NEWS : प्रदेश के सभी सरकारी कॉलेजों में प्रवेश नवीनीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके तहत कॉलेज में अध्ययनरत नियमित विद्यार्थियो को अगले सत्र की फीस जमा करवाकर अगले सत्र में अपना प्रवेश सुनिश्चित करना है ।
प्रवेश नवीनीकरण के लिए आवेदन प्रक्रिया दिनांक 20 जून से शुरू हो गई है तथा आवेदन करने की अंतिम तिथि बढाकर 31 अगस्त 2023 कर दी गयी है । इसके बाद विद्यार्थियों को कोई अवसर नहीं दिया जायेगा।
इन कक्षाओं के लिए है ये प्रक्रिया
(1) जो भी विद्यार्थी सत्र 2022-23 में UG(BA,BSC,BCOM,BCA…) 1ST YEAR में नियमित विद्यार्थी के रूप सरकारी कॉलेज में अध्ययनरत है उन्हे इस सत्र 2023-24 में UG (BA,BSC,BCOM….) 2ND YEAR की फीस जमा करवानी है।
(2) जो भी विद्यार्थी सत्र 2022-23 में UG(BA,BSC,BCOM,BCA…) 2ND YEAR में नियमित विद्यार्थी के रूप सरकारी कॉलेज में अध्ययनरत है उन्हे इस सत्र 2023-24 में UG (BA,BSC,BCOM….) 3RD YEAR की फीस जमा करवानी है।
(3) जो भी विद्यार्थी सत्र 2022-23 में PG(MA,MSC,MCOM…) PREVIOUS में नियमित विद्यार्थी के रूप सरकारी कॉलेज में अध्ययनरत है उन्हे इस सत्र 2023-24 में PG (MA,MSC,MCOM….) FINAL की फीस जमा करवानी है।
इस प्रकार होगी प्रवेश प्रक्रिया
विद्यार्थी को अगली कक्षा में ADMISSION के लिए EMITRA पर जाकर प्रवेश फीस जमा करवानी है । फीस जमा करवाने के लिए केवल APPLICATION ID, जनाधार की आवश्यकता होगी ।
APPLICATION ID कहां से प्राप्त करे
• COLLEGE द्वारा दिए गए IDENTITY CARD पर APPLICATION ID लिखी गई है ।
• 1st YEAR में आपके द्वारा भरे गए ADMISSION FORM पर भी APPLICATION ID हैं।
• आपके मोबाईल पर भी फीस जमा करवाने के के संबंध में कॉलेज से मैसेज भेजा आया है । जिसमे भी एप्लीकेशन ID है।
• कहीं से भी यदि APPLICATION ID नहीं मिल रही है तो आप कॉलेज में जाकर अपनी APPLICATION ID प्राप्त कर सकतें है।
⁹
MDSU_NEWS : महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय अजमेर ने पूरक परीक्षाओं के ऑनलाइन आवेदन के लिए NOTIFICATION जारी कर दिया है । स्नातक अंतिम वर्ष के वे विद्यार्थी जिनके कोई भी पेपर पास नही है अर्थात उनके पेपर में सप्लीमेंट्री है तो वे विद्यार्थी निर्धारित समय अवधि में आवेदन कर देवे।
इसके FORM दिनांक 28 अगस्त से शुरू कर दिये जायेंगे ।
● आवेदन शुरू होने की तिथि: 28 अगस्त 2023
● आवेदन की अंतिम तिथि (बिना विलम्ब शुल्क) : 4 सितम्बर 2023
● आवेदन की तिथि (60 ₹ विलम्ब शुल्क) : 5 सितम्बर से 8 सितम्बर तक
● COLLEGE में FORM जमा करवाने की अंतिम तिथि : 11 सितम्बर 2023
SUPPLEMENTARY परीक्षा के लिए आवेदन करते समय परीक्षा फीस 670 ₹ निर्धारित की गई है।
यह विद्यार्थी भर सकते है फॉर्म
BA,BSC,BCOM,BCA ……. आदि 3rd YEAR के वे विद्यार्थी
(1) जो 3rd year के किसी पेपर में पास नही है । अर्थात रिजल्ट में SUPP लिखा है ।
(2) जो 1ST YEAR या 2ND YEAR के किसी COMPULSORY ( अनिवार्य) पेपर में पास नही है ।
अनिवार्य पेपर = GENERAL HINDI , GENERAL ENGLISH, GANDHI PHILOSOPHY, ENVIRONMENTAL STUDIES
UNIVERSITY | MDSU AJMER |
FORM | SUPPLEMENTARY FORM |
FORM START | 28 अगस्त 2023 |
LAST DATE | 4 सितम्बर 2023 |
NOTIFICATION | DOWNLOAD |
MDSU के SUPPLEMENTARY FORM शुरू Read More »
25 अगस्त 2023 : PTET संशोधित कैलेंडर जारी
PTET 2023 : 2 वर्षीय B.ed. पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु चल रहे कार्यक्रम में संशोधन कर दिया गया है । PTET 2023 के लिए कॉलेज एलॉटमेंट के बाद के कार्यक्रम के लिए नई तिथियां इस प्रकार रहेगी ।
संशोधित कैलेंडर
• अब प्रवेश हेतु शेष शुल्क जमा करवाने की अंतिम तिथि बढ़ाकर 30 अगस्त 2023 कर दी गई है।
• आवंटित महाविद्यालय में रिपोर्टिंग की अंतिम तिथि : 31 अगस्त 2023
PTET | 2 YEAR AND 4 YEAR B.ED. |
WEBSITE | CLICK HERE |
NOTIFICATION | DOWNLOAD |
UPDATES | SOON |
अन्य सभी प्रकार की शिक्षाप्रद सूचनाओं के लिए MDSU_NEWS के EDUCATIONAL PLATFORM से अवश्य जुङे।
25 अगस्त 2023 : PTET 2 वर्षीय B.ed. के लिए REVISED CALENDAR जारी Read More »
बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना
MDSU_NEWS: प्रदेश सरकार ने बालिकाओं और महिलाओं को उच्च शिक्षा में किसी भी प्रकार की आर्थिक बाधा ना हो तथा जो दूरी के कारण COLLEGE या UNIVERSITY में अध्ययन करने में असमर्थ है , इसके लिए सरकार ने बजट 2022-23 में बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना की घोषणा की ।
योजना का उद्देश्य
यह योजना ऐसी महिलाओं या बालिकाओं के लिए है जो अपनी उच्च शिक्षा के लिए कई कारणों से महाविद्यालय और विश्वविद्यालय में जाने में असमर्थ हैं। बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना में ग्रामीण या सुदूर क्षेत्रों में रहने वाली महिलाओं /बालिकाओं को उच्च शिक्षा प्रदान करने के लिए राज्य सरकार द्वारा यह योजना शुरू की गयी है।
योजना की पात्रता
इस योजना में आवेदन करने के लिए ये पात्रता होनी आवश्यक है –
● यह योजना केवल उन्हीं महिलाओं और बालिकाओं के लिए है जो राजस्थान की निवासी हो।
● किसी भी आयु की महिला/बालिका इस योजनान्तर्गत आवेदन कर सकती है। (NO AGE LIMIT )
● महिला/ बालिका वर्तमान में OPEN UNIVERSITY (VMOU,IGNOU) के किसी COURSE (PG,UG , DIPLOMA, CERTIFICATE ) में प्रवेश ले रखा है।
इस योजना में देय लाभ
बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना के अन्तर्गत निम्न लाभ दिया जायेगा –
● बालिका / महिला जो भी COURSE कर रही है , उस COURSE की पूरी फीस DBT के माध्यम से REFUND की जायेगी।
आवेदन शुल्क
मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना के फॉर्म online भरे जायेंगे तथा इसके लिए आवेदन करने का कोई शुल्क नहीं है ।
कुल लाभार्थियों की संख्या
बजट घोषणा के अनुसार बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना के अन्तर्गत कुल 36300 बालिकाओं/ महिलाओं को लाभान्वित किया जायेगा। COURSE के अनुसार लाभार्थियों की संख्या इस प्रकार रहेगी।
● UG (BA,BSC,BCOM,….) SEATS= 16000
● PG (MA,MSC,MCOM,…..) SEATS = 5300
● DIPLOMA SEATS = 10000
● PG DIPLOMA SEATS = 3000
● CERTIFICATE SEATS = 2000
इस योजना से संबंधित अन्य सभी जानकारी (जैसे कि फॉर्म शुरू होने और फॉर्म की लास्ट डेट ) नीचे दी गई टेबल में लिंक पर क्लिक करके प्राप्त कर सकते है
छात्रवृति | बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना |
विभाग | उच्च शिक्षा विभाग |
लाभ | पूरी फीस REFUND |
LATEST UPDATES | CLICK HERE |
बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना Read More »