MDSU_NEWS

BSC PART 1ST (SEMESTER 1ST) PHYSICS PAPER 2024

B.Sc. Physics (Part-1) (Semester-1) Examination 2024
(Held in 2025)
PHY5101T-C Mechanics
Duration of Examination: 3 Hours
परीक्षा की अवधि: 3 घण्टा
Instructions to the Candidates:
परीक्षार्थी के लिए निर्देश:-
Max Marks: 70 पुर्णांक: 70
Note:- The question paper is divided into 02 Parts: Part A & Part-B.
Part-A Will consist of 10 compulsory questions. Answer to each question shall be limited up to 50 words. Each question will carry 02 marks.Total 20 Marks.(Marks-10×2=20)
Part-B Will consist of 10 questions. At least three questions from each unit be se and student will have to answer 05 questions, selecting At least one questions from each unit. The answer to each question shall be limited to 400 words. Each question carries 10 marks. Total 50Marks. (Marks-10×5-50)
Part-A / खण्ड अ
(1) What is coriolis force?
कोरियोलिस बल क्या होता है?
(2) What do you understand by Galilean transformation and Galilean invariance?
गैलीलियन रूपान्तरण और गैलीलियन निश्चिरता से आप क्या समझते हैं ?
(3) What is centre of mass?
द्रव्यमान केन्द्र क्या होता है ?
(4) Find the reduced mass of hydrogen atom.
हाइड्रोजन परमाणु का समानीत द्रव्यमान ज्ञात कीजिए।
(5) Define angular momentum and torque.
कोणीय संवेग तथा बल आघूर्ण को परिभाषित कीजिए।
(6) Explain stress, strain and elastic limit.
प्रतिबल, विकृति तथा प्रत्यास्थता सीमा को समझाइए ।
(7) Define modulus of rigidity.
अपरूपण गुणांक को परिभाषित कीजिए।
(8) Write the motion equation of a compound pendulam.
पिण्ड लोलक की गति का समीकरण लिखिए।
(9) Define the relaxation time.
विश्रान्ति काल को परिभाषित कीजिए।
(10) Explain the relationship between the total energy and power dissipation of a damped oscillator.
अवमन्दित दोलक की कुल ऊर्जा तथा शक्ति ह्रास में सम्बन्ध बताइए ।

Part-B / खण्ड-ब
Unit-I/ इकाई-I
(11) Find the displacement of a freely falling particle on the earth’s surface due to coriolis force.
स्वतंत्रतापूर्वक गिरते हुये कण का कोरिओलिस बल के कारण पृथ्वी की सतह पर विस्थापन ज्ञात कीजिए।
(12) Derive the transformation equations for the various components of the velocity of a particle using the Lorentz transformation equations.
लॉरेन्ज रूपान्तरण समीकरणों का उपयोग कर किसी कण के वेग के विभिन्न घटकों का रूपान्तरण समीकरण व्युत्पन्न कीजिए।
(13) Explain the Head on elastic collision in the laboratory frame and the C-frame of two particle that sick together.
दो कणों की सीधी प्रत्यास्थ टक्कर को प्रयोगशाला निर्देश तंत्र तथा द्रव्यमान केन्द्र निर्देश तंत्र से समझाइए, जो कि टक्कर के बाद चिपक जाते हैं।

Unit-II / इकाई-II
(14) Explain the precessional motion. Find the frequency of precession of the magnetic moment vector of the particle in the magnetic field.
पुरस्सरण गति को समझाइए चुम्बकीय क्षेत्र में कण के चुम्बकीय आघूर्ण सदिश के पुरस्सरण की आवृत्ति ज्ञात कीजिए ।
(15) State the moment of inertia theorem and prove them also.
जड़त्व आघूर्ण प्रमेयों का कथन दीजिए तथा इनको सिद्ध भी कीजिए।
(16) Obtain relation among Young’s modulus ( Y ), modulus of rigidity ( 7 ) and Poission’s ratio (G)
यंग प्रत्यास्थता गुणांक ( y ), अपरूपण गुणांक ( ñ ) तथा प्वासों अनुपात (σ ) में सम्बन्ध ज्ञात कीजिए।
(17) Determine the elastic constants y ,ñ and σ by using Searle’s apparatus.
सर्ल उपकरण से प्रत्यास्थता गुणांकों यंग प्रत्यास्थता गुणांक ( y ), अपरूपण गुणांक ( ñ ) तथा प्वासों अनुपात (σ ) के मान ज्ञात कीजिए।

Unit-III / इकाई-III
(18) Derive the expressions for displacement, velocity and time period of simple harmonic oscillator.
सरल आवर्ती दोलक के विस्थापन, वेग तथा आवर्तकाल के व्यंजक व्युत्पन्न करो।
(19) Find the condition for resonance of a series L-C-R circuit.
श्रेणीक्रम L-C-R परिपथ के अनुनाद की अवस्था के लिए प्रतिबन्ध ज्ञात कीजिए।
(20) Show that the power absorbed by the driven oscillator is maximum at resonance.
प्रदर्शित कीजिए कि अनुनाद की स्थिति में प्रणोदित दोलित्र द्वारा अवशोषित शक्ति सबसे अधिकतम होती है।

BSC PART 1ST (SEMESTER 1ST) PHYSICS PAPER 2024 Read More »

BSC PART 2ND (SEMESTER 3RD) ZOOLOGY SEC PAPER 2024

B.Sc. (Part-II) (Semester-III)
Examination 2024 (Held in 2025)
ZOOLOGY
(Environmental Impact Assessment)
Duration of Examination: 3 Hours
परीक्षा की अवधि 3 घण्टा
Instructions to the Candidates:
परीक्षार्थी के लिए निर्देश:-
Max. Marks: 70 पूर्णांक: 70
Note:- The question paper is divided into 02 Parts: Part-A & Part-B.
Part-A Will consist of 10 compulsory questions. Answer to each question shall be limited up to 50 words. Each question will
carry 02 marks. Total 20 Marks. (Marks-10×2-20)
Part-B Will consist of 10 questions. Student will have to answer 05 questions, selecting At least one questions from each unit. The answer to each question shall be limited to 400 words. Each question carries 10 marks. Total 50 Marks.

Part A / खण्ड-अ
(1) What is the object of environment impact assessment?
पर्यावरण प्रभाव आकलन का उद्देश्य क्या है ?
(2) Name any one methodology of EIA.
EIA की किसी एक पद्धति का नाम लिखो ।
(3) What are environmental factors?
वातावरणीय कारक क्या हैं?
(4) Define data collection system.
डेटा संग्रह तंत्र क्या है ?
(5) Define sustainable development.
सतत विकास को परिभाषित करें।
(6) What is environment management plan?
पर्यावरण प्रबंधन योजना क्या है?
(7) What are technical skills?
तकनीकी कौशल क्या हैं ?
(8) Define life cycle.
जीवन चक्र को परिभाषित करें।
(9) Explain Eco labelling.
इको लेबलिंग को समझाइये।
(10) Write full form of O.H.S.
O.H.S. का फुल फॉर्म क्या है?

Part-B / खण्ड-ब
Unit-1/ इकाई-1
(11) Write on principles of environment impact assessment.
पर्यावरण प्रभाव आकलन के सिद्धान्त लिखिये ।
(12) Describe two methodology of EIA.
EIA की दो कार्यप्रणाली को समझाइये।
(13) Write on central guidelines of EIA.
EIA के केंद्रीय दिशा निर्देशों पर लिखिये।

Unit-II / इकाई-II
(14) How report is written for proposed project.
किसी प्रस्तावित प्रोजेक्ट की रिपोट किस प्रकार लिखी जाती है।
(15) Describe the stages of EIA process.
पर्यावरण प्रभाव आकलन के चरणों की प्रक्रिया को समझाइये।
(16) Write the importance of environment management plan.
पर्यावरण प्रबंधन योजना के महत्व पर लिखिये।

Unit-III / इकाई-III
(17) Describe the elements of successful environmental management.
पर्यावरण प्रबंधन के सफलता के तत्वों को समझाइये।
(18) Explain the auditing of environment management system.
पर्यावरण प्रबंधन तंत्र की ऑडिटिंग को समझाइये।
(19) Describe safety management system of health.
स्वास्थ्य की सुरक्षा प्रबंधन प्रणाली को समझाइये।
(20) What is environmental labelling and how it works?
पर्यावरण लेबलिंग क्या है और यह किस प्रकार कार्य करती है?

BSC PART 2ND (SEMESTER 3RD) ZOOLOGY SEC PAPER 2024 Read More »

22 अप्रैल 2025 : M.SC. 1ST और 3rd सेमेस्टर के टाइम टेबल जारी

एमडीएसयू एमएससी सेमेस्टर की परीक्षाएं 7 मई से शुरू होंगी, सेमेस्टर – 1 व 3 की परीक्षाओं के टाइम टेबल जारी
(12 हजार से अधिक स्टूडेंट्स होंगे शामिल)
MDSU_NEWS| अजमेर एमडीएस यूनिवर्सिटी पीजी सेमेस्टर सिस्टम के स्टूडेंट्स के लिए खुश खबर है। यूनिवर्सिटी द्वारा एमएससी सेमेस्टर -1ST व 3RD की परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। सेमेस्टर प्रथम की परीक्षाएं 7 मई से और थर्ड की 8 मई से शुरू होंगी। एमएससी गणित, बॉटनी, फिजिक्स,जूलॉजी सहित दोनों सेमेस्टरों के 12 विषयों में करीब 12 हजार स्टूडेंट्स परीक्षा में बैठेंगे। इधर, एमबीए सेमेस्टर -1st व सेमेस्टर 3rd के अभ्यर्थियों को परीक्षा के लिए अभी ओर इंतजार करना पड़ सकता है। यूनिवर्सिटी द्वारा M.A. तथा M.COM. में फिलहाल ANNUAL स्कीम ही चल रही है । इनकी परीक्षाएं यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित की जा चुकी हैं। परिणाम भी आने शुरू हो गए हैं। अब यूनिवर्सिटी का फोकस पीजी सेमेस्टर सिस्टम की परीक्षाओं पर है। फिलहाल सेमेस्टर -1st व सेमेस्टर 3rd की परीक्षाएं होंगी। यूनिवर्सिटी से संबद्ध कॉलेज सूत्रों का कहना है कि एमएससी सेमेस्टर की परीक्षाएं भी निर्धारित शेड्यूल से करीब 3 माह देरी से चल रही हैं। अभी पहले थ्योरी की परीक्षाएं होंगी। इसके बाद प्रायोगिक परीक्षाओं के आयोजन होंगे। ऐसे में सेमेस्टर 1st व 3rd की परीक्षा प्रक्रिया जून मध्य तक खिंच सकती है। हालांकि यूनिवर्सिटी का दावा कि सेमेस्टर की परीक्षाएं सप्ताह डेढ़ सप्ताह में पूरी हो जाएंगी, लेकिन प्रेक्टिकल में समय लग सकता है। उधर स्टूडेंट्स का कहना है कि ये परीक्षाएं जनवरी में ही हो जानी चाहिए थीं। लेकिन अब टाइम टेबल आएगा । विश्वविद्यालय सूत्रों के मुताबिक पीजी कोर्स यानी एमएससी ,गणित, फिजिक्स, सूचना प्रौद्योगिकी, कंप्यूटर विज्ञान, वनस्पति विज्ञान और जूलॉजी विषयों की परीक्षाएं करवानी हैं। दोनों ही सेमेस्टरों के लिए परीक्षाएं अलग-अलग आयोजित होंगी। सेमेस्टर -1st व 3rd की परीक्षाओं का समय अलग-अलग होगा। यूनिवर्सिटी के परीक्षा नियंत्रक डॉ. सुनील टेलर ने बताया कि सेमेस्टर 1st व 3rd के बाद यूनिवर्सिटी सेम-2nd व 4th की परीक्षाएं आयोजित करेगी। इसमें कुछ समय लग सकता है।

अब तक जारी हुवे यह TIME TABLE
MDSU AJMER ने पीजी सेमेस्टर के निम्न कोर्स के टाइम जारी कर दिए है –
• M.SC. MATHEMATICS SEMESTER 1ST
• M.SC. PHYSICS SEMESTER 1ST
• M.SC. BOTANY SEMESTER 1ST
• M.SC. ZOOLOGY SEMESTER 1ST
• M.SC. COMPUTER SCIENCE SEMESTER 1ST
• M.SC. INFORMATION TECHNOLOGY SEMESTER 1ST
• M.SC. MATHEMATICS SEMESTER 3RD
• M.SC. PHYSICS SEMESTER 3RD
• M.SC. BOTANY SEMESTER 3RD
• M.SC. ZOOLOGY SEMESTER 3RD
• M.SC. COMPUTER SCIENCE SEMESTER 3RD
• M.SC. INFORMATION TECHNOLOGY SEMESTER 3RD

 

TIME TABLE LINK

COURSE NAME DOWNLOAD LINK
M.SC. CHEMISTRY SEMESTER 1ST DOWNLOAD
M.SC. MATHEMATICS SEMESTER 1ST DOWNLOAD
M.SC. BOTANY SEMESTER 1ST DOWNLOAD
M.SC. ZOOLOGY SEMESTER 1ST DOWNLOAD
M.SC. PHYSICS SEMESTER 1ST DOWNLOAD
M.SC. COMPUTER SCIENCE SEMESTER 1ST DOWNLOAD
M.SC. INFORMATION TECHNOLOGY SEMESTER 1ST DOWNLOAD
M.SC. CHEMISTRY SEMESTER 3RD DOWNLOAD
M.SC. MATHEMATICS SEMESTER 3RD DOWNLOAD
M.SC. ZOOLOGY SEMESTER 3RD DOWNLOAD
M.SC. PHYSICS SEMESTER 3RD DOWNLOAD
M.SC. BOTANY SEMESTER 3RD DOWNLOAD
M.SC. COMPUTER SCIENCE SEMESTER 3RD DOWNLOAD
M.SC. INFORMATION TECHNOLOGY SEMESTER 3RD  DOWNLOAD

22 अप्रैल 2025 : M.SC. 1ST और 3rd सेमेस्टर के टाइम टेबल जारी Read More »

BA PART 1ST (SEMESTER 1ST) ECONOMICS PAPER 2024

B.A. (Part-I) (Semester-I)
Economics Examination, 2023 (Held in 2024)
Discipline Specific Core Course (DSCC)
Micro Economics

Duration of Examination: 3 Hours
परीक्षा की अवधि: 3 घण्टा
Max. Marks: 70 पूर्णांक: 70
Instructions to the Candidates:
परीक्षार्थी के लिए निर्देश:-

Note :- The question paper is divided into 02 Parts : Part- A & Part B.
Part- A
Part-A Will consist of 10 compulsory questions. There will be at least three questions from each unit and the word limit of each answer will be approximately 50 words. Each question will carry 02 marks. (Marks-10×2=20)
Part-B
Part-B Will consist of 10 questions. At least three quests from each unit will be asked and the student will have to answer 05 questions, selecting At least one questions from each unit and the word limit of each answer will be up to 400 words. Each question will carries 10 Marks. (Marks-5×10=50)
नोट:- प्रश्न पत्र दो भागों में होगा। भाग-अ और भाग-ब
भाग-अ
भाग-अ में 10 अनिवार्य प्रश्न होंगे। प्रत्येक इकाई से कम से कम तीन होंगे और प्रत्येक प्रश्न का उत्तर 50 शब्दों तक सीमित होगा। प्रत्येक प्रश्न
दो अंक का होगा।
भाग-ब
भाग-ब में 10 प्रश्न होंगे। प्रत्येक इकाई में से कम से कम तीन प्रश्न निर्धारित किए जाएं और छात्र को प्रत्येक इकाई से कम से कम एक प्रश्न का चयन करते हुए पाँच प्रश्नों का उत्तर देना होगा। प्रत्येक प्रश्न का उत्तर 400 शब्दों तक सीमित होगा। प्रत्येक प्रश्न 10 अंक का होगा। (5×10 = 50 अंक)

Part भाग-अ

Unit-1/ इकाई-I

(1) If the price of a commodity rises by 10% and is quantity demanded falls from 80 units to 60 units, calculate coefficient of price elasticity of demand.
यदि किसी वस्तु की कीमत में 10% वृद्धि के परिणामस्वरूप इस वस्तु की माँग 80 इकाई से घट कर 60 इकाई रह जाती है, वस्तु की माँग की कीमत लोच के गुणक की गणना कीजिए।
(2) Discuss briefly the central problem of “How to Produce”.
कैसे उत्पादन किया जाए” की केन्द्रीय समस्या को संक्षेप में समझाइए ।
(3) Distinguish between ‘Change in Demand’ and ‘Change in Quantity Demanded’.
‘मांग में परिवर्तन तथा ‘मांग मात्रा में परिवर्तन में अंतर स्पष्ट कीजिए।
(4) Discuss concept of marginal Rate of substitution.
प्रतिस्थापन की सीमान्त दर की अवधारणा को समझाइए।

Unit-II / इकाई-II
(5) State any two reasons for the operation of diminishing returns to a factor.
साधन के धममान प्रतिफल के लागू होने के किन्हीं दो कारणों को बताइए।
(6) “Under all market conditions, average revenue and Marginal Revenue are equal to each other”. Do you agree with the given statement? Give valid reason for your answer.
“सभी बाजार परिस्थितियों में, औसत आगम तथां सीमांत आगम बराबर होते है।’ क्या आप इस कथन से सहमत है? अपने उत्तर के लिए मान्य कारण दीजिए।
(7) State with reason the behaviour of average fixed cost as output is increased
जैसे-जैसे उत्पादन में वृद्धि होती है औसत स्थिर लागत का व्यवहार क्या रहता है? कारण बताइए।

Unit-III/ इकाई-III
(8) State the pareto criterion of social welfare
सामाजिक कल्याण के परेटो मानदण्ड को बताइए।
(9) “Profit is a reward for uncertainty bearing”. Elaborate the given statement.
‘लाभ अनिश्चितता वहन करने का पुरस्कार है।” दिए गए कथन की व्याख्या कीजिए।
(10) Distinguish between differential rent and scarcity rent.
भेदात्मक लगान तथा दुर्लभता लगान में अन्तर स्पष्ट कीजिए।

Part-B / भाग-ब

Unit-I / इकाई-1
(11) Explain the principle of Equi- marginal utility. According to this principle how does a consumer maximise his satisfaction.
सम-सीमान्त उपयोगिता ध्यान नियम को समझाइए। इस नियम के अनुसार एक उपभोक्ता अपनी संतुष्टि को अधिकतम किस प्रकार करेगा।
(12) Explain the main properties of indifference curves.
तटस्थता वक्रो की मुख्य विशेषताओं की व्याख्या कीजिए।
(13) Explain the following (Any two): (i) Substitution Effect (ii) Price Mechanism (iii) Giffen Goods.
निम्नलिखित को समझाइए:- (कोई दो) (अ) प्रतिस्थापन प्रभाव (ब) कीमत सयंन्त्र (स) गिफिन वस्तुएँ

Unit / इकाई -II
(14) Explain the conditions of price and output determination of a firm under perfect competition
पूर्ण प्रतियोगिता की स्थिति में एक फर्म द्वारा कीमत तथा उत्पादन निर्धारण की दशाओं को समझाइए ।
(15) Explain the following (Any two): (1) Least Cost Combination (ii) Inter relationship of short run cost curves (iii) characteristics of oligopoly market.
निम्नलिखित को समझाइए (कोई दो) :- (क) न्यूनतम लागत संयोग (ख) अल्पकालीन लागत वक्रो के अर्न्तसम्बन्ध (ग) अल्पाधिकार बाजार की विशेषताएँ।
(16) Discuss the behaviour of Total Product, Marginal Product and Average Product with the help of schedule and diagram as more and more units of only one input are employed while keeping other inputs as constant.
जब केवल एक आगत की इकाइयों की मात्रा बढ़ाई जाती है और अन्य आगतों को स्थिर रखा जाता है तो कुल उत्पाद सीमान्त उत्पाद तथा औसत उत्पाद के व्यवहार की सारणी तथा रेखाचित्र की सहायता से व्याख्या कीजिए।
(17) What are the conditions of price discrimination? Discuss the price and output determination under dis- criminating monopoly.
मूल्य विभेद की शर्तें क्या है? विभेदात्मक एकाधिकार में कीमत तथा उत्पादन निर्धारण की व्याख्या कीजिए।

Unit-III / इकाई – III
(18) Critically examine the liquidity preference theory of interest.
ब्याज के तरलता अधिमान सिद्धान्त की आलोचनात्मक व्याख्या कीजिए।
(19) Explain the following (Any two): (i) Modem Theory of Rent (ii) Modern Theory of wages (ii) Classical Welfare Economics.
निम्नलिखित को समझाइए (कोई दो):- (क) लगान का आधुनिक सिद्धान्त (ख) मजदूरी का आधुनिक सिद्धान्त (ग) प्रतिष्ठित कल्याणकारी अर्थशास्त्र
(20) Discuss the conditions of Pareto efficiency in production, consumption and exchange with the help of suitable diagrams.
उत्पादन, उपभोग तथा वितरण में परेटो कुशलता की शर्तों को उपयुक्त रेखाचित्रों की सहायता से समझाइए ।

BA PART 1ST (SEMESTER 1ST) ECONOMICS PAPER 2024 Read More »

BA PART 1ST (SEMESTER 1ST) POLITICAL SCIENCE PAPER 2024

B.A. (Part-I) (Semester-I)
Political Science Examination, 2023
(Held in 2024)
Paper-I (introduction to Political Theory)
Duration of Examination: 3 Hours
परीक्षा की अवधि: 3 घण्टा
Max. Marks: 70 पूर्णांक: 70
Instructions to the Candidates:
परीक्षार्थी के लिए निर्देश:-

Note :- The question paper is divided into 02 Parts : Part- A & Part B.
Part- A
Part-A Will consist of 10 compulsory questions. There will be at least three questions from each unit and the word limit of each answer will be approximately 50 words. Each question will carry 02 marks. (Marks-10×2=20)
Part-B
Part-B Will consist of 10 questions. At least three quests from each unit will be asked and the student will have to answer 05 questions, selecting At least one questions from each unit and the word limit of each answer will be up to 400 words. Each question will carries 10 Marks. (Marks-5×10=50)
नोट:- प्रश्न पत्र दो भागों में होगा। भाग-अ और भाग-ब
भाग-अ
भाग-अ में 10 अनिवार्य प्रश्न होंगे। प्रत्येक इकाई से कम से कम तीन होंगे और प्रत्येक प्रश्न का उत्तर 50 शब्दों तक सीमित होगा। प्रत्येक प्रश्न
दो अंक का होगा।
भाग-ब
भाग-ब में 10 प्रश्न होंगे। प्रत्येक इकाई में से कम से कम तीन प्रश्न निर्धारित किए जाएं और छात्र को प्रत्येक इकाई से कम से कम एक प्रश्न का चयन करते हुए पाँच प्रश्नों का उत्तर देना होगा। प्रत्येक प्रश्न का उत्तर 400 शब्दों तक सीमित होगा। प्रत्येक प्रश्न 10 अंक का होगा। (5×10 = 50 अंक)

Part भाग-अ

Unit-1/ इकाई-I
(1) Write any four characteristics of an empirical political theory.
एक आनुभाविक राजनीतिक सिद्धान्त के चार लक्षण लिखिये ।
(2) Write a short note on revival of Political Theory.
राजनीतिक सिद्धान्त के पुनरूथान पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए।
(3) Write down the four salient features of post behaviourism.
उत्तर व्यवहारवाद की चार प्रमुख विशेषताएँ लिखिए।
(4) Describe four reason for increasing importance of executive.
कार्यपालिका के बढ़ते महत्व के चार कारण बताइये।

Unit-II/ इकाई-II
(5) Write any four basic features of Federal system.
संघीय व्यवस्था के चार आधारभूत लक्षण लिखिए।
(6) “Political Science is a science of power”. Explain it.
“राजनीति विज्ञान शक्ति का विज्ञान है।” स्पष्ट कीजिये।
(7) Write the short note on Pluralistic Theory of sovreignty.
सम्प्रभुता के बहुलवादी सिद्धान्त पर एक संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए।’

Unit-III/ इकाई – III
(8) Describe four basic difference between Parliamentary and Presidential forms government.
संसदीय एवं अध्यक्षात्मक सरकारों के मध्य चार मूल अन्तर बताइये।
(9) Explain the specific role of Judiciary in a federal system.
एक संघीय व्यवस्था में न्यायपालिका की विशेष भूमिका समझाइये।
(10) Give the two fundamanetal theories of Liberaism.
उदारवाद के कोई दो मूल सिद्धान्त बताओ।

Part-B/ भाग-ब

Unit-1 इकाई – I
(11) Discuss the meaning, nature and scope of Political Theory.
राजनीतिक सिद्धान्त के अर्थ, स्वरूप तथा क्षेत्र की विवेचना कीजिये।
(12) Explain the main characteristics and limitations of behaviourism.
व्यवहारवाद के प्रमुख लक्षणों एवं सीमाओं को स्पष्ट कीजिये।
(13) Describe the reasons for the decline of Political theory.
राजनीतिक सिद्धान्त के पतन के कारणों का वर्णन कीजिए।

Unit-II इकाई – II
(14) What suggestion can you give for the political stability in a Parliamentary form of Government?
संसदीय प्रणाली में राजनीतिक स्थायित्व के लिए आप क्या सुझाव दे सकते है?
(15) Discuss the Eastern model of Political system
ईस्टन के राजनीतिक व्यवस्था प्रारूप की व्याख्या कीजिये ।
(16) “State is a necessary evil”? Critically examine the statement.
‘राज्य एक आवश्यक बुराई है।” इस कथन की आलोचनात्मक व्याख्या कीजिये ।
(17) Discuss the condition necessary for the success of democracy.
प्रजातन्त्र की सफलता के लिए आवश्यक परिस्थितियों का उल्लेख कीजिए ।

Unit-III / इकाई – III
(18) व्यवस्थापिका के कार्यो और उसकी शक्तियों में हास (पतन) के कारको का विवेचन कीजिये।
(19) What do you mean by sovereignity? Discuss Austin’s theory of Sovereignty.
सम्प्रभुता क्या है? आस्टिन के प्रमुख सिद्धान्त का मूल्याकंन कीजिए।
(20) What is proportional representation? Examine the merits and demerits of this system.
“आनुपातिक प्रतिनिधित्व’ किसे कहते है? इस प्रणाली के गुणों एवं दोषों का परीक्षण कीजिये।

BA PART 1ST (SEMESTER 1ST) POLITICAL SCIENCE PAPER 2024 Read More »

BA PART 2ND (SEMESTER 3RD) HISTORY PAPER 2025

B.A. (Part-II) (Semester-III) Examination, 2024 (Held in 2025)
History
PCC-II (Course Code HIS 5201 T-C)
(Political, Social, Cultural and Economic History of Medieval India)
Duration of Examination: 3 Hours
परीक्षा की अवधिः ३ घण्टा
Max. Marks: 70 पूर्णांक: 70
Instructions to the Candidates:
परीक्षार्थी के लिए निर्देश:
Note:- The question paper is divided into 02 Parts: Part – A & Part- B.
Part-A
Will consist of 10 compulsory questions. Answer to each question shall be limited up to 50 words. Each question will
carry 02 marks. Total 20 Marks.
Part-B
(Marks-10×2 = 20)
Will consist of 10 questions. Smdent will have to answer 05 questions, selecting At least one question from each unit. The answer to each question shall be limited to 400 words. Each question carries 10 marks. Total 50 Marks. (Marks-10×5=50)
भाग-अ
भाग-अ में 10 अनिवार्य प्रश्न होंगे। प्रत्येक प्रश्न का उत्तर 50 शब्दों तक सीमित होगा। प्रत्येक प्रश्न दो अंक का होगा। (10×2=20 अंक)
भाग-ब
भाग-ब में 10 प्रश्न होंगे। छात्र को प्रत्येक इकाई से कम से कम एक प्रश्न का चयन करते हुए पाँच प्रश्नों का उत्तर देना होगा। प्रत्येक प्रश्न का उत्तर 400 शब्दों तक सीमित होगा। प्रत्येक प्रश्न 10 अंक का होगा। (10×5=50 अंक)
Part-A / भाग-अ
(1) Mention the two persian sources of Alauddin age.
अलाउद्दीन कालीन दो फारसी स्त्रोतों के नाम लिखिए ।
(2) Qubacha
कुबाचा
(3) Diwan-e-Mustkharaj
दीवान-ए-मुस्तखराज
(4) Department of Betulmal
बेतुलमाल विभाग
(5) Where is the Tomb of Akbar situated?
अकबर का मकबरा कहाँ स्थित है ?
(6) Give the name of two sufi sects.
दो सूफी सम्प्रदाय के नाम बताइये।
(7) Rasik Priya style.
रसिक प्रिया शैली
(8) Write down the meaning of word Batai in revenue system.
राजस्व प्रणाली में बटाई शब्द का अर्थ लिखिये ।
(9) Ashta pradhan
अष्ट प्रधान
(10) Write in short about the condition of farmers during the mughal empire.
मुगल साम्राज्य में किसानों की स्थिति के बारे में संक्षेप में लिखिए।

Part-B / भाग-ब

Unit-I/ इकाई-I
(11) Discuss the main sources to know about the medieval Indian history.
मध्यकालीन भारतीय इतिहास को जानने के प्रमुख स्त्रोतों की विवेचना कीजिये।
(12) Throw light on the central administration of the Sultanate period.
सल्तनत काल के केन्द्रीय प्रशासन पर प्रकाश डालिये।
(13) Describe the contribution of Balban in consolidation of Delhi Sultanate.
दिल्ली सल्तनत के सुदृढ़ीकरण में बलबन के योगदान का वर्णन कीजिये ।
(14) Describe public welfare works of sultan Firoj Tughlaq.
सुल्तान फिरोज तुगलक के सार्वजनिक कल्याण सम्बन्धी सुधारों का वर्णन कीजिये ।

Unit-II / इकाई-II
(15) Describe in brief the land revenue system of Mughal.
मुगलों की भू-राजस्व व्यवस्था का वर्णन कीजिये।
(16) What is sufism? Describing its origin and concepts, write the short note about Indian sufi saints.
सूफीवाद क्या है? इसकी उत्पत्ति व सिद्धान्तों का वर्णन करते हुए भारत के प्रमुख सूफी संतों का उल्लेख कीजिये।
(17) Give an estimate of Shershah as an administration.
शेरशाह का एक प्रशासक के रूप में मूल्यांकन कीजिये ।

Unit-III / इकाई-III
(18) Describe the features of mughal painting.
मुगल चित्रकला की विशेषताओं का वर्णन कीजिये ।
(19) Discuss the central administrative system of Shivaji.
शिवाजी की केन्द्रीय प्रशासनिक व्यवस्था की विवेचना कीजिये ।
(20) Describe the development of art and literature during the region of Krishna Deo Rai.
कृष्ण देव राय के शासनकाल में कला व साहित्य के विकास का वर्णन कीजिये।

BA PART 2ND (SEMESTER 3RD) HISTORY PAPER 2025 Read More »

BA PART 2ND (SEMESTER 3RD) POLITICAL SCIENCE PAPER 2025

B.A. (Part-II)
Political Science
(Semester-III)
Examination, 2024 (Held in 2025)
PSC-2001 DCC
(Comparative Study of World Constitutions)
Duration of Examination: 3 Hours
परीक्षा की अवधि: 3 घण्टा
Max. Marks: 70
पूर्णांक: 70
Instructions to the Candidates:
परीक्षार्थी के लिए निर्देश
Note:- The question paper is divided into 02 Parts: Part – A & Part- B.
Part-A
Will consist of 10 compulsory questions Answer to each question shall be limited up to 50 words. Each question will
carry 02 marks. Total 20 Marks. (Marks-10×2-20)

Part-B
Will consist of 10 questions. Student will have to answer 05 questions, selecting At least one question from each unit. The answer to each question shall be lumted to 400 words Each question carries 10 marks. Total 50 Marks. (Marks-10×5=50)
भाग-अ
भाग- अ में 10 अनिवार्य प्रश्न होंगे। प्रत्येक प्रश्न का उत्तर 50 शब्दों तक सीमित होगा। प्रत्येक प्रश्न दो अंक का होगा । ( 10×2 – 20 अंक)
भाग-ब
भाग-ब में 10 प्रश्न होंगे। छात्र को प्रत्येक इकाई से कम से कम एक प्रश्न का चयन करते हुए पाँच प्रश्नों का उत्तर देना होगा। प्रत्येक प्रश्न का उत्तर 400 शब्दों तक सीमित होगा। प्रत्येक प्रश्न 10 अंक का होगा।
(5×10-50 375)

Part-A / भाग-अ
(1) Explain the nature of comparative politices.
तुलनात्मक राजनीति की प्रकृति को स्पष्ट कीजिए।
(2) Explain the utility of comparative method
तुलनात्मक पद्धति की उपयोगिता स्पष्ट कीजिए ।
(3) Give the four salient features of constitution of Britain
ब्रिटेन के संविधान की चार प्रमुख विशेषताएं बताइए ।
(4) Give the four salient features of present constitution of China
चीन के वर्तमान संविधान की चार प्रमुख विशेषताएं बताइए ।
(5) What is ‘Pocket Veto’ of President of United States of America?
संयुक्त राज्य अमरीका के राष्ट्रपति का जेबी निषेधाधिकार क्या है ?
(6) House of Lord is not only second, but also powerless house. Explain.
लार्ड सभा न केवल द्वितीय. वरन् शक्तिहीन सदन है। स्पष्ट कीजिए।
(7) Write a short note on administrative court of France.
फ्रांस की प्रशासनिक न्यायालय पर टिप्पणी लिखिए ।
(8) Give the responsible cause for Bi-party system in Britain.
ब्रिटेन में द्वि-दलीय पद्धति के लिए उत्तरदायी कारण बताइए ।
(9) What are the salient features of party system in France?
फ्रांस की दलीय व्यवस्था की विशेषताएं क्या हैं ?
(10) Give four salient features of Swiss Party system.
स्विस दलीय प्रणाली की चार विशेषताएं बताइए ।

Part-B / भाग-ब

Unit-1 / इकाई – I
(11) What do you understand by comparative politics? Discuss the scope of comparative politics.
तुलनात्मक राजनीति से आप क्या समझते हैं ? तुलनात्मक राजनीति के विषय क्षेत्र की विवेचना कीजिए । (5+5)
(12) Describe the salient features of constitution of Switzerland.
स्विट्जरलैण्ड के संविधान की प्रमुख विशेषताओं का वर्णन कीजिए।
(13) Constitution of France is the coordination of parliamentary and presidential system. Explain.
फ्रांस का संविधान संसदात्मक और अध्यक्षात्मक व्यवस्था का समन्वय है। स्पष्ट कीजिए । (5+5)
(14) Compare the Swiss Federal system with American Federal system.
स्विस संघीय शासन की अमरीकी संघीय शासन से तुलना कीजिए। (5+5)

Unit-II / इकाई-II
(15) Discuss the powers, functions and actual position of British Prime Minister
ब्रिटिश प्रधानमंत्री की शक्तियों, कार्यों तथा वास्तविक स्थिति का वर्णन कीजिए। (3+3+4)
(16) What are the causes for most powerful second chamber for American Senate?
अमरीकी सीनेट के सर्वशक्तिशाली द्वितीय सदन होने के क्या कारण हैं? (10)
(17) Explain the concept of Judicial review. Describe the working system and importance of it in United States of America.
न्यायिक पुनर्विलोकन की अवधारणा को स्पष्ट कीजिए। संयुक्त राज्य अमरीका में इसकी कार्य प्रणाली एवं महत्व का वर्णन कीजिए । (3+3+4)

Unit-III /इकाई-III
(18) Examine the role of political parties in American political system.
अमरीकी राजनीतिक व्यवस्था में राजनीतिक दलों की भूमिका का परीक्षण कीजिए।
(19) Discuss critically the role of communist party in political system in Chine.
चीन की राजनीतिक व्यवस्था में साम्यवादी दल की भूमिका की आलोचनात्मक व्याख्या कीजिए ।
(20) Discuss the role of Pressure Groups in American political system.
अमरीका की राजनीतिक व्यवस्था में दबाव समूहों की भूमिका की विवेचना कीजिए ।

BA PART 2ND (SEMESTER 3RD) POLITICAL SCIENCE PAPER 2025 Read More »

BA PART 2ND (SEMESTER 3RD) HINDI LITERATURE PAPER 2025

B.A. (Part-II) (Semester-III)
Hindi Literature Examination, 2024 (Held in 2025)
(रीतिकालीन काव्य)
Duration of Examination: 3 Hours
परीक्षा की अवधि: 3 घण्टा
Instructions to the Candidates:
परीक्षार्थी के लिए निर्देश:-
Max. Marks: 70
नोट:- इस प्रश्न पत्र में दो भाग दिये गये है भाग- अ और भाग-ब
भाग-अ में 10 अनिवार्य प्रश्न होंगे। प्रत्येक प्रश्न का उत्तर 50 शब्दों तक सीमित होगा। प्रत्येक प्रश्न दो अंक का होगा। (10×2=20 अंक)
भाग-ब में 10 प्रश्न होंगे। छात्र को प्रत्येक इकाई से कम से कम एक प्रश्न का चयन करते हुए पाँच प्रश्नों का उत्तर देना होगा। प्रत्येक प्रश्न का उत्तर 400 शब्दों तक सीमित होगा। प्रत्येक प्रश्न 10 अंक का होगा ।
(5×10 = 50 अंक)

भाग-अ
(1) कवि बिहारी किस लिए प्रसिद्ध हैं ?
(2) घनानंद रीतिकाल की किस धारा के कवि हैं ? सतर्क उत्तर दीजिए ।
(3) देव रीति काव्य की किस काव्य धारा के कवि हैं ? सप्रमाण उत्तर दीजिए ।
(4) कवि भूषण के काव्य की प्रमुख विशेषता क्या है ?
(5) रीतिकाल में कौन सा कवि वीर रस का अद्वितीय कवि है ?
(6) रीति साहित्य में नीति की महिमा बखान करने वाले कवि कौन-कौन से हैं?
(7) कवि सेनापति की प्रसिद्धि का प्रमुख आधार ग्रंथ कौन सा है ?
(8) नायिका भेद से आपका क्या तात्पर्य है ?
(9) रीतिसिद्ध काव्यधारा के प्रमुख कवि कौन-कौन से हैं?
(10) रीतिकाल के सुप्रसिद्ध रीति मुक्त कवि कौन थे और क्यों ?

भाग-ब
इकाई – प्रथम

(11) निम्नलिखित की सप्रसंग व्याख्या कीजिए:-
(अ)(क) बानी जगरानी की उदारता बखानी जाय,
ऐसी मति कहौ धाँ उदार कौन की भई ।
देवता प्रसिद्ध सिद्ध ऋषिराज तपवृद्ध, कहि कहि हारे सब कहि न केहूँ लई । भावी भूत वर्तमान जगत बखानत है,
केशौदास केहू ना बखानी काहू पै गई।
पति वर्णे चार मुख पूत वर्णे पाँच मुख,
नाती वर्णे षटमुख तदपि नई नई ।।
अथवा
मेरी भव बाधा हरो, राधा नागरि सोइ ।
जा तन की झाई परै, स्यामु हरित दुति होइ । ।
मोर मुकुट की चंद्रिकनु, यौ राजत नंदनंद ।।
मनु ससि सेखर की अकस, किय सेखर सत चंद ।।
(12) केशव कठिन काव्य के प्रेत हैं आचार्य रामचंद्र शुक्ल के इस कथन का सोदाहरण विवेचन कीजिए ।
(13) बिहारी रीतिकाल के सर्वश्रेष्ठ कवि हैं। सिद्ध कीजिए ।
(14) घनानंद प्रेम की पीर के अनूठे गायक हैं। आचार्य रामचंद्र शुक्ल के इस कथन की सोदाहरण समीक्षा कीजिए।

इकाई – द्वितीय
(15) निम्नलिखित की सप्रसंग व्याख्या कीजिए:-
(अ) ऊँचे घोर मंदर के अंदर रहनवारी ऊँचे घोर मंदर के अंदर रहाती हैं।
कंद मूल भोग करैं कंद मूल भोग करें तीन बेर खात ते वै तीन बेर खाती हैं।
भूषन सिथिल अंग भूषन सिथिल अंग बिजन डुलातीं ते वै बिजन डुलाती हैं।
भूषन भनत सिवराज बीर तेरे त्रास नगन जड़ातीं ते वै नगन जडाती हैं।
अथवा
देखें छिति अंबर जलै है चारि ओर छोर,
तिन तरबर सब ही कौं रूप हयौ है ।।
महा झर लागै जोति भादव की होति चलै,
जलद पवन तन सेक मानौं पर्यो है।
दारून तरनि तरै नदी सुख पावें सब ।
सीरी घन छाँह चाहिबौई चित धरयौ है ।
देखौ चतुराई सेनापति कविताई की जु,
ग्रीषम विषम बरसा की सम कयौ है ।

(16)” मतिराम नायक-नायिकाओं के चित्रण में बहुत सफल रहे” उक्त कथन के आधार पर मतिराम के नायिका भेद को सोदाहरण स्पष्ट कीजिए ।
(17) ‘रीतिकाल में नीति काव्य भी लिखे गए, वृन्द के नीति दोहे और गिरधर की कुंडलियाँ तथा दीनदयाल गिरि की अन्योक्तियाँ उल्लेखनीय हैं।’ इस कथन के आधार पर महाकवि वृंद के काव्य की काव्यगत विशेषताओं की सोदाहरण समीक्षा कीजिए ।

इकाई – तृतीय
(18) रीतिकाल के नामकरण पर विभिन्न विद्वानों के मतों की समीक्षा कीजिए ।
(19) रीतिकाल में ब्रजभाषा का उत्कर्ष हुआ और भाषा में वर्णमैत्री, अनुप्रास, ध्वन्यात्मकता, शब्द संगीत से आदि का पूरा निर्वाह किया गया ।” प्रस्तुत कथन के आधार पर रीतिकाल की भाषा शैली पर सोदाहरण दृष्टिपात कीजिए ।
(20) हिंदी साहित्य में रीतिकाल का आगमन कैसे हुआ ? प्रेरक परिस्थितियों का सोदाहरण वर्णन कीजिए। वर्णन कीजिए।

BA PART 2ND (SEMESTER 3RD) HINDI LITERATURE PAPER 2025 Read More »

कांस्टेबल भर्ती 2025 : 9617 पदों पर होगी भर्ती

कांस्टेबल भर्ती 2025 : 9617 पदों पर होगी भर्ती

MDSU_NEWS | राजस्थान पुलिस के विभिन्न जिला, यूनिट एवं बटालियन में कांस्टेबल सामान्य, चालक, बैण्ड एवं पुलिस दूरसंचार में ऑपरेटर व चालक के 9617 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए पुलिस विभाग ने प्रवेश प्रक्रिया चालू कर दी है। आवेदक आगामी 28 अप्रैल से 17 मई, 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड बिपिन कुमार पाण्डेय ने बताया कि राजस्थान पुलिस अधीनस्थ सेवा नियम में निहित प्रावधानों के अन्तर्गत विभिन्न जिला, यूनिट व बटालियन में कॉन्स्टेबल सामान्य, चालक, बैण्ड एवं पुलिस दूरसंचार में ऑपरेटर व चालक के 9617 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए बुधवार को दो अलग अलग विज्ञप्ति जारी कर दी गई है। योग्य अभ्यर्थी ऑनलाईन आवेदन-पत्र राजकॉम इन्फो सर्विसेज लिमिटेड द्वारा संचालित समस्त ई-मित्र कियोस्क, जनसुविधा केन्द्र एवं विभाग की वेबसाईट पर 28 अप्रैल से 17 मई, 2025 तक भर सकते हैं।
एडीजी पाण्डेय ने बताया कि आवेदकों को सलाह दी है कि ऑनलाईन आवेदन की अन्तिम दिनांक का इन्तजार किए बिना, समय सीमा में आवेदन करें। आवेदन पत्र भरने की अन्तिम दिनांक के पश्चात 03 दिवस तक आवेदन पत्र में किसी भी तरह की त्रुटि सुधार के लिये वेबसाईट पर लिंक उपलब्ध कराया जायेगा।
भर्ती के लिए रिक्त पद, आरक्षण, पात्रता/योग्यता, लिखित परीक्षा के लिए पाठ्यक्रम, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया की समस्त जानकारी एवं महत्वपूर्ण निर्देश स्थाई आदेश तथा शुक्रवार को दोनों विज्ञप्ति विभाग की वेबसाईट www.police.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है। अभ्यर्थी अपने स्तर पर अथवा अन्य एजेन्सी के माध्यम से वेबसाईट http://recruitment2.rajasthan.gov.in पर आवेदन कर सकते है।

कुल पदों की संख्या
राजस्थान पुलिस अधीनस्थ सेवा नियम में निहित प्रावधानों के अन्तर्गत विभिन्न जिला, यूनिट व बटालियन में कॉन्स्टेबल सामान्य, चालक, बैण्ड एवं पुलिस दूरसंचार में ऑपरेटर व चालक के कुल 9617 रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया होगी।

फॉर्म भरने की तिथि
योग्य अभ्यर्थी ऑनलाईन आवेदन-पत्र राजकॉम इन्फो सर्विसेज लिमिटेड द्वारा संचालित समस्त ई-मित्र कियोस्क, जनसुविधा केन्द्र एवं विभाग की वेबसाईट पर 28 अप्रैल से 17 मई, 2025 तक भर सकते हैं।
एडीजी पाण्डेय ने बताया कि आवेदकों को सलाह दी है कि ऑनलाईन आवेदन की अन्तिम दिनांक का इन्तजार किए बिना, समय सीमा में आवेदन करें। आवेदन पत्र भरने की अन्तिम दिनांक के पश्चात 03 दिवस तक आवेदन पत्र में किसी भी तरह की त्रुटि सुधार के लिये वेबसाईट पर लिंक उपलब्ध कराया जायेगा।

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती

भर्ती राजस्थान पुलिस कांस्टेबल
आवेदन की तिथि 28 अप्रैल से 17 मई तक
OFFICIAL NOTIFICATION COMING SOON
SYLLABUS COMING SOON

 

कांस्टेबल भर्ती 2025 : 9617 पदों पर होगी भर्ती Read More »

8 अप्रैल 2025 : जेल प्रहरी परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों के लिए आवश्यक सूचना

MDSU AJMER : जेल प्रहरी परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों को दी राहत , BA 3rd के राजनीतिक विज्ञान पेपर की होगी विशेष परीक्षा
MDSU_NEWS : महर्षि दयानंद सरस्वती यूनिवर्सिटी ने राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर की जेल प्रहरी सीधी भर्ती परीक्षा 2024 में बैठने वाले बीए पार्ट थर्ड राजनीति विज्ञान के स्टूडेंट को राहत दी है। ये अभ्यर्थी अब जेल प्रहरी परीक्षा दे सकेंगे और इस दिन होने वाली राजनीतिक विज्ञान प्रथम प्रश्न पत्र के लिए बाद में अलग से विशेष परीक्षा का  आयोजन किया जाएगा। जो स्टूडेंट्स जेल प्रहरी परीक्षा में नहीं बैठेंगे उनकी राजनीति विज्ञान की परीक्षा 12 अप्रैल को ही होगी ।
इस संबंध में यूनिवर्सिटी द्वारा मंगलवार को निर्देश जारी किए गए। विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. सुनील टेलर ने बताया कि जेल प्रहरी सीधी भर्ती परीक्षा 12 अप्रैल को आयोजित की जा रही है। इसी दिन यूनिवर्सिटी की बीए पार्ट थर्ड की राजनीति विज्ञान प्रश्न पत्र प्रथम की परीक्षा भी होनी है। इसे देखते हुए विश्वविद्यालय की 12 अप्रैल की परीक्षा को आगे बढ़ाए जाने के लिए निवेदन किया गया है।

45 हजार परीक्षार्थी, प्रवेश पत्र जारी, इसलिए आगे नहीं खिसका सकतेः परीक्षा नियंत्रक
विश्वविद्यालय राजनीति विज्ञान प्रश्न पत्र की जो परीक्षा आयोजित करने जा रहा है, उसमें लगभग 45 हजार अभ्यर्थी बैठ रहे हैं। यह परीक्षा अजमेर सहित संभाग के 150 परीक्षा केंद्रों पर होगी। इसके लिए प्रवेश पत्र भी छात्रों को उपलब्ध करा दिए गए हैं तथा परीक्षा केंद्रों पर तैयारी भी कर ली गई है। ऐसी स्थिति में इस परीक्षा को आगे बढ़ाना छात्र
हित में उचित प्रतीत नहीं होता है। फिर भी विश्वविद्यालय ने छात्रों व महाविद्यालयों की मांग पर सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए निर्णय लिया है कि जो छात्र जेल प्रहरी सीधी भर्ती परीक्षा में उपस्थित होना चाहते हैं, उनके लिए विशेष परीक्षा पृथक रूप से आयोजित की जाएगी। इसकी सूचना विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जाएगी।

विशेष परीक्षा में इस प्रकार से शामिल हो सकते हो आप

विश्वविद्यालय ने कहा कि जो छात्र जेल प्रहरी सीधी भर्ती में बैठने के कारण 12 अप्रैल को विवि की परीक्षा में उपस्थित नहीं हो सकेंगे, ऐसे छात्रों को सूचित किया गया है कि वे विवि द्वारा जारी प्रवेश पत्र की प्रति और जेल प्रहरी सीधी भर्ती परीक्षा के लिए जारी प्रवेश पत्र की प्रति तथा प्रार्थना पत्र विश्वविद्यालय के महाराणा प्रताप भवन में स्थित परीक्षा अनुभाग कक्ष नंबर 4 में 25 अप्रैल तक आवश्यक रूप से प्रस्तुत करें। इसी आधार पर विशेष परीक्षा में प्रविष्ट होने की अनुमति प्रदान की जाएगी।

SPECIAL EXAM 2025

EXAM
SPECIAL EXAM 2025
कक्षा  BA PART 3RD
SUBJECT
POLITICAL SCIENCE PAPER 1ST
EXAM DATE 12 APRIL 2025
SPECIAL EXAM DATE COMING SOON
प्रार्थना पत्र (दोनों BA+ जेल प्रहरी Admit card) जमा करवाने की अंतिम तिथि  25 अप्रैल 2025
OFFICIAL NOTIFICATION
DOWNLOAD

 

8 अप्रैल 2025 : जेल प्रहरी परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों के लिए आवश्यक सूचना Read More »

RSSB: चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती का नया सिलेबस जारी

चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती का नया सिलेबस जारी

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती के लिए संशोधित पाठ्यक्रम जारी कर दिए है , इसमें कुल प्रश्न 120 आयेंगे , जिनमें से राजस्थान जीके से सम्बन्धित प्रश्नों  की संख्या बढ़ाकर अब 50 कर दी है । इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 21 मार्च से शुरू हो चुकी है तथा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 19 अप्रैल 2025 है।

पदों की संख्या
चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती में पदो की कुल संख्या 53749 है जिसमें Non TSP के 48199 पद तथा TSP के 5550 पद है।

आवेदन करने की तिथि
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती का नोटिफिकेशन दिनांक 12 दिसंबर को जारी कर दिया था , चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 21 मार्च 2025 से शुरू होकर दिनांक  19 अप्रैल 2025 तक चलेगी।

आवेदन की फीस
चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती के आवेदन के लिए सामान्य वर्ग एवं अन्य राज्यों के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 600 ₹ रखा गया है जबकि राजस्थान राज्य के अन्य पिछड़ा वर्ग(OBC) , अति पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग(EWS), अनुसूचित जाति(SC), अनुसूचित जनजाति(ST)  एवं समस्त दिव्यांगजन अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 400 ₹ रखा गया है। इसमें आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) के माध्यम से करना होगा तथा पूर्व में एकबारीय पंजीयन शुल्क जमा करवा चुके अभ्यर्थियों से दोबारा शुल्क देय नहीं होगा।

 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती परीक्षा के लिए आयु सीमा
चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती में अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष रखी गई है (आयु की गणना 1 जनवरी 2026 के अनुसार की जाएगी)  आरक्षित वर्गों को सरकार के नियम अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है। जिसकी जानकारी आगे FULL नोटिफिकेशन से प्राप्त कर सकते हो ।

 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता
चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती  के लिए शैक्षणिक योग्यता सेकेंडरी (10 वीं)  रखी गई है तथा 10 वीं में अध्ययन कर रहे विद्यार्थी भी आवेदन कर सकते हैं लेकिन उन्हें अपनी शैक्षिक योग्यता परीक्षा तिथि से पूर्व अर्जित करना अनिवार्य होगा । अर्थात चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती की परीक्षा से पहले 10TH परीक्षा का रिजल्ट आना जरूरी है।

 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती परीक्षा की तिथि
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती परीक्षा की तिथि भी जारी कर दी है । चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन 19 सितंबर से 21 सितंबर तक किया जाएगा।

 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती परीक्षा की स्कीम और पाठ्यक्रम

चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सीधी भर्ती 2024 संशोधित परीक्षा स्कीम एवं पाठ्यक्रम के अनुसार इस प्रकार से कुल 120 प्रश्न एग्जाम पेपर में आयेंगे।
(1) सामान्य हिन्दी से 20 प्रश्न,
(2) सामान्य अंग्रेजी से 15 प्रश्न,
(3) सामान्य ज्ञान से कुल 70 प्रश्न इस प्रकार से आयेंगे –
राजस्थान का भूगोल से 20 प्रश्न, राजस्थान का इतिहास, कला एवं संस्कृति से 20 प्रश्न, भारतीय संविधान (5) एवं राजस्थान राज्य में राजनीतिक एवं प्रशासनिक व्यवस्था (5) से 10 प्रश्न, सामान्य विज्ञान से 05 प्रश्न, सम-सामयिक घटनाएं ( भारत-5, राजस्थान – 5 ) से 10 प्रश्न, बेसिक कम्प्यूटर से 05 प्रश्न,
(4) सामान्य गणित से 15 प्रश्न

क्रम संख्या SUBJECT प्रश्न की संख्या
1 सामान्य हिन्दी 20
2 सामान्य अंग्रेजी 15
3 सामान्य ज्ञान

राजस्थान का भूगोल से 20 प्रश्न, राजस्थान का इतिहास, कला एवं संस्कृति से 20 प्रश्न, भारतीय संविधान (5) एवं राजस्थान राज्य में राजनीतिक एवं प्रशासनिक व्यवस्था (5) से 10 प्रश्न, सामान्य विज्ञान से 05 प्रश्न, सम-सामयिक घटनाएं ( भारत-5, राजस्थान – 5 ) से 10 प्रश्न, बेसिक कम्प्यूटर से 05 प्रश्न,

70
4 सामान्य गणित 15
TOTAL 120

 

Syllabus
(1) सामान्य हिन्दी
प्रश्नों की संख्या -20
संज्ञा, सर्वनाम, क्रिया एवं विशेषण तत्सम तद्भव, देशज एवं विदेशी शब्द, संधि- अर्थ, प्रकार एवं संधि विच्छेद, उपसर्ग एवं प्रत्यय, पर्यायवाची एवं विलोम शब्द, वाक्यांश के लिए एक शब्द शब्द- शुद्धि वाक्य शुद्धि ( वर्तनी सम्बन्धित अशुद्धि को छोड़कर वाक्य से सम्बन्धित अशुद्धियाँ), काल के प्रकार (भेद), मुहावरे एवं लोकोक्ति, अंग्रेजी के पारिभाषिक (तकनीकी) शब्दों के समानार्थक हिन्दी शब्द, कार्यालयी पत्रों से संबंधित ज्ञान (यथा कार्यालय पत्र, कार्यालय आदेश, अधिसूचना, विज्ञप्ति ज्ञापन परिपत्र निविदा एवं अर्द्धशासकीय पत्र इत्यादि) ।
(2) General English
प्रश्नों की संख्या -15
Tenses / Sequence of Tenses, Voice : Active and Passive, Narration Direct and Indirect, Transformation of Sentences: Assertive to Negative, Interrogative, Exclamatory and Vice-Versa, Correction of sentences, words wrongly used, Use of articles and determiners, prepositions, punctuation, Translations of Simple (Ordinary/Common) Sentences from Hindi to English and Vice-Versa, Glossary of official, Technical Terms (with their Hindi Versions).
(3) राजस्थान का भूगोल
प्रश्नों की संख्या -20
राजस्थान स्थिति, विस्तार, भौतिक स्वरूप एवं भौतिक विभाजन, मृदा, प्राकृतिक वनस्पतियां व वन सरंक्षण, जलवायु, जल संसाधन, अपवाह तंत्र व झीलें, प्रमुख सिंचाई परियोजनाएँ, जनसंख्या – आकार, वृद्धि, वितरण, घनत्व, लिंगानुपात एवं साक्षरता, राजस्थान का परिवहन व राज्य मार्ग, आपदा प्रबंधन एवं जलवायु परिवर्तन इत्यादि ।
Geography of Rajasthan
Rajasthan- location, extent, physiography and physical division, soil, natural vegetation and forest conservation, climate, water resource, drainage system and lakes, major irrigation projects, population- size, growth, distribution, density, sex ratio and literacy, transport of Rajasthan & state roads, Disaster Management & Climate Change etc.
(4) राजस्थान का इतिहास, कला एवं संस्कृति
प्रश्नों की संख्या -20
ऐतिहासिक घटनाएँ, स्वतंत्रता आन्दोलन, एकीकरण, महत्वपूर्ण व्यक्तित्व, भाषा एवं साहित्य, संस्कृति एवं सामाजिक जीवन, वेशभूषा, वाद्य यंत्र, लोक देवता, लोक साहित्य, बोलियाँ, मेले और त्यौहार आभूषण, लोक कलाएं वास्तुकला, लोक संगीत, नृत्य, रंगमंच, पर्यटन स्थल व स्मारक, ऐतिहासिक व सांस्कृतिक दृष्टि से राजस्थान की हस्तियाँ इत्यादि ।
History, Art and Culture of Rajasthan
Main historical events, freedom movement, integration, important personalities, language and literature, folk culture and social life, costumes, musical instruments, folk deities, folk literature, dialects, fair & festivals, ornaments, folk art, architecture, folk music, dance, theatres, tourist places and monuments, celebrities of Rajasthan from historical and cultural point of view etc.
(5) भारतीय संविधान ( 5 ) एवं राजस्थान राज्य में राजनीतिक एवं प्रशासनिक व्यवस्था (5)
प्रश्नों की संख्या -10
संविधान का परिचय एवं आधारभूत लक्षण, राजस्थान राज्य शासन एवं राजनीति रू राज्यपाल, मुख्यमंत्री और मंत्रिमंडल, विधानसभा तथा न्यायपालिका, राज्य का प्रशासनिक ढांचा: मुख्य सचिव, जिला प्रशासन (सामान्य प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन), जिला स्तर पर न्यायिक ढांचा, सूचना का अधिकार अधिनियम इत्यादि ।
Indian Constitution and political and administ. Of rajasthan –
Introduction and basic features of the constitution, state governance and politics – governer, chief minister and cabinet, legislative assembly and judiciary, administrative structure of the state : chief secretary, district administration (general administration and police administration) , judicial structure at the district level, right to information act etc.

(6) सामान्य विज्ञान
प्रश्नों की संख्या 05
भौतिक एवं रासायनिक परिवर्तन, धातु, अधातु एवं प्रमुख यौगिक, प्रकाश का परावर्तन एवं नियम, आनुवांशिकी से संबंधित सामान्य शब्दावली, मानव शरीर संरचना, अंग तंत्र, प्रमुख मानव रोग, कारक एवं निदान, अपशिष्ट प्रबंधन
General Science
Physical and chemical changes, Metals, non-metals and major compounds, Reflection and laws of light, General terminology related to genetics, Human body: structure, organ systems, Major human diseases, causes and diagnosis, waste management.
(7) प्रमुख सम-सामयिक घटनाएं (भारत-5, राजस्थान -5)
प्रश्नों की संख्या-10
खेल, राजनीति, अर्थव्यवस्था, सामाजिक, भौगोलिक, सांस्कृतिक, पारिस्थितिकी संबंधी एवं तकनीकी क्षेत्र से संबंधी मुद्दे इत्यादि । राजस्थान राज्य एवं राष्ट्रीय मुद्दे, प्रसिद्ध व्यक्तित्व, राजस्थान राज्य एवं राष्ट्रीय कार्यक्रम एवं नीति इत्यादि ।
Major current events
Issues related to sports, politics, economy, social, geographical, cultural, ecological and technical fields etc, Rajasthan State & national issues, Famous personalities, Rajastan State & national program and policy etc.
(8) कंप्यूटर प्रश्नों की संख्या-05
कंप्यूटर सिस्टम का अवलोकन हार्डवेयर डिवाइस, सॉफ्टवेयर ऑपरेटिंग सिस्टम और एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर इत्यादि । कार्यालय अनुप्रयोगों का अवलोकन – एमएस वर्ड, एमएस एक्सल, एमएस पॉवर पॉईट, इंटरनेट, ईमेल इत्यादि ।
Computer
Overview of computer system- hardware devices, software – operating system and application software etc. Overview of office applications – MS Word, MS Excel, MS Power Point, Internet, E-mail etc.
(9) गणित
प्रश्नों की संख्या-15
महत्तम समापवर्तक एवं लघुत्तम समापवर्त्य, औसत, लाभ-हानि, प्रतिशत, साधारण ब्याज, चक्रवृद्धि ब्याज अनुपात -समानुपात, साझा समय एवं कार्य, समय, चाल एंव दूरी आँकडों का चित्रों द्वारा निरूपण इत्यादि ।
Maths
Hcm & Lcm, average, profit loss, percentage, simple interest, compound interest, ratio-proportion, partnership, time and work, time, speed and distance, representation of data through pictures etc.

 

चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती

भर्ती चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती
कुल पद 53749
EXAM DATE 19 से 21 सितंबर 2025
FORM शुरू 21 मार्च 2025
FORM LAST DATE 19 अप्रैल 2025
OFFICIAL NOTIFICATION DOWNLOAD
पदों की संख्या नोटिफिकेशन DOWNLOAD
NEW SYLLABUS DOWNLOAD

RSSB: चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती का नया सिलेबस जारी Read More »

24 मार्च 2025 : BA , BSC, BCOM के 1ST और 3RD SEMESTER के टाइम टेबल जारी

BA , BSC, BCOM SEMESTER एग्जाम के टाइम टेबल जारी
अजमेर | एमडीएस यूनिवर्सिटी
अजमेर सहित संभाग के विभिन्न जिलों के संबद्ध कॉलेजों के स्टूडेंट्स की SEMESTER 1ST और सेमेस्टर 3RD UG COURSE की परीक्षाएं अप्रैल में शुरू हो रही है इससे पहले वार्षिक पद्धति की परीक्षाएं 12 मार्च से शुरू हो चुकी है। इससे पहले यूनिवर्सिटी ने पहले चरण में BA ऑनर्स, BCOM ऑनर्स ,BSC ऑनर्स व होम साइंस की परीक्षाओं का टाइम टेबल भी जारी कर दिया था और इनकी परीक्षाएं 6 मार्च से शुरू होकर पूरी हो चुकी है। यूनिवर्सिटी ने आज सेमेस्टर 1st और सेमेस्टर 3RD की परीक्षाओं के टाइम टेबल भी जारी कर दिए है । B.SC. और B.COM. SEMESTER 1ST की परीक्षाये 3 अप्रैल से शुरू हो रही है, B.SC. और B.COM. SEMESTER 3RD की परीक्षाये 4 अप्रैल से शुरू हो रही है,तथा BA SEMESTER 1ST की 12 अप्रैल से और BA SEMESTER 3RD की परीक्षाये 9 अप्रैल से शुरु हो जाएगी। विस्तृत TIME TABLE का लिंक पोस्ट में आगे बताया गया है। इन सभी परीक्षाओं के एडमिट कार्ड अप्रैल 1ST WEEK मे जारी हो जाएंगे।

अब तक जारी हुवे यह TIME TABLE

MDSU AJMER ने यूजी यानी स्नातक के निम्न कोर्स के टाइम जारी कर दिए है
• BA PART 1ST SEMESTER 1ST
• BA PART 2ND SEMESTER 3RD
• BSc PART 1ST SEMESTER 1ST
• BSc PART 2ND SEMESTER 3RD
• BCOM PART 1ST SEMESTER 1ST
• BCOM PART 2ND SEMESTER 3RD
• B.SC. PART 3RD
• B.SC. PART 2ND (FOR EX. STUDENTS )
• B.SC. PART 1ST (FOR DUE PAPERS)
• B.COM. PART 3RD
• B.COM. PART 2ND (FOR EX. STUDENTS AND NON COLLEGIATE)
• B.COM. PART 1ST (FOR DUE PAPERS)
• B.A. PART 3RD
• B.A. PART 2ND (FOR EX. STUDENTS AND NON COLLEGIATE)
• B.A. PART 1ST (FOR DUE PAPERS)
• B.A. HONS. PART 3RD
• B.A. HONS. PART 1ST (FOR DUE PAPER)
• B.COM. HONS. PART 3RD
• B.COM HONS. PART 2ND
• B.COM. HONS. PART 1ST (FOR DUE PAPER)
• B.SC. HONS. PART 3RD
• B.SC. HONS. PART 2ND
• B.SC. HONS. PART 1ST (FOR DUE PAPER)
• B.SC. HOME SCIENCE PART 3RD
• B.SC. HOME SCIENCE PART 2ND
• B.SC. HOME SCIENCE PART 1ST (FOR DUE PAPER)

इस प्रकार डाउनलोड करें यूजी सेमेस्टर एग्जाम के ADMIT CARD
आगे दिए आगे स्टेप को फॉलो करे और आसानी से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लेवे
• UNIVERSITY की ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करे www.mdsuexam.org
PANEL FOR NEP CLASSES पर क्लिक करे ।
• इसके बाद log in वाला पेज ओपन हो जाएगा , LOG IN पर क्लिक करने के बाद अपना USER NAME और PASSWORD डाले
• LOG IN करते ही आपको ADMIT CARD सहित सभी जानकारी show हो जाएगी।

अगर फिर भी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में परेशानी हो रही है तो आगे पोस्ट में यूट्यूब वीडियो का लिंक दिया गया है , जिससे देखकर आप आसानी से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे।

 

TIME TABLE LINK

COURSE NAME DOWNLOAD LINK
YOUTUBER VIDEO LINK COMING SOON
B.A. SEMESTER 1ST DOWNLOAD
B.A. SEMESTER 3RD DOWNLOAD
BSC SEMESTER 1ST DOWNLOAD
BSC SEMESTER 3RD DOWNLOAD
BCOM SEMESTER 1ST DOWNLOAD
BCOM SEMESTER 3RD DOWNLOAD
B.A. PART 3RD DOWNLOAD
B.A. PART 2ND DOWNLOAD
B.A. PART 1ST (FOR DUE PAPER ) DOWNLOAD
B.SC PART 3RD DOWNLOAD
B.SC PART 2ND DOWNLOAD
B.SC PART 1ST (FOR DUE PAPER ) DOWNLOAD
B.COM. PART 3RD DOWNLOAD
B.COM. PART 2ND DOWNLOAD
B.COM. PART 1ST (FOR DUE PAPER ) DOWNLOAD
B.SC. HOME SCIENCE PART 3RD DOWNLOAD
B.SC. HOME SCIENCE PART 2ND DOWNLOAD
B.SC. HOME SCIENCE PART 1ST (FOR DUE PAPER) DOWNLOAD
B.Sc. Hons. PART 3RD  DOWNLOAD
B.Sc. Hons. PART 2ND DOWNLOAD
B.Sc. Hons. PART 1ST (FOR DUE PAPER)  DOWNLOAD
B.COM. Hons. PART 3RD DOWNLOAD
B.COM. Hons. PART 2ND DOWNLOAD
B.COM. Hons. PART 1ST (FOR DUE PAPER) DOWNLOAD
B.A. Hons. PART 3RD DOWNLOAD
B.A. Hons. PART 2ND DOWNLOAD
B.A. Hons. PART 1ST (FOR DUE PAPER) Download

24 मार्च 2025 : BA , BSC, BCOM के 1ST और 3RD SEMESTER के टाइम टेबल जारी Read More »

error: Content is protected !!
Scroll to Top