MDSU_NEWS

राजस्थान 5 वीं, 8 वीं, 10वीं और 12 वीं बोर्ड रिजल्ट जारी ALL LINK

प्राथमिक शिक्षा अधिगम स्तर मूल्यांकन (कक्षा 5 वीं ) 2025 परीक्षा का परिणाम शुक्रवार, दिनांक 30. 05.2025 को जारी होगा
अजमेर | प्राथमिक शिक्षा अधिगम स्तर मूल्यांकन (कक्षा 5 वीं), 2025 का परीक्षा परिणाम दिनांक 30. 05.2025 (शुक्रवार) को दोपहर 12.30 बजे शिक्षा संकुल जयपुर के पंचम ब्लॉक, चतुर्थ तल के सभागार में घोषित किया जायेगा। उक्त कार्यक्रम में श्रीमान मदन दिलावर माननीय मंत्री महोदय (विद्यालयी शिक्षा, संस्कृत शिक्षा एवं पंचायती राज विभाग) राजस्थान सरकार वर्चुअली / वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से जुड़कर परिणाम घोषित करेंगे। इस परीक्षा परिणाम जारी करने के कार्यक्रम में श्रीमान कृष्ण कुणाल (शासन सचिव, स्कूल शिक्षा एवं भाषा एवं पुस्तकालय विभाग एवं पंचायती राज (प्रारम्भिक शिक्षा) विभाग, राजस्थान, जयपुर), श्रीमान सीताराम जाट (निदेशक महोदय, प्रारंभिक शिक्षा, राजस्थान, बीकानेर ) एवं शिक्षा विभाग के अन्य विशिष्ट अधिकारीगण उपस्थित रहेंगे ।
उल्लेखनीय है कि कक्षा-5 परीक्षा 2025 का आयोजन दिनांक 07.04.2025 से 17.04. 2025 तक राज्य के समस्त जिलों में किया गया था। इस परीक्षा में कुल 13 लाख 30 हजार 190 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। जिनका परीक्षा परिणाम विभागीय पोर्टल शाला दर्पण एवं पी. एस.पी. पर कम्प्यूटर जनरेटेड ग्रेडशीट के माध्यम से ऑनलाईन प्रदर्शित किया जावेगा । इसका रिजल्ट जारी होते ही आपको लिंक उपलब्ध करवा दिया जाएगा।

अब तक जारी हुवे रिजल्ट

राजस्थान बोर्ड के अभी तक निम्न रिजल्ट जारी कर दिए गए है और इन सभी के रिजल्ट लिंक आगे Post में बताए गए है –
(1) Senior Secondary(Science) – 2025
(Announced on 22th May 2025 at 05:00 PM)
(2) Senior Secondary(Commerce) – 2025 Result
(Announced on 22th May 2025 at 05.00 PM)
(3) Senior Secondary(Arts) – 2025 Result
(Announced on 22 May 2025 at 05:00 PM)
(4) Varishtha Upadhayay – 2025 Result
(Announced on 22 May 2025 at 05:00 PM)
(5) Secondary & Vocational – 2025 Result
(Announced on 28th May 2025 at 04:00 PM)
(6) Praveshika & Vocational – 2025 Result
(Announced on 28th May 2025 at 04:00 PM)
(7) 8th Board result

इस प्रकार डाउनलोड करे 5 वीं का रिजल्ट 
आगे दिए आगे स्टेप को फॉलो करे और आसानी से अपना  रिजल्ट डाउनलोड कर लेवे वेबसाइट का लिंक आगे पोस्ट में बताया गया है

Step – 1 : सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajshaladarpan.nic.in पर जाएं।

Step – 2 : होमपेज पर मेनू के अंदर “5th & 8th Exam” लिंक पर क्लिक करें।

Step – 3 : अपना रोल नंबर, जन्म तिथि, और यदि आवश्यक हो तो जिला चुनें। कैप्चा कोड (यदि लागू हो) भरें।

Step – 4 : Submit” बटन पर क्लिक करें, और आपका रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।

Step – 5 : रिजल्ट को ध्यान से जांचें और डाउनलोड करें। भविष्य के लिए इसका प्रिंटआउट लेना न भूलें।

 

TIME TABLE LINK

CLASS RESULT LINK
RBSE 12TH SCIENCE LINK 1ST
RBSE 12TH ARTS LINK 1ST
RBSE 12TH COMMERCE LINK 1ST
RBSE 10TH LINK 1ST
8 वीं LINK 1ST
5 वीं LINK 1ST
LINK 2ND

 

राजस्थान 5 वीं, 8 वीं, 10वीं और 12 वीं बोर्ड रिजल्ट जारी ALL LINK Read More »

BA PART 2ND (SEMESTER 3RD) HINDI LITERATURE PAPER 2024

B.A. (Part-II) (Semester-III)
(Hindi Literature)
Examination, 2024
(Held in 2025) EXAM DATE 9 MAY 2025
(for All N.C. Candidate)
DCC-RITIKALIN KAVYA DCC ( रीतिकालीन काव्य )
Duration of Examination: 3 Hours
परीक्षा की अवधि: 3 घण्टा
Max. Marks: 70 पूर्णांक: 70
Instructions to the Candidates:
परीक्षार्थी के लिए निर्देश:-
नोट:- प्रश्न पत्र दो भागों में होगा। भाग-अ और भाग-ब
भाग-अ में 10 अनिवार्य प्रश्न होंगे। प्रत्येक प्रश्न का उत्तर 50 शब्दों तक सीमित होगा। प्रत्येक प्रश्न दो अंक का होगा। (10×2-20 अंक)
भाग-ब में 10 प्रश्न होंगे। छात्र को प्रत्येक इकाई से कम से कम एक प्रश्न का चयन करते हुए पाँच प्रश्नों का उत्तर देना होगा। प्रत्येक प्रश्न का उत्तर 400 शब्दों तक सीमित होगा। प्रत्येक प्रश्न 10 अंक का होगा। (5×10-50 अंक)

भाग-अ
(1) ‘रीतिकाल’ में ‘रीति’ शब्द से क्या अभिप्राय है ?
(2) रीतिकाल की काव्यधाराओं के नाम लिखिए।
(3) रीतिकाल की प्रमुख काव्य भाषा कौन सी है ?
(4) बिहारी की रचना का नाम बताइए।
(5) केशव की दो रचनाओं के नाम लिखिए।
(6) घनानंद की दो रचनाओं के नाम लिखिए।
(7) सेनापति के काव्य की एक विशेषता बताइए, जिसके लिए वे विशेष रूप से जाने जाते हैं।
(8) किन्हीं दो रीतिमुक्त कवियों के नाम लिखिए।
(9) रीतिकाल का कौन सा कवि ‘राष्ट्रीय कवि’ के रूप में जाना जाता है।
(10) ‘कुंदन को रंग फीको लगे, झलके अति अंगनि चारू गोराई।’ पंक्तियों के रचयिता का नाम बताइए।

भाग-ब
इकाई प्रथम
(11) निम्नांकित काव्यांशों में से किसी एक की सप्रसंग व्याख्या कीजिए:-
अरे हंस या नगर में जैयो आपु विचारि।
कागनि साँ जिन प्रीति करि कोकिल दर्श बिडारि ।।
नर की अरु नल नीर की गति एक करि जोई।
जेती नीची है चले, तेती ऊँचा होई।।
अथवा
प्रेम सदा अति ऊँचो लहै सु कहँ इति भाँति की बात छकी।
सुनि के सबके मन लालच दौरे पै बौरे लखें सब बुद्धि चकी ।
जग की कविताई के धोखें रहें ह्याँ प्रवीननि कीमति जाति जकी ।
समुझे कविता घनआनंद की हिय-आँखिन नेह की पीर तकी।
(12) केशव के काव्य सौन्दर्य पर प्रकाश डालिए।
(13) देव के काव्य की प्रमुख विशेषताओं को सोदाहरण स्पष्ट कीजिए।

इकाई-द्वितीय
(14) निम्नांकित काव्यांशों में से किसी एक काव्यांश की सप्रसंग व्याख्या कीजिए:-
कुंदन को रंग फीको लगें, झलके अति अंगनि चारू गोराई।
आंखिन में अलसानि, चित्तौन में मंजु विलासन की सरसाई ।।
को बिनु मोल चिकात नहीं मतिराम लहे मुसकानि मिठाई।
ज्यों-ज्यों निहारिए नेरे हैं नेननि त्यों-त्यों खरी निकरै सी निकाई ।।
अथवा
बरन बरन तरू फूले उपवन बन,
सोई चतुरंग संग दल लहियत है।
बंदी जिभि बोलत बिरद बीर कोकिल हैं,
गुंजत मधुप गान गुन गहियत है।।
आवै आस-पास पहुपन की सुवास सोई।
सोंधे के सुगंध माँझ सने रहियत है।।
सोभा कौ समाज, सेनापति सुख-साज, आज
आवत बसंत रितुराज कहियत है।।
(15) “देव के काव्य में श्रृंगार और भक्ति की धारा प्रवाहित हुई है।” पठित अंश के आधार पर इस मत को स्पष्ट कीजिए।
(16) रीतिकालीन काव्य के इतिहास में भूषण के महत्व को रेखांकित कीजिए।

इकाई तृतीय
(17) रीतिसिद्ध काव्यधारा की परिभाषा बताते हुए इसकी प्रमुख प्रवृत्तियों को स्पष्ट कीजिए।
(18) रीतिमुक्त काव्यधारा की परिभाषा बताते हुए इसकी प्रवृत्तियों एवं कलापक्ष को स्पष्ट कीजिए।
(19) बिहारी के काव्य-सौन्दर्य को सोदाहरण व्याख्यायित कीजिए।
(20) सेनापति के प्रकृति चित्रण की विशेषताओं को समझाइए ।

BA PART 2ND (SEMESTER 3RD) HINDI LITERATURE PAPER 2024 Read More »

BA PART 1ST (SEMESTER 1ST) GENERAL HINDI PAPER 2024

B.A. (Part-I) (Semester-1)
Examination, 2024
(Held in 2025) 7 मई 2025
General Hindi
ACE सामान्य हिन्दी
Duration of Examination: 3 Hours
परीक्षा की अवधि: 3 घण्टा
Max. Marks: 70 पूर्णांक: 70
Instructions to the Candidates:
परीक्षार्थी के लिए निर्देश:-
नोट:- प्रश्न पत्र दो भागों में होगा। भाग-अ और भाग-ब
भाग- अ में 10 अनिवार्य प्रश्न होंगे। प्रत्येक प्रश्न का उत्तर 50 शब्दों तक सीमित होगा। प्रत्येक प्रश्न दो अंक का होगा। (10×2-20 अंक)
भाग-ब में 10 प्रश्न होंगे। छात्र को प्रत्येक इकाई से कम से कम एक प्रश्न का चयन करते हुए पाँच प्रश्नों का उत्तर देना होगा। प्रत्येक प्रश्न का उत्तर 400 शब्दों तक सीमित होगा। प्रत्येक प्रश्न 10 अंक का होगा।
(5×10=50 अंक)

खण्ड-अ
(1) द्विवेदी युग के दो प्रमुख कवियों के नाम लिखिए।
(2) ‘गोवर्धन धारण’ कविता की विषय-वस्तु पर प्रकाश डालिए ।
(3) ‘नीलाम्बर परिधान हरित पट पर सुन्दर है।” उपयुक्त पंक्तियाँ किस कविता से उद्धृत हैं?
(4) संज्ञा की परिभाषा तथा उसके भेदों के नाम लिखिए।
(5) क्रिया विशेषण अव्यय किसे कहते हैं? इसके कितने भेद होते हैं?
(6) मुहावरे और लोकोक्ति में अन्तर स्पष्ट कीजिए।
(7) सर्वनाम किसे कहते हैं? उदाहरण सहित बताइए।
(8) संक्षेपण का अर्थ स्पष्ट करते हुए, उसकी परिभाषा लिखिए।
(9) निम्नलिखित अशुद्ध शब्दों के शुद्ध रूप लिखिए:-
(क) अनुग्रहित
(ख) कवियत्री
(10) निम्नलिखित वाक्यों को शुद्ध कीजिए:-
(क) शायद आज वर्षा अवश्य आयेगी।
(ख) प्रातःकाल के समय घूमना चाहिए।

खण्ड ‘ब’
इकाई प्रथम
(11) निम्नलिखित पद्यांश की सप्रसंग व्याख्या कीजिए:-
हल्दी घाटी के शिला खण्ड,
ऐ दुर्ग! सिंह गढ़ के प्रचण्ड,
राणा, नाना का कर घमण्ड
दो जगा आज स्मृतियाँ ज्वलन्त,
वीरों का कैसा हो वसन्त ?
(12) ‘गंगावतरण’ कविता के आधार पर गंगा नदी की विशेषताओं का वर्णन कीजिए।
(13) मैथिलीशरण गुप्त द्वारा रचित ‘भारत वन्दना’ कविता में व्यक्त हुए मातृभूमि के गुणों का सोदाहरण वर्णन कीजिए।
(14) समर शेष है’ कविता की मूल संवेदना व्यक्त करते हुए, रामधारी सिंह ‘दिनकर’ की राष्ट्रीय भावना पर प्रकाश डालिए।

इकाई – द्वितीय
(15) समास की परिभषा देते हुए, प्रमुख भेदों को सोदाहरण समझाइये |
(16) संधि किसे कहते हैं? संधि के विभिन्न प्रकारों को सोदाहरण समझाइये |
(17 )विशेषण और क्रिया विशेषण में अन्तर स्पष्ट करते हुए, विशेषण के प्रमुख प्रकार बताइये ।

इकाई – तृतीय
(18) निम्नलिखित का पल्लवन कीजिए:-
“करत-करत अभ्यास के, जड़मति होत सुजान।
(19) निम्नलिखित शब्दों को शुद्ध रूप में लिखिए:-
पुरूस्कार, त्यौहार, व्यवसायिक, मिष्ठान्न, प्रमाणिक, दुरावस्था, शमशान, रचेता, आर्शिवाद, उजज्वल
(20) निम्नलिखित अशुद्ध वाक्यों को शुद्ध कीजिए:-
(क) मीरांबाई कृष्ण की सौन्दर्यता पर मोहित थी ।
(ख) विद्वान नारी देश की शोभा है।
(ग) तुम्हारी अंगुलियाँ मुझ से लम्बी हैं।
(घ) वह चलता-चलता थक गया ।
(ड़) यहाँ शुद्ध गाय का दूध मिलता है।
(च) पेड़ों पर चिड़िया बोल रही है।
(छ) उसे मृत्यु दण्ड़ की सजा देना अनुचित है।
(ज) विन्ध्याचल पर्वत बहुत प्राचीन है।
(झ) मानसिंह चम्बल का सुविख्यात डाकू था।
(ञ) मुझे ईश्वर पर आत्मविश्वास है।

BA PART 1ST (SEMESTER 1ST) GENERAL HINDI PAPER 2024 Read More »

BA PART 2ND (SEMESTER 3RD) SOCIOLOGY PAPER 2024

B.A. (Part-II)(Semester-III)
Examination, 2024
(Held in 2025) 5 मई 2025
Sociology
(Introduction to Sociological Research Methods)
Duration of Examination:3 Hours
परीक्षा की अवधि: 3 घण्टा
Max. Marks: 70 पूर्णांक: 70
Instructions to the Candidates:
Note:- The question paper is divided into 02 Parts: Part – A & Part-B.
Part-A Will consist of 10 compulsory questions. Answer to each question shall be limited up to 50 words. Each question will carry 02 marks. Total 20 Marks.(Marks- 10 x 2 = 20)
Part-B Will consist of 10 questions. Student will have to answer 05 questions, selecting At least one question from each unit. The answer to each question shall be limited to 400 words. Each question carries 10 marks. Total 50Marks.(Marks-5×10-50)
परीक्षार्थी के लिए निर्देश:-
भाग- अ में 10 अनिवार्य प्रश्न होंगे। प्रत्येक प्रश्न का उत्तर 50 शब्दों तक सीमित होगा। प्रत्येक प्रश्न दो अंक का होगा।(10×2-20 अंक)
भाग-ब में 10 प्रश्न होंगे। छात्र को प्रत्येक इकाई से कम से कम एक प्रश्न का चयन करते हुए पाँच प्रश्नों का उत्तर देना होगा। प्रत्येक प्रश्न का उत्तर 400 शब्दों तक सीमित होगा। प्रत्येक प्रश्न 10 अंक का होगा। (5×10-50 अंक)

Part-A / भाग-अ
(1) What do you mean by social research?
सामाजिक शोध से आपका क्या तात्पर्य है?
(2) Why sociology is called social science?
समाजशास्त्र को सामाजिक विज्ञान क्यों कहा जाता है?
(3) What is the key objective of social research?
सामाजिक शोध का मुख्य उद्देश्य क्या हैं?
(4) What is ethnography?
नृवंशविज्ञान (नृजातिवर्णन) क्या है?
(5) Mention name of any two research methods.
कोई दो शोध पद्धतियों का नाम लिखिए।
(6) Define case study.
वैयक्तिक अध्ययन को परिभाषित कीजिए।
(7) Write any two types of social research.
सामाजिक शोध के कोई दो प्रकार लिखिए।
(8) Mention any two techniques of data collection.
आँकड़े संकलन की कोई दो प्रविधियों का उल्लेख कीजिए।
(9) Mention the two main types of data.
आँकड़ों के दो मुख्य प्रकार लिखिए।
(10) Define sampling.
निदर्शन (प्रतिचयन) को परिभाषित कीजिए।

Part-B / भाग-ब
Unit-I/ इकाई-I
(11) What is the importance of social research? Discuss the main characteristics of it.
सामाजिक शोध का क्या महत्व है? इसकी मुख्य विशेषताओं की विवेचना कीजिए।
(12) Explain the scientific nature of sociology in detail.
समाजशास्त्र की वैज्ञानिक प्रकृति की विस्तारपूर्वक व्याख्या कीजिए।
(13) What is scientific method? Discuss the characteristics of scientific method.
वैज्ञानिक पद्धति क्या है? वैज्ञानिक पद्धति की विशेषताओं की चर्चा कीजिए।

Unit-II / इकाई-II
(14) Define observation and differentiate between participant and non participant observation.
अवलोकन को परिभाषित कीजिए और सहभागी व असहभागी अवलोकन में अंतर कीजिए।
(15) Discuss any two types of social research.
सामाजिक शोध के कोई दो प्रकारों की विवेचना कीजिए।
(16) Discuss case study research method in detail.
वैयक्तिक अध्ययन शोध-पद्धति की विस्तृत विवेचना कीजिए।
(17) What is the importance of applied research? Differentiate between basic and applied research. अनुप्रयोगात्मक शोध का क्या महत्व है? सैद्धांतिक और अनुप्रयोगात्मक शोध में अंतर कीजिए।

Unit-III / इकाई-III
(18) What is the main objective of survey? Differentiate between survey and research.
सर्वेक्षण का मुख्य उद्देश्य क्या है? सर्वेक्षण और शोध में अंतर कीजिए
(19) What do you mean by data? Differentiate between primary data and secondary data.
आँकड़ों से आप क्या समझते हैं? प्राथमिक आँकड़ों एवं द्वितीयक आँकड़ों में अंतर लिखिए।
(20) What is interview guide? Differentiate between schedule and questionnaire.
साक्षात्कार निर्देशिका क्या है? अनुसूची और प्रश्नावली में अंतर कीजिए।

BA PART 2ND (SEMESTER 3RD) SOCIOLOGY PAPER 2024 Read More »

BSC /BCOM PART 1ST (SEMESTER 1ST) GENERAL HINDI PAPER 2024

B.Sc./B.Com. (Part-I) (Semester-I)
Examination, 2024
(Held in 2025)
General Hindi
( सामान्य हिन्दी )
Duration of Examination: 3 Hours
Max. Marks: 70 MARKS
पूर्णांक: 70 अंक
परीक्षा की अवधि: 3 घण्टा
Instructions to the Candidates:
परीक्षार्थी के लिए निर्देश:-
नोट:- प्रश्न पत्र दो भागों में होगा। भाग-अ और भाग-ब
भाग-अ में 10 अनिवार्य प्रश्न होंगे। प्रत्येक प्रश्न का उत्तर 50 शब्दों तक सीमित होगा। प्रत्येक प्रश्न दो अं का होगा। (10×2= 20 अंक)
भाग-ब में 10 प्रश्न होंगे। छात्र को प्रत्येक इकाई से कम से कम एक प्रश्न का चयन करते हुए पाँच प्रश्नों का उत्तर देना होगा। प्रत्येक प्रश्न का उत्तर 400 शब्दों तक सीमित होगा। प्रत्येक प्रश्न 10 अंक का होगा। (10×5= 50 अंक)

भाग-अ
(1) गंगा की कोई दो विशेषताएँ बताइए ।
(2) श्रीकृष्ण ने ब्रज की रक्षा किस प्रकार की ?
(3) ‘समर शेष है’ कविता में कवि दिल्ली से क्या पूछ रहा है?
(4) ‘वीरों का कैसा हो बसंत’ कविता में कौन-कौन पूछ रहा है ?
(5) संज्ञा की परिभाषा बताते हुए इसके भेदों के नाम लिखिए ।
(6) क्रिया – विशेषण को परिभाषित कीजिए ।
(7) निम्नलिखित सामासिक शब्दों का विग्रह करके उनमें प्रयुक्त समास बताइएः-
(अ) देशभक्ति (ब) धर्माधर्म
(8) ‘खाक छानना’ मुहावरे का अर्थ स्पष्ट करते हुए वाक्य में प्रयोग कीजिए ।
(9) किन्हीं दो शब्दों की वर्तनी शुद्ध कीजिये:-
(क) त्यौहार (ख) अठाइस (ग) श्रीमति (घ) आर्शिवाद
(10) निम्नलिखित वाक्यों को शुद्ध कीजिए:-
(क) वाल्मीकी ने रामायण की रचना की।
(ख) कोलंबस ने अमेरिका का आविष्कार किया।

भाग-ब
इकाई – प्रथम
(11) ‘गंगावतरण’ कविता में आयी विभिन्न अन्तर्कथाओं का वर्णन कीजिए ।
(12) भारत वन्दना’ कविता में मातृभूमि की क्या-क्या विशेषताएँ बतायी गई हैं ?
(13) ‘समर शेष है’ कविता का भाव स्पष्ट कीजिए ।
(14) ‘वीरों का कैसा हो बसन्त’ कविता का भाव अपने शब्दों में लिखिए।

इकाई-द्वितीय
(15) सर्वनाम की परिभाषा बताते हुए इसके भेदों को उदाहरण सहित स्पष्ट कीजिए ।
(16) स्वर संधि के भेदों को उदाहरण सहित स्पष्ट कीजिए ।
(17) विशेषण की परिभाषा बताते हुए इसके भेदों को उदाहरण सहित समझाइये ।

इकाई – तृतीय
(18) “करत-करत अभ्यास के जड़मति होत सुजान” उपर्युक्त पंक्ति का पल्लवन अपने शब्दों में कीजिए ।
(19) निम्नलिखित शब्दों की वर्तनी शुद्ध कीजिए:-
(क) अधीशाषी (ख) चिक्कीर्षा
(ग) परिक्षित (घ) महात्म्य
(ड़) श्वसुर (च) अनुग्रहित
(छ) ढ़कन (ज) प्रियदर्शनी
(झ) लोकिक (ञ) हस्ताक्षेप
(20) निम्नलिखित वाक्यों को शुद्ध कीजिए:-
(क) मैं एक वर्ष को विदेश जा रहा हूँ।
(ख) लड़का शहर से अपने गाँव में चला गया।
(ग) अनेकों निरपराधी दंड भागी हुए।
(घ) आज रात में बरसात होगी।
(ड़) इस घटना की परीक्षा थानेदार कर रहा है।
(च) उसको पढ़ने की आदत नहीं है।
(छ) एक पानी का गिलास दीजिए।
(ज) गाँधी जी चरखा कातते थे।
(छ) नेता ने भरी सभा में भाषण किया ।
(झ) रोहित सचमुच में बीमार है।

BSC /BCOM PART 1ST (SEMESTER 1ST) GENERAL HINDI PAPER 2024 Read More »

BA PART 1ST (SEMESTER 1ST) HINDI LITERATURE PAPER 2024

B.A. (Part-I) Hindi Literature
(Semester-I) Examination, 2024
(Held in 2025)
हिन्दी साहित्य एवं भाषा का इतिहास
Duration of Examination: 3 Hours
परीक्षा की अवधि: 3 घण्टा
Max. Marks: 70 पूर्णांक: 70
Instructions to the Candidates:
Note:- The question paper is divided into 02 Parts : Part- A & Part B.
Part-A Will consist of 10 compulsory questions. The word limit of each answer will be approximately 50 words. Each question will carry 02 marks. (Marks-10×2 = 20 )
Part-B Will consist of 10 questions. The student will have to answer 05 questions, selecting At least one question from each unit and the word limit of each answer will be up to 400 words. Each question will carries 10 Marks.(Marks – 5×10 = 50)
परीक्षार्थी के लिए निर्देश:-
नोट:- प्रश्न पत्र दो भागों में होगा। भाग-अ और भाग-ब
भाग- अ में 10 अनिवार्य प्रश्न होंगे। प्रत्येक प्रश्न का उत्तर 50 शब्दों तक सीमित होगा। प्रत्येक प्रश्न दो अंक का होगा। (10×2= 20 अंक)
भाग-ब में 10 प्रश्न होंगे। छात्र को प्रत्येक इकाई से कम से कम एक प्रश्न का चयन करते हुए पाँच प्रश्नों का उत्तर देना होगा। प्रत्येक प्रश्न का उत्तर 400 शब्दों तक सीमित होगा। प्रत्येक प्रश्न 10 अंक का होगा। (5×10 = 50 अंक)

भाग-अ
(1) राजस्थानी उपभाषा की बोलियों का उल्लेख कीजिए ।
(2) ‘हिन्दी भाषा’ के अर्थ को स्पष्ट कीजिए।
(3) अवधि बोली की प्रमुख रचना व रचनाकारों का उल्लेख कीजिए।
(4) हिन्दी साहित्य में ‘काल विभाजन’ से क्या तात्पर्य है? प्रमुख विद्वानों के मतों से स्पष्ट करें।
(5) वीर गाथा काल के नामकरण की विशिष्टता पर प्रकाश डालिए।
(6) रीतिबद्ध काव्य व रीतिसिद्ध काव्य में अंतर स्पष्ट करें।
(7) भारतेन्दु युग की प्रमुख विशिष्टता को रेखांकित करें।
(8) प्रयोगवाद की प्रमुख विशिष्टता को रेखांकित करें।
(9) छायावाद के प्रमुख कवियों का नामोल्लेख कीजिए।
(10)  नई कविता से क्या तात्पर्य है ?

भाग – ब
इकाई – प्रथम
(11) मध्यकालीन आर्यभाषा के विकास-क्रम व उसके महत्व पर प्रकाश डालें।
(12) खड़ी बोली की विकास-यात्रा व उसकी विशिष्टता बताइये ।
(13) राजस्थानी भाषा प्रयोग का क्षेत्र निर्धारित करते हुए इसकी विशेषताऐं बताइये ।

इकाई-द्वितीय
(14) आदिकाल के नामकरण की समस्या पर विचार करते हुए इस काल की परिस्थितियों पर प्रकाश डालिए ।
(15) निर्गुण भक्ति साहित्य का महत्व बताते हुए कबीर की भक्ति भावना पर प्रकाश डालिए ।
(16) रीतिकाल की प्रमुख प्रवृत्तियों की विवेचना कीजिए।

इकाई – तृतीय
(17) द्विवेदीयुगीन काव्य की प्रमुख प्रवृत्तियों का उल्लेख कीजिए।
(18) प्रगतिवाद की प्रमुख प्रवृत्तियों को स्पष्ट करें।
(19) छायावादी कवियों का संक्षिप्त परिचय देते हुए इस काल की प्रमुख विशिष्टता पर प्रकाश डालिए।
(20) नई कविता की विशिष्टता को स्पष्ट करें।

BA PART 1ST (SEMESTER 1ST) HINDI LITERATURE PAPER 2024 Read More »

BA PART 1ST (SEMESTER 1ST) POLITICAL SCIENCE PAPER 2024

B.A. (Part-I) Political Science (Semester-I) Examination, 2024
(Held in 2025)
Paper-I Introduction to Political Theory
Duration of Examination: 3 Hours
परीक्षा की अवधि: 3 घण्टा
Max. Marks: 70 पूर्णांक: 70
Instructions to the Candidates:
Note:- The question paper is divided into 02 Parts : Part- A & Part B.
Part-A Will consist of 10 compulsory questions. The word limit of each answer will be approximately 50 words. Each question will carry 02 marks.(Marks-10×2 = 20)
Part-B Will consist of 10 questions. The student will have to answer 05 questions, selecting At least one question from each unit and the word limit of each answer will be up to 400 words. Each question will carries 10 Marks.(Marks-5×10 = 50 )
परीक्षार्थी के लिए निर्देश:-
नोट:- प्रश्न पत्र दो भागों में होगा। भाग-अ और भाग-ब
भाग-अ में 10 अनिवार्य प्रश्न होंगे। प्रत्येक प्रश्न का उत्तर 50 शब्दों तक सीमित होगा। प्रत्येक प्रश्न दो अंक का होगा। (10×2-20 अंक)
भाग-ब में 10 प्रश्न होंगे। छात्र को प्रत्येक इकाई से कम से कम एक प्रश्न का चयन करते हुए पाँच प्रश्नों का उत्तर देना होगा। प्रत्येक प्रश्न का उत्तर 400 शब्दों तक सीमित होगा। प्रत्येक प्रश्न 10 अंक का होगा।(Marks-5×10 = 50 )

Part-A / भाग-अ
(1) Write the meaning and nature of political theory. राजनीतिक सिद्धान्त का अर्थ एवं स्वरूप लिखिए।
(2) Mention the meaning and development of behaviouralism.
व्यवहारवाद के अर्थ और विकास को समझाइये।
(3) Write the meaning of normative theory.
मानकीय सिद्धान्त से क्या अभिप्राय है?
(4) What do you understand by democracy? Mention the forms of democracy.
प्रजातन्त्र से आप क्या समझते हैं? प्रजातन्त्र के प्रकार बताइये।
(5) Write any four characteristics of unitary system.
एकात्मक शासन के कोई चार लक्षण लिखिये।
(6) What do you understand by the social contract theory of origin of state?
राज्य की उत्पत्ति के सामाजिक समझौता सिद्धान्त से आप क्या समझते हैं?
(7) Explain the main reason for the decline in the powers of the legislature.
व्यवस्थापिका की शक्तियों में पतन का मुख्य कारण स्पष्ट कीजिये।
(8) What is the meaning of legitimacy? Explain the types of legitimacy.
वैद्यता से क्या अभिप्राय है? वैद्यता के प्रकारों को स्पष्ट कीजिये।
(9) What is proportional representation? Discuss the types of proportional representation.
आनुपातिक प्रतिनिधित्व क्या है? आनुपातिक प्रतिनिधित्व के प्रकारों (प्रणालियों) का उल्लेख कीजिये।
(10) What is presidential form of government? Which suits India a parliamentary and presidential government?
अध्यक्षात्मक शासन क्या है? भारत के लिए संसदीय एवं अध्यक्षात्मक सरकार में से कौन सा उपयुक्त है ?

Part-B / भाग-ब
Unit-1/ इकाई-1
(11) Describe the characteristics of post behaviouralism.
उत्तरव्यवहारवाद की विशेषताओं का वर्णन कीजिये।
(12) Describe the characteristics of empirical political theory.
एक आनुभाविक राजनीतिक सिद्धान्त के लक्षणों का वर्णन कीजिये।
(13) Write an essay on the revival of political theory.
राजनीतिक सिद्धान्त के पुनरोदय पर एक लेख लिखिये ।

Unit-II / इकाई – II
(14) Describe salient features of federal form of the government.
संघात्मक शासन व्यवस्था की आधारभूत विशेषताएँ बताइए।
(15) Discuss the Input- Output system theory (David Easton).
ईस्टन के आगत-निर्गत व्यवस्था सिद्धान्त की व्याख्या कीजिये।
(16) Write an essay on the changing trends of nature and functions of state in contemporary contexts
समकालीन संदर्भों में राज्य की प्रकृति और उसके कार्यों में आये बदलावों पर एक लेख लिखिये ।
(17) Describe the elements of state.
राज्य के तत्वों का वर्णन कीजिये।

Unit-III / इकाई -III
(18) Discuss the function of the executive and the factors responsible for increasing its power
कार्यपालिका के कार्यों और उसकी शक्ति में बढ़ोतरी के कारकों का विवेचन कीजिये।
(19) Defining the concept of authority, describe the sources, types and limitation of authority.
सत्ता को परिभाषित करते हुए, सत्ता के स्रोत, प्रकार और सीमाओं का वर्णन कीजिए।
(20) What do you mean by sovereignty? Discuss the types of sovereignty.
संप्रभुता क्या है? संप्रभुता के प्रकारों या रूपों का विवेचन कीजिये।

BA PART 1ST (SEMESTER 1ST) POLITICAL SCIENCE PAPER 2024 Read More »

01 मई 2025 : NEET EXAM के कारण यूनिवर्सिटी की सभी परीक्षाएं स्थगित

NEET EXAM के कारण यूनिवर्सिटी की सभी परीक्षाएं स्थगित 
अजमेर | एमडीएस यूनिवर्सिटी
अजमेर सहित संभाग के विभिन्न जिलों के संबद्ध कॉलेजों के स्टूडेंट्स की 2,3 और 4 मई को होने वाली सभी परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है । चूंकि 4 मई 2025 को NTA द्वारा NEET UG 2025 परीक्षा का आयोजन करवाया जा रहा है , इसलिए यूनिवर्सिटी ने सभी परीक्षाओं को स्थगित करने का निर्णय लिया है।
 यह परीक्षाएं स्थगित
एमडीएस यूनिवर्सिटी
अजमेर सहित संभाग के विभिन्न जिलों के संबद्ध कॉलेजों 2 मई ,3 मई और 4 मई को होने वाली सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी गई है , इनकी एग्जाम डेट UNIVERSITY के द्वारा जल्द ही जारी कर दी जाएगी। 4 मई के बाद वाली परीक्षाएं अपने निर्धारित टाइम टेबल के अनुसार ही होगें ।

 यूनिवर्सिटी का नोटिफिकेशन
MDSU AJMER ने NOTIFICATION जारी कर बताया कि –
महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय, अजमेर
संयुक्त सचिव, उच्च शिक्षा, राजस्थान सरकार शिक्षा (ग्रुप- 4) विभाग, जयपुर के पत्र क्रमांक 18 (43) शिक्षा – 4/2024-04758 की पालना में राष्ट्रीय परीक्षण एजेन्सी (NTA) द्वारा दिनांक 04.05.2025 को आयोजित होने वाली NEET UG-2025 की अतिमहत्वूपर्ण परीक्षा को मद्देनजर रखते हुए दिनांक 02 से 04 मई, 2025 के मध्य आयोजित होने वाली विश्वविद्यालय स्तर की समस्त परीक्षाओं को स्थगित किया जाता है। उक्त तिथियों को आयोजित होने वाली विश्वविद्यालय की परीक्षाओं की तिथियाँ पृथक से घोषित की जावेगी ।
परीक्षा नियंत्रक

01 मई 2025 : NEET EXAM के कारण यूनिवर्सिटी की सभी परीक्षाएं स्थगित Read More »

BA PART 1ST (SEMESTER 1ST) SOCIOLOGY PAPER 2024

B.A. (Part-I) Sociology (Semester-I) Examination, 2024
(Held in 2025)
(For Regular)
Introductory Sociology
Duration of Examination: 3 Hours
परीक्षा की अवधि: ३ घण्टा
Max. Marks: 70 पूर्णांक: 70
Instructions to the Candidates:
Note: The question paper is divided into 02 Parts: Part- A & Part B.
Part-A Will consist of 10 compulsory questions. The word limit of each answer will be approximately 50 words. Each question will carry 02 marks.(Marks-10×2-20)
Part-B Will consist of 10 questions. The student will have to answer 05 questions, selecting At least one question from each unit and the word limit of each answer will be up to 400 words. Each question will carries 10 Marks.(Marks-5×10 = 50)
परीक्षार्थी के लिए निर्देश:-
नोट:- प्रश्न पत्र दो भागों में होगा। भाग-अ और भाग-ब
भाग-अ में 10 अनिवार्य प्रश्न होंगे। प्रत्येक प्रश्न का उत्तर 50 शब्दों तक सीमित होगा। प्रत्येक प्रश्न दो अंक का होगा। (10×2-20 अंक)
भाग-ब में 10 प्रश्न होंगे। छात्र को प्रत्येक इकाई से कम से कम एक प्रश्न का चयन करते हुए पाँच प्रश्नों का उत्तर देना होगा। प्रत्येक प्रश्न का उत्तर 400 शब्दों तक सीमित होगा। प्रत्येक प्रश्न 10 अंक का होगा।
(5×10-50 अंक)

Part-A / भाग-अ
(1) Who is the author of the book ‘What is Sociology”?
‘व्हाट इज सोशियोलॉजी’ पुस्तक के लेखक कौन हैं?
(2) What do you mean by ‘Interaction?
‘अन्तक्रिया’ से आप क्या समझते हैं?
(3) Define ascribed status.
प्रदत्त प्रस्थिति को समझाइये।
(4) Describe the basic conditions of the formation of community.
समुदाय के गठन की मूल (बुनियादी) स्थितियों का वर्णन कीजिए।
(5) Define social group.
सामाजिक समूह को परिभाषित कीजिए।
(6) What do you understand by social stratification?
सामाजिक स्तरीकरण से आप क्या समझते हैं?
(7) Define cooperation.
सहयोग को परिभाषित कीजिए
(8) Define religion.
धर्म को परिभाषित कीजिए।
(9) Define social processes.
सामाजिक प्रक्रियाओं को परिभाषित कीजिए।
(10) Write two primary agencies of socialization.
समाजीकरण की दो प्राथमिक एजेन्सियां (इकाईयां) लिखिए।

Part-B / भाग-ब
Unit-1 / इकाई-1
(11) Explain briefly the formal school.
स्वरूपात्मक संप्रदाय को संक्षेप में समझाइये।
(12) Explain the nature of sociology.
समाजशास्त्र की प्रकृति को स्पष्ट कीजिए।
(13) Distinguish between society and community.
समाज और समुदाय के मध्य अन्तर स्पष्ट कीजिए।

Unit-II / इकाई -II
(14) Explain the functional theory of social stratification.
सामाजिक स्तरीकरण के प्रकार्यात्मक सिद्धान्त की व्याख्या कीजिए।
(15) Distinguish between primary and secondary group.
प्राथमिक एवं द्वितीयक समूह के मध्य भेद स्पष्ट कीजिए।
(16) Write determinants of ‘class’.
‘वर्ग’ के निर्धारक लिखें।
(17) Write a note on stages of socialization.
समाजीकरण के चरणों का वर्णन कीजिए।

Unit-III / इकाई – III
(18) Write on Accomodation and assimilation.
व्यवस्थापन एवं सात्मीकरण पर टिप्पणी लिखें।
(19) Write an essay on importance of family.
परिवार के महत्व पर एक निबंध लिखें।
(20) Write an essay on ‘Dissociative social process’.
असहयोगी सामाजिक प्रक्रिया पर एक निबंध लिखें।

BA PART 1ST (SEMESTER 1ST) SOCIOLOGY PAPER 2024 Read More »

BA PART 2ND (SEMESTER 3RD) GEOGRAPHY PAPER 2024

B.A. (Part-II) Geography (Semester-III) Examination, 2024 (Held in 2025)
(Human Geography)
Duration of Examination: 3 Hours
परीक्षा की अवधि: 3 घण्टा
Max. Marks: 70 पूर्णांक: 70
Instructions to the Candidates:
परीक्षार्थी के लिए निर्देश:-
Note:- The question paper is divided into 02 Parts: Part – A & Part-B.
Part-A Will consist of 10 compulsory questions Answer to each question shall be limited up to 30 words. Each question will ‘carry 02 marks. Total 20 Marks. (Marks-10×2-20)
Part-B Will consist of 10 questions. Student will have to answer 05 questions, selecting At least one questions from each unit. The answer to each question shall be limited upto 400 words. Each question carries 10 marks. Total 50 Marks. (Marks-5×10-50)
नोट:- प्रश्न पत्र दो भागों में होगा। भाग-अ और भाग-ब
भाग-अ में 10 अनिवार्य प्रश्न होंगे। प्रत्येक प्रश्न का उत्तर 50 शब्दों तक सीमित होगा। प्रत्येक प्रश्न दो अंक का होगा। (10×2-20 अंक)
भाग-ब में 10 प्रश्न होंगे। छात्र को प्रत्येक इकाई से कम से कम एक प्रश्न का चयन करते हुए पाँच प्रश्नों का उत्तर देना होगा। प्रत्येक प्रश्न का उत्तर 400 शब्दों तक सीमित होगा। प्रत्येक प्रश्न 10 अंक का होगा।
(5×10-50 अंक)
Part-A/भाग-अ
(1) Concept of neo determinism
नव-निश्चयवाद की संकल्पना
(2) Principle of Terrestrial unity.
पार्थिव एकता का सिद्धान्त
(3) Dualism in geography.
भूगोल में द्वैतवाद
(4) Regions of Caucasoid races
कॉकासॉयड प्रजातियों के क्षेत्र
(5) Habitat of pigmy.
पिग्मी के आवास
(6) Economic activities of Gonds
गौंड जनजाति की आर्थिक क्रियाऐं
(7) Ravenstein Laws of migration
रैवेन्स्टीन के प्रवासन सिद्धान्त
(8) Early economic activities of mankind.
मानव जाति की प्रारम्भिक आर्थिक गतिविधियाँ
(9) Barriers in migration.
प्रवासन के मार्ग में बाधाएं
(10) Optimum population
अनुकूलतम जनसंख्या

Part-B / भाग-ब
Unit-1 / इकाई-I
(11) Describe the facts of human geography as enunciated by Elesworth Huntington.
एलसवर्थ हंटिंगटन द्वारा प्रतिपादित मानव भूगोल के तथ्यों का वर्णन कीजिए।
(12) Define race and describe the basis of racial classification.
प्रजाति को परिभाषित कीजिए तथा प्रजातियों के वर्गीकरण के आधारों का वर्णन कीजिए।
(13) Bedawins and Bushman both are inhabitants of the desert but their life styles are totally different from each other. Explain.
बद्ध एवं बुशमैन दोनों ही मरूस्थल के निवासी हैं परन्तु उनकी जीवन पद्धति एक दूसरे से बिल्कुल भिन्न है। स्पष्ट कीजिए ।
(14) Explain the concept of determinism in geography with suitable examples.
भूगोल में निश्चयवाद की संकल्पना को उचित उदाहरण सहित समझाइये।

Unit-II / इकाई -II
(15) Describe the nature, scope and approaches of human geography.
मानव भूगोल की प्रकृति, विषयक्षेत्र और उपागम का वर्णन कीजिए।
(16) Explain Griffth Taylor’s migration zone theory of race evolution.
ग्रिफिथ टेलर का प्रजातियों के विकास का प्रवास कटिबन्ध सिद्धान्त समझाइये।
(17) Critically explain demographic transition theory in detail.
जनांकिकीय संक्रमण सिद्धान्त की आलोचनात्मक व्याख्या कीजिए।

Unit-III / इकाई-III
(18) Describe the factors affecting the spatial distribution of population.
जनसंख्या के स्थानिक वितरण को प्रभावित करने वाले कारकों की व्याख्या कीजिये ।
(19) Describe the causes and consequences of migration.
प्रवासन के कारकों और प्रभावों का वर्णन कीजिए।
(20) Describe the factors responsible for the problems of overpopulation in India and suggest remedies to check population growth.
भारत में जनाधिक्य की समस्या के लिए उत्तरदायी कारकों का वर्णन कीजिये तथा जनसंख्या वृद्धि को रोकने के उपाय भी सुझाइये।

BA PART 2ND (SEMESTER 3RD) GEOGRAPHY PAPER 2024 Read More »

BSC PART 1ST (SEMESTER 1ST) BOTANY PAPER 2024

B.Sc./B.Sc. (Hons.) Botany (Part-I) (Semester-I) Examination 2024 (Held in 2025)
Microbiology, Mycology and Phytopathology, Algae, Lichens and Bryophytes
Duration of Examination: 3 Hours
परीक्षा की अवधि: 3 घण्टा
Max. Marks: 70 पूर्णांक: 70
Instructions to the Candidates:
परीक्षार्थी के लिए निर्देश:-
Note:- The question paper is divided into 02 Parts: Part – A & Part-B.
Part-A Will consist of 10 compulsory questions. There will be at least three questions from each unit and answer to each question shall be limited up to 50 words. Each question will carry 02 marks. Total 20 Marks. (Marks-10×2=20)
Part-B Will consist of 10 questions. At least three questions from each unit be se and student will have to answer 05 questions, selecting At least one questions from each unit. The answer to each question shall be limited to 400 words. Each question carries 10 marks. Total 50 Marks. (Marks-10×5=50)

Part-A / खण्ड-अ
(1) Give two specific characters of bacteria.
जीवाणु के दो विशिष्ट लक्षण बताइये।
(2) Virus is a link between living and non living. Explain it.
विषाणु सजीव एवं निर्जीव के बीच की कड़ी है। समझाइये।
(3) What are haustoria?
चूषकांग क्या हैं?
(4) How many types of nutrition is found in fungi?
कवकों में पोषण कितने प्रकार के होते हैं ?
(5) What is the function of phycobiont in lichens.
लाइकन में शैवलांश का कार्य लिखिये ।
(6) From which algae agar agar is obtained?
कौन से शैवाल से अगार अगार प्राप्त होता है ?
(7) In which algae gongrosira stage is present ?
किस शैवाल में गोन्ग्रोसिरा अवस्था पायी जाती है।
(8) Name the reproductive parts of bryophytes.
ब्रायोफायटा में जनन भागों के नाम बताइये ।
(9) What is the difference between elaters and pseudoelaters ?
इलेटर एवं स्यूडोइलेटर्स में क्या अंतर है ?
(10) Write the common name of anthoceros.
एन्थोसिरोस का सामान्य नाम लिखिए।

Part-B / खण्ड-ब
Unit-I / इकाई-I
(11) Describe replication of TMV and economic importance of virus.
वाइरस में प्रतिकृतिकरण एवं आर्थिक महत्व का विस्तार से वर्णन कीजिए।
(12) Give detailed account on reproduction of bacteria.
वैटीरिया/ जीवाणु में जनन का विस्तृत वर्णन कीजिए।
(13) Describe life cycle of phytopthora with suitable diagrams.
फाइटोपथोरा के जीवन चक्र का वर्णन कीजिए ।
(14) Explain the disease symptoms and etiology of smut disease along with control measures.
स्मट/कंड रोग के लक्षण, हेतु विज्ञान और रोग नियंत्रण को समझाइये।

Unit-II / इकाई – II
(15) Give a detail account on lichens.
लाइकेन का विस्तृत वर्णन कीजिए।
(16) Describe various thallus organisation found in algae.
शैवालों में पाये जाने वाले सुकाय संगठनों का विस्तार में वर्णन कीजिए।
(17) Write short notes on:-
(a) Reproductive structure of chara (B) Cystocarp of polysiphonia
संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए-
(अ) चारा के जनन अंग (ब) पोलीसाइफोनिया का सिस्टोकार्प

Unit-III / इकाई – III
(18) Give a detailed account on economic importance of bryophyts.
ब्रायोफायटा के आर्थिक महत्व का विस्तार से वर्णन कीजिए।
(19) Explain sterilization of sporogonous tissue bryophyta.
ब्रायोफायटा में बीजाणुजनक कोशिकाओं के बन्धयीकरण को समझाइये ।
(20) Write short notes on:-
(a) Capsule of riccia (b) Antheridiophore of Marchantia.
संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए:-
(अ) रिक्सीया का कैप्सूल (ब) मारकेंशिया का पुंधानीधर

BSC PART 1ST (SEMESTER 1ST) BOTANY PAPER 2024 Read More »

BSC PART 1ST (SEMESTER 1ST) ZOOLOGY PAPER 2024

B.Sc. Zoology (Part-I) (Semester-I) Examination 2024
(Held in 2025)
ZO05101T-C
Non-chordate Biology and Cell Biology
Duration of Examination: 3 Hours
परीक्षा की अवधि: 3 घण्टा
Max. Marks: 70 पूर्णांक: 70
Instructions to the Candidates:
परीक्षार्थी के लिए निर्देश:-
Note:- The question paper is divided into 02 Parts: Part – A & Part-B.
Part-A Will consist of 10 compulsory questions. Answer to each question shall be limited up to 50 words. Each question will carry 02 marks. Total 20 Marks.(Marks-10×2=20)
Part-B Will consist of 10 questions. At least three questions from each unit be set and student will have to answer 05 questions, selecting At least one questions from each unit. The answer to each question shall be limited to 400 words.Each question carries 10 marks. Total 50Marks.(Marks-10×5=50)

Part-A / खण्ड-अ
(1) Explain what do you understand by “Cell tissue grade of organisation”?
कोशिका ऊतक संरचनात्मक संगठन से आप क्या समझते हैं ?
(2) Define schizocoelom, give two examples of members of schizocoelomate group.
दीर्णगुहि को परिभाषित करें, दीर्णगुहिक समूह के सदस्यों के दो उदाहरण दें।
(3) Write important feture of member of protista kingdom and give two examples of its members.
प्रोटिस्टा जगत् के सदस्यों की विशेषताएँ लिखिए तथा इसके सदस्यों के दो उदाहरण दीजिए ।
(4) Write note on “Cercaria Larva”.
सेरकेरिया लार्वा पर नोट लिखें।
(5) What is “leucon type of canal system in Poriferans. Write the direction of water flow through it.
पोरीफेरन्स में ल्यूकोन प्रकार का नाल तंत्र क्या है? इसमें पानी के प्रवाह की दिशा लिखें।
(6) Draw a well labelled diagram of eukaryotic animal cell.
यूकेरियोटिक प्राणी कोशिका का नामांकित चित्र बनाइये।
(7) Write three important function of endoplasmic reticulum.
अंतर्द्रव्यी जालिका के तीन महत्वपूर्ण कार्य लिखिए।
(8) Define “Active Transport” across cell membrane.
कोशिका झिल्ली में सक्रिय परिवहन को परिभाषित करें।
(9) Write characteristic features of B-DNA.
बी-डी.एन.ए. की विशेषताएँ लिखिए।
(10) Enumerate the types of chromosomes on basis of position of centromere.
गुणसूत्र बिन्दु की स्थिति के अनुसार गुण सूत्रों की आवृति के प्रकारों को सूची बद्ध करें।

Part- B / खण्ड-ब
Unit-I / इकाई-1
(11) Give major characteristics features and classify phylum echinodermata upto classes with example of each class.
इकाइनोडर्मेटा फाइलम की प्रमुख विशेषताएं बताएँ तथा वर्गों तक वर्गीकृत करें व प्रत्येक वर्ग का उदाहरण दें।
(12) Describe in detail the types of symmetry found in animals and its role as basis of classification of animals.
जन्तुओं में पाई जाने वाली सममिति के प्रकार तथा इनका जन्तुओं के वर्गीकरण में आधार के रूप में भूमिका का विस्तार से वर्णन करें।
(13) Give detail account of life cycle of Ascaris.
एस्केरिस के जीवन चक्र का विस्तृत विवरण दीजिए ।

Unit-II / इकाई-II
(14) Write an essay on polymorphism in chidarins.
निडेरियंस में बहुरूपता पर निबन्ध लिखिये।
(15) Describe the ultrastructure and types and functions of ribosome.
राइबोसोम की परासंरचना प्रकार व कार्य का वर्णन कीजिए।
(16) Explain in detail the structure and function of microtubules and their role as cytoskeleton.
सूक्ष्म नलिकाओं की संरचना, कार्यों व कोशिका द्रव्य पिंजर की भूमिका में विस्तृत रूप में समझाइये |

Unit-III / इकाई – III
(17) Describe in detail the various substages of Prophase-I during meiosis.
अर्धसूत्री विभाजन की प्रोफेज- प्रथम के विभिन्न उप-प्रावस्थाओं का विस्तृत वर्णन कीजिए।
(18) Explain the molecular composition of cell membrane, add a note on “Fluid mosaic model”.
कोशिका झिल्ली के आणविक संगठन का वर्णन कीजिये एवं ‘तरल मोजेक मॉडल’ पर टिप्पणी जोड़े।
(19) Write an essay on Apoptosis.
एपोप्टोसिस पर निबन्ध लिखें।
(20) Give detail account of RNA and their types.
आर.एन.ए. और उनके प्रकारों का विस्तृत विवरण दीजिए ।

BSC PART 1ST (SEMESTER 1ST) ZOOLOGY PAPER 2024 Read More »

error: Content is protected !!
Scroll to Top