MDSU_NEWS

MDSU के BA 3RD YEAR का RESULT इसी माह संभव

MDSU के BA 3RD YEAR का RESULT इसी माह संभव

 

MDSU AJMER : महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय अजमेर के BA 3RD YEAR का RESULT इसी माह में जारी होने की संभावना है। इस बार यह परीक्षाएं लोकसभा चुनाव के कारण थोड़ी देरी से शुरू की गई थी तथा 4 जुलाई को ही BA 3RD YEAR की परीक्षा समाप्त हुई है। अब यूनिवर्सिटी की ओर से इसी माह में Result जारी करने की पूरी कोशिश है। इस माह के अंतिम सप्ताह या अगस्त के 1st week में यूनिवर्सिटी द्वारा इसका परिणाम जारी करना संभावित है । इससे पहले यूनिवर्सिटी ने PG के सभी परीक्षा परिणाम , UG में BA,BSC के सभी परिणाम तथा (BCA,BSC तथा B.COM. ) SEMESTER 1ST के रिजल्ट भी घोषित कर दिए है । यह सभी परिणाम आप यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर आप इस तरह से देख सकते है। जिसका लिंक आगे बताया गया है ।

 

Ug के अब तक यह रिजल्ट हुवे जारी

महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय ने अब तक निम्न परीक्षा परिणाम जारी कर दिए है-

• B.SC. PART 2ND EXAM 2024

• B.SC. BIOTECHNOLOGY PART-II EXAM 2024
• B.SC. BIOTECHNOLOGY PART-III EXAM 2024

• B.SC. INFORMATION TECHNOLOGY PART-II EXAM 2024
• B.SC. INFORMATION TECHNOLOGY PART-III EXAM 2024
• B.SC. (HOME SCI) PART-II EXAM 2024
• B.SC. (HOME SCI) PART-III EXAM 2024

• B.SC. (HONS) PART-I EXAM 2024
• B.SC. (HONS) PART-II EXAM 2024
• B.SC. (HONS) PART-III EXAM 2024

• B.SC. PART-III EXAM 2024
• B.SC. BACHELOR NATUROPATHY YOGIC SCI. PART-II EXAM 2024
• B.SC. BACHELOR NATUROPATHY YOGIC SCI. PART-III EXAM 2024
• BCA PART-II EXAM 2024
• BCA PART-III EXAM 2024

• B.COM. (HONS) PART-I EXAM 2024
• B.COM. (HONS) PART-II EXAM 2024
• B.COM. (HONS) PART-III EXAM 2024
• B.COM. PART-II EXAM 2024
• B.COM. PART-III EXAM 2024

इस प्रकार देखे अपना RESULT

STEP 1 : विश्वविद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट ओपन करे । जिसका लिंक नीचे TABLE में दिया गया है ।
STEP 2 : STUDENT PANEL पर क्लिक करे ।
STEP 3 : MAIN RESULT 2024 पर क्लिक करे।
STEP 4 :  यहां SELECT करे – (1) EXAM YEAR :2024, (2) UG     (3) अपनी CLASS….. यह तीनों सेलेक्ट करके Proceed for Result पर CLICK करे।
STEP 5 : यहां पर अपनी DETAIL को FILL करके RESULT डाउनलोड कर लेवे।

 

REVALUATION FORM DATE

इन जारी हुवे रिज़ल्ट में सभी के REVALUATION FORM भरें जा चुके है अभी केवल B.SC. PART 2ND REVALUATION FORM ही ओपन है। इनके लिए REVAULTION FORM भरने की लास्ट डेट 20 जुलाई 2024 है। पुनर्मुल्यकान के इच्छुक विद्यार्थी निर्धारित अवधि में अपना फॉर्म भर देवे ।

 

REVAULTION FORM की प्रक्रिया

STEP 1 : RESULT जारी होने के बाद यदि आपको लगता है कि किसी पेपर में मार्क्स कम आए है तो आप यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर REVALUATION का ऑनलाइन फॉर्म भरे ।
STEP 2 : आप अधिकतम 2 पेपर के लिए REVALUATION FORM भर सकते हो तथा 1 पेपर की REVALUATION FEES 300 ₹ हैं।
STEP 3 : REVALUATION FORM में अपना एड्रेस और मोबाइल नंबर ध्यान से एक दम सही भरे।
STEP 4 : FORM भरकर फीस का चालान कटवाने के बाद अब इस फॉर्म की हार्ड कॉपी (FORM +FEES RECEIPT) को Net MARKSHEET के साथ विश्वविद्यालय में आकर जमा करवा दे या फिर speed post से भेज देवे ।
STEP 5 : SPEED POST ADDRESS:
कुलसचिव
महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय , अजमेर
राजस्थान
Pin CODE : 305009

 

UNIVERSITY NAME  MDSU AJMER
CLASS  B.A. PART 3RD
RESULT DATE  JULY LAST WEEK /August 1ST WEEK
WEBSITE  CLICK HERE

MDSU के BA 3RD YEAR का RESULT इसी माह संभव Read More »

11 जुलाई 2024 : MDSU AJMER में PG COURSES और विभिन्न DIPLOMA में प्रवेश शुरू (सत्र 2024-25)

UNIVERSITY के PG(MA,MSC,MCOM…) कोर्स में प्रवेश शुरू

 

MDSU_NEWS : महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय के कैंपस में संचालित PG और अन्य सभी कोर्स के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। यूनिवर्सिटी ने PG और अन्य डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश प्रक्रिया के लिए NOTIFICATION जारी कर दिया हैं। इसके लिए आवेदन 11 जुलाई से शुरू हो चुके है तथा आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 जुलाई 2024 है ।

ध्यान रहे GOVT COLLEGE में प्रवेश के लिए अलग से NOTIFICATION जारी किया जाएगा। ये एडमिशन सूचना केवल यूनिवर्सिटी कैंपस के लिए है।

इन कोर्स के लिए आवेदन जारी 

(A) M.A.  के इन कोर्सेज के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है –
(1) M.A. ECONOMICS
(2) M.A. HINDI
(3) M.A. HISTORY
(4) M.A. POLITICAL SCIENCE
(5) M.A. POPULATION STUDIES
(6) M.A. SANSKRIT VEDIC VANGAMAYA(SFS)
(7) M.A. JOURNALISM AND MASS COMMUNICATION
(8) M.A. INDIAN MUSIC (SFS )

(B) M.SC.  के इन कोर्सेज के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है –
(1) M.SC. APPLIED CHEMISTRY
(2) M.SC. BOTANY
(3) M.SC. CHEMISTRY
(4) M.SC. ENVIRONMENTAL SCIENCE
(5) M.SC. FOOD AND NUTRITION
(6) M.SC. MICROBIOLOGY
(7) M.SC. BIOTECHNOLOGY (SFS)
(8) M.SC. REMOTE SENSING AND GEO INFORMATICS
(9) M.SC. ZOOLOGY
(10) M.A./M.SC. GEOGRAPHY (SFS)
(11) M.SC. MATHS (SFS)

(C) M.COM.  के इन कोर्सेज के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है –
(1) M.COM . EAFM
(2) M.COM. ABST (SFS)
(3) M.COM. BUSINESS ADMINISTRATION (SFS)

(D) COMPUTER  के इन कोर्सेज के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है –
(1) MCA (2 YEAR )
(2) M.TECH COMPUTER SCIENCE (SFS)

(E) MANAGEMENT  के इन कोर्सेज के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है –
(1) MBA
(2) MBA (DUAL SPECIALIZATION) SFS
(3) MBA (SERVICE MANAGEMENT) SFS
(4) MBA (EXECUTIVE PROGRAM) SFS

(F) OTHER कोर्सेज –
(1) MBA (BUSINESS ECONOMICS) SFS
(2) MASTER OF SOCIAL WORKS (MSW) SFS
(3) MASTER IN YOGA STUDIES AND THERAPY MANAGEMENT (MYS&TM)
(4) MASTER IN LIBRARY & INFORMATION SCIENCE (MLIS ) SFS
(5) LLM (SFS)
(6) MFA DRAWING & PAINTING (SFS)

बाकी ओर भी जिन कोर्सेज के लिए प्रवेश शुरू हुवे है उनकी जानकारी आगे ADMISSION NOTIFICATION में दी गई है।

COURSE की फीस

इन सभी कोर्सेज के लिए फीस की पूरी डिटेल PDF में बताई गई है जिसका लिंक आगे टेबल में दिया गया है।

 

प्रवेश के लिए पात्रता 

(1) M.SC.  में प्रवेश हेतु

• जिस सब्जेक्ट में M.SC. करनी है , GRADUTION में वो सब्जेक्ट होना चाइए।
• GRADUTION में कम से कम 50 %

(2) M.A.  में प्रवेश हेतु –

• GRADUTION में कोई भी संकाय हो तो भी M.A. किसी भी सब्जेक्ट में कर सकते है । ग्रेजुएशन में 48% अंक होना जरूरी है ।

बाकी ELIGIBILITY की विस्तृत जानकारी आगे दी गई है।

COURSE की अवधि

इन कोर्सेज की अवधि इस प्रकार रहेगी –
(1) M.SC. COURSE (4 SEMESTER) 2 साल में होगा
(2) M.A. COURSE 2 साल में होगा।

 

ADMISSION 2024 -25

ADMISSION UNIVERSITY ADMISSION
कक्षा  PG AND DIPLOMA COURSES
ADMISSION START DATE
11 जुलाई 2024
FEES DETAIL
DOWNLOAD
COURSES ELIGIBILITY
DOWNLOAD
ADMISSION NOTIFICATION
DOWNLOAD
फॉर्म LAST DATE  28 जुलाई 2024
ADMISSION LINK
DOWNLOAD

 

11 जुलाई 2024 : MDSU AJMER में PG COURSES और विभिन्न DIPLOMA में प्रवेश शुरू (सत्र 2024-25) Read More »

PRE D.EL.ED.(BSTC) FINAL ANSWER KEY जारी

PRE D.EL.ED. 2024 : ANSWER KEY

 

MDSU NEWS : राजस्थान PRE D.EL.ED. यानी बीएसटीसी 2024 की परीक्षा का आयोजन  30 जून 2024 को दोपहर 12:30 से 3:30 बजे तक आयोजित करवाया गया। यह परीक्षा  वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित करवाई गई । राजस्थान बीएसटीसी के लिए लगभग 6:30 लाख अभ्यर्थियों ने परीक्षा में भाग लिया है इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 11 मई से लेकर 4 जून तक भरे गए थे

 

राजस्थान प्री D.EL.ED.(बीएसटीसी) की परीक्षा D.EL.ED. COURSE में प्रवेश के लिए आयोजित होती है यह लेवल वन शिक्षक (L 1 teacher) बनने के लिए कोर्स होता है।

 

इस परीक्षा की ANSWER KEY जारी कर दी गई है । PRE D.EL.ED. (BSTC) 2024 की FINAL आंसर key का लिंक  नीचे TABLE में दिया गया है। आंसर की के droped Questions के लिए सभी स्टूडेंट्स को अंक दिए जायेंगे ।

 

ANSWER KEY DOWNLOAD 

राजस्थान बीएसटीसी आंसर की डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको या तो  अधिकारी वेबसाइट पर जाना है या फिर आपको आगे टेबल में आंसर की का डायरेक्ट लिंक दिया गया है । वहां पर DOWNLOAD पर क्लिक करे और अपने SET के अनुसार आंसर की डाउनलोड कर लेवे । आपके SET A,SET B ,SET C या फिर SET D है इसकी जानकारी आपको आपके क्वेश्चन पेपर से मिल जायेगी ।

 

BSTC 2024 ANSWER KEY

EXAM
PRE D.EL.ED. 2024
ANSWER KEY SET A
DOWNLOAD
ANSWER KEY SET B
DOWNLOAD
ANSWER KEY SET C
DOWNLOAD
ANSWER KEY SET D
DOWNLOAD

PRE D.EL.ED.(BSTC) FINAL ANSWER KEY जारी Read More »

10 जुलाई 2024 : College में B.A. ,B.SC. ,B.COM. 1st YEAR में प्रवेश के लिए अंतिम तिथि 15 जुलाई की गई

सरकारी कॉलेज में 1St Year में प्रवेश की अंतिम तिथि बढ़ाई गई

 

MDSU__NEWS : प्रदेश के सभी सरकारी कॉलेज में BA,BSC,BCOM आदि UG COURSES के लिए 1ST SEMESTER में प्रवेश प्रक्रिया के लिए अंतिम तिथि बढ़ने का NOTIFICATION जारी कर दिया हैं। कॉलेज में प्रवेश के लिए यह आवेदन प्रक्रिया 10 जून से शुरू हुई थी तथा  इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 जुलाई 2024 थी अब इसको बढ़ाकर 15 जुलाई कर दिया गया है ।

इन कोर्स के लिए आवेदन जारी 

प्रदेश के सभी सरकारी कॉलेजों में स्नातक यानी BA,BSC,BCOM…UG COURSE आदि 1ST YEAR पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु आवेदन शुरू

 

सम्पूर्ण प्रवेश प्रक्रिया

• (1) सबसे पहले आपको कॉलेज आयुक्तालय की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन फार्म भरना होगा , और फॉर्म को अपने पास सुरक्षित रखना है ।
• (2) फॉर्म भरने की अंतिम तिथि के बाद आपके कॉलेज के द्वारा मेरिट लिस्ट और वेटिंग लिस्ट जारी की जायेगी
• (3) मेरिट लिस्ट और वेटिंग लिस्ट में शामिल स्टूडेंट्स को कॉलेज में जाकर आवश्यक सभी DOCUMENTS जमा करवाने होंगे।
• (4) Documents जमा करवाने के बाद आपको ऑनलाइन ADMISSION फीस जमा करवानी होगी
• (5) इसके बाद कॉलेज के द्वारा एडमिशन लिस्ट जारी कर दी जाएगी ।

 12 th में आवश्यक प्रतिशत 

• स्नातक पास कोर्स(BA,BSC,BCOM) में प्रवेश हेतु 12 th में न्यूनतम इतने % अंक होने जरूरी है –
(1) कला संकाय (B.A.) में प्रवेश हेतु 12 th में न्यूनतम 45 % होने आवश्यक है ।
(2) वाणिज्य संकाय (BCOM) में प्रवेश हेतु 12 th में न्यूनतम 45 % होने आवश्यक है ।
(3) विज्ञान संकाय (BSC) में प्रवेश हेतु 12 th में न्यूनतम 48 % होने आवश्यक है ।

• स्नातक ऑनर्स कोर्स  (BA HONS.,BSC HONS.,BCOM HONS.)  में प्रवेश हेतु 12 th में न्यूनतम इतने % अंक होने जरूरी है –
(1) कला संकाय (B.A. HONS.) में प्रवेश हेतु 12 th में न्यूनतम 48 % होने आवश्यक है ।
(2) वाणिज्य संकाय (BCOM HONS.) में प्रवेश हेतु 12 th में न्यूनतम 48 % होने आवश्यक है ।
(3) विज्ञान संकाय (BSC HONS.) में प्रवेश हेतु 12 th में न्यूनतम 50 % होने आवश्यक है ।

 

Merit और Waiting LIST में शामिल STUDENTS के लिए कॉलेज में आवश्यक DOCUMENTS

 

Merit और Waiting LIST में शामिल STUDENTS के लिए कॉलेज में निम्न DOCUMENTS जमा करवाने होंगे –

• एडमिशन फॉर्म
• बधाई पत्र (यह ऑनलाइन ही निकलेगा , लिस्ट में नाम आने के बाद )
• 10th MARKSHEET
• 12TH MARKSHEET
• TC (ट्रांसफर सर्टिफिकेट)
• CC (चरित्र प्रमाण पत्र)
• मूल निवास प्रमाण पत्र
• जाति प्रमाण पत्र
• जनाधार  • आधार  • फोटो
• अन्य जो भी आप पर लागू हो , यानि आपने जो ADMISSION FORM में भरे है ( जैसे -EWS,NCC CERTIFICATE, SPORTS )

 

 

ADMISSION 2024 -25

ADMISSION COLLEGE ADMISSION
कक्षा  स्नातक प्रथम वर्ष (BA,BSC,BCOM)
फॉर्म START DATE  10 जून 2024
LAST DATE  15 जुलाई 2024
MERIT LIST 22 जुलाई  2024
DOCUMENT जमा करवाना LAST DATE
25 जुलाई  2024
ONLINE FEES LAST DATE
25 जुलाई  2024
ADMISSION LIST
26 जुलाई  2024
NOTIFICATION  DOWNLOAD

 

10 जुलाई 2024 : College में B.A. ,B.SC. ,B.COM. 1st YEAR में प्रवेश के लिए अंतिम तिथि 15 जुलाई की गई Read More »

B.SC. और BCA 1ST YEAR SEMESTER 1ST के RESULT जारी

MDSU AJMER : BSC और BCA SEMESTER 1ST का रिजल्ट जारी

 

MDSU AJMER : महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय अजमेर ने BSC और BCA Semester 1ST का रिजल्ट जारी कर दिया है । Result को यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है । इससे पहले MDSU ने बीकॉम सेमेस्टर 1ST का परीक्षा परिणाम भी घोषित कर दिया है । SEMESTER 1ST का परिणाम यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर देख सकते है। रिजल्ट देखने की प्रक्रिया आगे बताई गई है।

सेमेस्टर 1ST के अब तक यह रिजल्ट हुवे जारी

महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय अजमेर के सेमेस्टर 1st के अब तक ये रिजल्ट जारी हो चुके है –

• B.Sc. PART-I (SEM.-I) EXAM DEC-2023 (HELD IN FEB 2024)
• B.Sc. IT PART-I (SEM.-I) EXAM DEC-2023 (HELD IN FEB 2024)
• BN&YS PART-I (SEM.-I) EXAM DEC-2023 (HELD IN FEB 2024)
• B.Sc. Food & Nut. PART-I (SEM.-I) EXAM DEC-2023 (HELD IN FEB 2024)
• BCA PART-I (SEM.-I) EXAM DEC-2023 (HELD IN FEB 2024)
• B.Sc. HOME Sc. PART-I (SEM.-I) EXAM DEC-2023 (HELD IN FEB 2024
• B.Com. PART-I (SEM.-I) EXAM DEC-2023 (HELD IN FEB 2024

 

इस प्रकार देखे अपना RESULT

STEP 1 : विश्वविद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट ओपन करे । जिसका लिंक नीचे TABLE में दिया गया है ।
STEP 2 : PANEL FOR UG PART -I (SEM.I) पर क्लिक करे ।
STEP 3 : LOG IN पर क्लिक करे।
STEP 4 : USER NAME और PASSWORD को fill करके LOG IN करे।
STEP 5 : यहां पर आपको रिजल्ट show हो जायेगा , जहां पर क्लिक करके RESULT डाउनलोड कर लेवे

यदि इसमें भी समझ नही आया है तो नीचे टेबल में यूट्यूब वीडियो का लिंक दे रखा है।

 

 

UNIVERSITY NAME  MDSU AJMER
CLASS  BSC SEMESTER 1ST
YOUTUBE VIDEO LINK
CLICK HERE
RESULT DATE  09 July 2024
WEBSITE  CLICK HERE

B.SC. और BCA 1ST YEAR SEMESTER 1ST के RESULT जारी Read More »

PTET के COUNSELLING CALENDAR जारी

PTET 2024 : काउंसलिंग कैलेंडर जारी

 

MDSU NEWS : राजस्थान PTET की परीक्षा का आयोजन 09 जून 2024 को दोपहर 11:00 से 2:00 बजे तक आयोजित करवाया गया। यह परीक्षा  वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित करवाई गई । PTET 2024 में कुल 200 प्रश्न पूछे गए ।जिनमें से मानसिक क्षमता के 50 प्रश्न, टीचिंग एप्टीट्यूड के 50 प्रश्न, GK के 50 प्रश्न और LANGUAGE  के 50 प्रश्न पूछे गए ।  PTET EXAM में प्रत्येक प्रश्न का पूर्णांक 3 नंबर था , तथा कुल पूर्णाक 600 अंक ।

 

PTET परीक्षा का आयोजन B.ED. कॉलेज में प्रवेश हेतु किया जाता है । PTET परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर काउंसलिंग द्वारा स्टूडेंट्स को कॉलेज एलॉटमेंट होगी ।

PTET के COUNSELLING CALENDAR जारी Read More »

5 जुलाई 2024 : MDSU के BSC और BCA के विभिन्न RESULT के लिए REVALUATION FORM

MDSU के BSC और BCA के लिए REVALUATION FORM

 

MDSU AJMER : महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय अजमेर BSC और BCA के विभिन्न रिजल्ट 21 जून को जारी कर दिए है । Result को यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है । इससे पहले यूनिवर्सिटी ने PG के सभी परीक्षा परिणाम तथा B.COM. SEMESTER 1ST का रिजल्ट भी घोषित कर दिए है । यह सभी परिणाम आप यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर आप इस तरह से देख सकते है।जिसका लिंक आगे बताया गया है ।

 

 यह रिजल्ट हुवे जारी

महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय ने 21 जून को निम्न परीक्षा परिणाम जारी कर दिए है-

• B.SC. INFORMATION TECHNOLOGY PART-II EXAM 2024
• B.SC. INFORMATION TECHNOLOGY PART-III EXAM 2024
• B.SC. (HOME SCI) PART-II EXAM 2024
• B.SC. (HOME SCI) PART-III EXAM 2024
• B.SC. (HONS) PART -I EXAM 2024
• B.SC. (HONS) PART-II EXAM 2024
• B.SC. (HONS) PART-III EXAM 2024
• B.SC. PART-III EXAM 2024
• B.SC. BACHELOR NATUROPATHY YOGIC SCI. PART-II EXAM 2024
• B.SC. BACHELOR NATUROPATHY YOGIC SCI. PART-III EXAM 2024
• B.SC. BIOTECHNOLOGY PART-II EXAM 2024
• B.SC. BIOTECHNOLOGY PART-III EXAM 202
• BCA PART-II EXAM 2024
• BCA PART-III EXAM 2024

 

इस प्रकार देखे अपना RESULT

STEP 1 : विश्वविद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट ओपन करे । जिसका लिंक नीचे TABLE में दिया गया है ।
STEP 2 : STUDENT PANEL पर क्लिक करे ।
STEP 3 : MAIN RESULT 2024 पर क्लिक करे।
STEP 4 :  यहां SELECT करे – (1) EXAM YEAR :2024, (2) UG (3) अपनी CLASS….. यह तीनों सेलेक्ट करके Proceed for Result पर CLICK करे।
STEP 5 : यहां पर अपनी DETAIL को FILL करके RESULT डाउनलोड कर लेवे।

 

 इन सभी रिजल्ट के लिए REVALUATION FORM DATE

21 जून 2024 को जारी किए रिजल्ट के लिए REVALUATION FORM शुरु हो चुके है । इनके लिए REVAULTION FORM भरने की लास्ट डेट 5 जुलाई 2024 है। पुनर्मुल्यकान के इच्छुक विद्यार्थी निर्धारित अवधि में अपना फॉर्म भर देवे ।

 

REVAULTION FORM की प्रक्रिया

STEP 1 : RESULT जारी होने के बाद यदि आपको लगता है कि किसी पेपर में मार्क्स कम आए है तो आप यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर REVALUATION का ऑनलाइन फॉर्म भरे ।
STEP 2 : आप अधिकतम 2 पेपर के लिए REVALUATION FORM भर सकते हो तथा 1 पेपर की REVALUATION FEES 300 ₹ हैं।
STEP 3 : REVALUATION FORM में अपना एड्रेस और मोबाइल नंबर ध्यान से एक दम सही भरे।
STEP 4 : FORM भरकर फीस का चालान कटवाने के बाद अब इस फॉर्म की हार्ड कॉपी (FORM +FEES RECEIPT) को Net MARKSHEET के साथ विश्वविद्यालय में आकर जमा करवा दे या फिर speed post से भेज देवे ।
STEP 5 : SPEED POST ADDRESS:
कुलसचिव
महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय , अजमेर
राजस्थान
Pin CODE : 305009

 

UNIVERSITY NAME  MDSU AJMER
CLASS  UG 2ND और 3rd YEAR
RESULT DATE  21 जून 2024
REVAULTION FORM LAST DATE
5 JULY 2024
WEBSITE  CLICK HERE

5 जुलाई 2024 : MDSU के BSC और BCA के विभिन्न RESULT के लिए REVALUATION FORM Read More »

PTET का रिजल्ट जारी

PTET 2024 : RESULT जारी

 

MDSU NEWS : राजस्थान PTET की परीक्षा का आयोजन 09 जून 2024 को दोपहर 11:00 से 2:00 बजे तक आयोजित करवाया गया। यह परीक्षा  वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित करवाई गई । PTET 2024 में कुल 200 प्रश्न पूछे गए ।जिनमें से मानसिक क्षमता के 50 प्रश्न, टीचिंग एप्टीट्यूड के 50 प्रश्न, GK के 50 प्रश्न और LANGUAGE  के 50 प्रश्न पूछे गए ।  PTET EXAM में प्रत्येक प्रश्न का पूर्णांक 3 नंबर था , तथा कुल पूर्णाक 600 अंक ।

 

PTET परीक्षा का आयोजन B.ED. कॉलेज में प्रवेश हेतु किया जाता है । PTET परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर काउंसलिंग द्वारा स्टूडेंट्स को कॉलेज एलॉटमेंट होगी ।

PTET का रिजल्ट जारी Read More »

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा: ANSWER KEY UPDATE

RAJASTHAN POLICE कांस्टेबल भर्ती परीक्षा : 27 जून को जारी होगी ANSWER KEY

 

MDSU NEWS : कांस्टेबल भर्ती 2023 के अंतर्गत 13 एवं 14 जून 2024 को संपन्न हुई कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) के प्रश्न व उत्तर पर परीक्षार्थी निर्धारित शुल्क के साथ 27 जून रात से 29 जून तक ऑनलाइन आपत्ति विभाग की वेबसाइट पर मानक व प्रमाणित दस्तावेजों के साथ दर्ज करवा सकता है। परीक्षा के प्रश्न पत्र एवं उत्तर कुंजी 27 जून को पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी जाएगी।

अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड श्री सचिन मित्तल ने बताया कि 13 एवं 14 जून,2024 को सम्पन्न हुई कम्प्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) के प्रश्न पत्रों तथा इनकी उत्तर कुंजी पुलिस विभाग की वैबसाईट www.police.rajasthan.gov.in पर 27 जून को जारी की जावेगी।

 

ANSWER KEY पर ऑनलाइन आपत्ति का समय

परीक्षार्थी 27 जून समय 12:01 AM से 29 जून समय 23:59 PM तक ऑन-लाईन आपत्ति विभाग की वेबसाईट पर उपलब्ध कराये गये objection link पर प्रश्न पत्र एवं उसका उत्तर देखकर सम्बन्धित दस्तावेज के साथ दर्ज करवा सकते है। पुलिस विभाग द्वारा प्रत्येक आपत्ति का शुल्क 50 रुपये निर्धारित किया गया है।

 

आपत्ति की प्रक्रिया

इसके लिए परीक्षार्थी पुलिस विभाग की वैबसाईट पर उपलब्ध objection link (rjpolice.cbt-exam.in) पर अपने रोल नम्बर एवं एप्लीकेशन आईडी के माध्यम से स्वयं अथवा ई-मित्र कियोस्क पर, जितने प्रश्नों पर आपत्ति करनी है, उनके अनुसार प्रति प्रश्न 50 रुपये की दर से शुल्क का भुगतान करें। भुगतान के लिये सर्विस चार्जेज ई-मित्र द्वारा अलग से वसूल किया जावेगा। शुल्क के अभाव में आपत्तियाँ स्वीकार नहीं की जावेगी।

ऑनलाईन आपत्तियों का लिंक बताये गये समय तक ही उपलब्ध है, उसके पश्चात् लिंक निष्क्रिय हो जावेगा। अन्य किसी माध्यम से अथवा निर्धारित तिथि के बाद भेजी गयी आपत्तियाँ स्वीकार नही की जायेगी।

 

QUESTION के आंसर पर आपत्ति के प्रमाण

आपत्तियों के लिए आवेदक पोर्टल पर मानक (Standard) व प्रामाणिक (Authentic) पुस्तकों के प्रमाण ही ऑन-लाईन संलग्न करें। ऐसे प्रमाण के प्रत्येक पृष्ठ पर अपना रोल नम्बर और संबंधित प्रश्न की कम संख्या लिखकर ही अपलोड करें। संदर्भ में पुस्तक का नाम, लेखक/लेखकों के नाम, प्रकाशक का नाम, संस्करण वर्ष और पृष्ठ संख्या भी लिखा जाना आवश्यक है।

वांछित प्रमाण पत्र संलग्न नही होने की स्थिति में आपत्तियों पर विचार नहीं किया जावेगा। परीक्षार्थी द्वारा आपत्ति शुल्क के पेटे अधिक जमा कराई गयी राशि का किसी भी स्थिति में रिफण्ड नही होगा। अतः वे आवश्यकतानुसार देय शुल्क ही जमा करावें।

 

 

 

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा आंसर KEY

EXAM
RAJASTHAN POLICE
 WEBSITE LINK
CLICK HERE
Objection Link
DOWNLOAD

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा: ANSWER KEY UPDATE Read More »

PTET की FINAL ANSWER KEY जारी

PTET 2024 : ANSWER KEY

 

MDSU NEWS : राजस्थान PTET की परीक्षा का आयोजन आज 09 जून 2024 को दोपहर 11:00 से 2:00 बजे तक आयोजित करवाया गया। यह परीक्षा  वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित करवाई गई । PTET 2024 में कुल 200 प्रश्न पूछे गए ।जिनमें से मानसिक क्षमता के 50 प्रश्न, टीचिंग एप्टीट्यूड के 50 प्रश्न, GK के 50 प्रश्न और LANGUAGE  के 50 प्रश्न पूछे गए ।  PTET EXAM में प्रत्येक प्रश्न का पूर्णांक 3 नंबर था , तथा कुल पूर्णाक 600 अंक । आज इसकी FINAL ANSWER KEY जारी कर दी गई है।

 

PTET परीक्षा का आयोजन B.ED. कॉलेज में प्रवेश हेतु किया जाता है । PTET परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर काउंसलिंग द्वारा स्टूडेंट्स को कॉलेज एलॉटमेंट होगी ।

 

इस परीक्षा की  ANSWER KEY 16 जून को जारी कर दी गई थी और इन ANSWER KEY पर आपत्ति की तिथि दिनांक 17 जून से 19 जून 2024 तक ली गई थी अब इसकी फाइनल आंसर की जारी कर दी गई है। PTET 2024 तथा INTEGRATED 2024 की फाइनल आंसर key का लिंक  नीचे TABLE में दिया गया है।

 

PTET 2024 आंसर KEY

EXAM
PTET 2024
PTET 2024 FINAL ANSWER KEY
Download
INTEGRATED 2024 FINAL ANSWER KEY
DOWNLOAD

PTET की FINAL ANSWER KEY जारी Read More »

22 जून 2024 : B.Ed. PART 1ST के TIME TABLE में हुआ संशोधन

MDSU AJMER :

B.Ed. PART 1ST के TIME TABLE में हुआ संशोधन

 

MDSU_NEWS :  महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय अजमेर ने B.Ed. PART 1ST के टाइम टेबल में आंशिक संशोधन किया है । B.Ed. की यह परीक्षाएं 3 जुलाई से शुरू होकर 21 अगस्त 2024 तक चलेगी । इनके एडमिट कार्ड जून के अंतिम सप्ताह में जारी कर दिए जाएंगे।

 

ज्ञात हो कि इससे पहले भी यूनिवर्सिटी ने टाइम टेबल में परिवर्तन किया था । आज फिर से टाइम टेबल को REVISED किया गया है। नया टाइम टेबल डाउनलोड करने का लिंक आगे दिया गया है।

Time Table में यह किया गया परिवर्तन

 B.Ed. PART 1ST के एक पेपर की परीक्षा को आगे किया गया है । 20 जुलाई को होने वाले पेपर Gender issues In education की exam date चेंज कर दी गई है । अब यह पेपर 20 जुलाई को ना होकर 21 अगस्त को होगा ।

इसका टाइम टेबल यूनिवर्सिटी ने वेबसाइट पर अपलोड कर दिए है । नीचे दिए गए लिंक से आप TIME TABLE को DOWNLOAD कर सकते है। 

अन्य सभी जानकारी आप TIME TABLE से देख सकते हो। जिसका LINK नीचे दिया गया है ।

 

UNIVERSITY MDSU AJMER
CATOGARY TIME TABLE
COURSE
B.ED. PART 1ST
B.Ed. PART 1ST
CLICK HERE

22 जून 2024 : B.Ed. PART 1ST के TIME TABLE में हुआ संशोधन Read More »

20 जून 2024 : PROGRAMMER भर्ती के लिए आवेदन शुरू

 

PROGRAMMER भर्ती के लिए आवेदन शुरू

 MDSU_NEWS:  RPSC ने प्रोग्रामर भर्ती के लिए पदों की संख्या में वृद्धि कर फॉर्म प्रक्रिया को पुनः शुरु किया है। पहले 216 पदों के लिए NOTIFICATION जारी किया गया था ,अब इसमें 136 पदों को ओर जोड़ा गया है जिससे कुल पदों की संख्या 352 हो गई है।  इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 15 जून से शुरू होकर 4 जुलाई 2024 तक चलेगी। योग्य अभ्यर्थी  वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

 

 पदों की संख्या

RPSC ने पहले 216 पदों के लिए के लिए फॉर्म भरवाए थे लेकिन अब इनमे 136 पदों को ओर जोड़ दिया गया है,जिससे पदों की कुल संख्या अब 352 हो गई है ।

CATOGARY कुल पद
GENERAL 135
OBC 54
SC 62
ST 46
EWS 38
MBC 17

(1) HORIZONTAL RESERVATION (For Ex. Serviceman)

CATOGARY कुल पद
GENERAL 6
OBC 2
SC 3
ST 2
MBC 0
EWS 1

(2) HORIZONTAL RESERVATION (For P.H.)

(i) B/LV = 5 पद
(ii) D.H.H.= 5 पद
(iii) LD/CP = 5 पद
(iv) I.D./M.I./S.L.D. AUTISM AND MULTI DIS. = 3 पद

आवेदन के लिए योग्यता

B.E./ B.Tech./ M.Sc. in Information Technology or Computer Science or Electronics and Communications or M.C.A. from a recognized University established by law in India or a qualification recognized as equivalent thereto by the Government.

OR M.Tech. degree in Information Technology or Computer Science or Electronics and Communications from a recognized University established by law in India or a qualification recognized as equivalent thereto by the Government.

OR M.B.A. (IT) from a University established by law in India or a qualification recognized as equivalent thereto by the Government.

 

आवेदन शुल्क 

राजस्थान में विभिन्न भर्ती परीक्षा के लिए OTR सिस्टम लागू है ,इसके तहत अभ्यर्थी को केवल ONE TIME REGISTRATION करवाते टाइम एक बार ही फीस जमा करवानी होती है । यदि एक बार आपने OTR द्वारा फीस जमा करवा दी है तो फिर आपको इसके लिए कोई फीस जमा नही करवानी।

OTR की फीस इस प्रकार है – वन टाइम रजिस्ट्रेशन के लिए, आवेदन शुल्क सामान्य और ओबीसी क्रीमी लेयर श्रेणियों के व्यक्तियों के लिए ₹600 और अन्य सभी श्रेणियों के लिए ₹400 निर्धारित है।

 

AGE LIMIT

Candidate की आयु 21 वर्ष से 40 वर्ष तक होनी चाइए ।( 01 जनवरी 2025 को)
CANDIDATES की ऊपरी आयु सीमा में govt के नियमानुसार छूट देय होगी –
(1) SC/ST/OBC/MBC/EWS के पुरुष अभ्यर्थी को ऊपरी आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट
(2) SC/ST/OBC/MBC/EWS के महिला अभ्यर्थी को ऊपरी आयु सीमा में 10 वर्ष की छूट
(3) जनरल कैटेगरी की महिला अभ्यर्थी के लिए ऊपरी आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट

(4) विधवा , परित्यकता/तलाकशुदा महिला के लिए अधिकतम आयु की कोई सीमा नहीं है।

अन्य छूट आप विस्तृत NOTIFICATION में देख सकते हो जिसका लिंक आगे दिया गया है ।

 

भर्ती के लिए प्रक्रिया 

अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जायेगा। इसके हेतु 2 पेपर आयोजित होंगे ,प्रत्येक पेपर 100 मार्क्स का होगा और समयावधि 2 घंटे होगी। दोनो को मिलाकर 40% मार्क्स लाना अनिवार्य है।

1ST PAPER और 2ND PAPER के सिलेबस का लिंक नीचे टेबल में दिया गया है।

 

अन्य सभी जानकारी आप विस्तृत NOTIFICATION से देख सकते हो। जिसका LINK नीचे दिया गया है।

 

 

भर्ती 

Programmer

कुल पद 352
FORM START  15 जून 2024
LAST DATE 4 जुलाई 2024
SYLLABUS PDF
DOWNLOAD
New NOTIFICATION
DOWNLOAD
OLD NOTIFICATION
DOWNLOAD

20 जून 2024 : PROGRAMMER भर्ती के लिए आवेदन शुरू Read More »

error: Content is protected !!
Scroll to Top