PRE D.EL.ED. 2024 : काउंसलिंग कैलेंडर जारी
MDSU NEWS : राजस्थान PRE D.EL.ED. यानी बीएसटीसी 2024 की परीक्षा का आयोजन 30 जून 2024 को दोपहर 12:30 से 3:30 बजे तक आयोजित करवाया गया। यह परीक्षा वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित करवाई गई । राजस्थान बीएसटीसी के लिए लगभग 6:30 लाख अभ्यर्थियों ने परीक्षा में भाग लिया है इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 11 मई से लेकर 4 जून तक भरे गए थे। इसका रिजल्ट भी 17 जुलाई को प्री D.El.Ed. की वेबसाइट पर जारी कर दिया गया था।
राजस्थान प्री D.EL.ED.(बीएसटीसी) की परीक्षा D.EL.ED. COURSE में प्रवेश के लिए आयोजित होती है यह लेवल वन शिक्षक (L 1 teacher) बनने के लिए कोर्स होता है।
और इनका रिजल्ट 17 जुलाई को जारी कर दिया गया था । PRE D.EL.ED.(BSTC) 2024 के रिजल्ट का लिंक आगे दिया गया है। रिजल्ट के बाद कॉलेज में प्रवेश हेतु काउंसलिंग के लिए कलेंडर भी जारी कर दिया है।
इस प्रकार होगी काउंसलिंग प्रक्रिया
PRE D.EL.ED.(BSTC) 2024 की ऑनलाइन काउंसलिंग हेतु पूरी प्रक्रिया इस प्रकार होगी –
(1) सबसे पहले आपको काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन करवाना होगा ,इसके लिए आपको ऑनलाइन शुल्क ₹3000 जमा करवाना होगा । REGISTRATION करवाने की तिथि 20 जुलाई से 30 जुलाई 2024 तक रहेगी ।
(2) ऑनलाइन माध्यम से 3000 ₹ रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा करने के बाद आपको कॉलेज (शिक्षा संस्थान) चॉइस करनी होगी । इसके लिए तिथि 20 जुलाई से 30 जुलाई 2024 तक रहेगी। BSTC COLLEGE की लिस्ट की PDF का लिंक आगे टेबल में दिया गया।
(3) इसके पश्चात कॉलेज अलॉटमेंट की प्रथम सूची 04 अगस्त को जारी की जायेगी , जिसमें आपको जो भी कॉलेज मिलेगा उसकी जानकारी ऑनलाइन वेबसाइट पर अपलोड हो जायेगी ।
(4) कॉलेज अलॉटमेंट होने के बाद आपको ₹ 13555 का शुल्क ई -मित्र के माध्यम से जमा करना होगा। यह शुल्क जमा करवाने की तिथि 04 अगस्त 2024 से 11 अगस्त 2024 तक रहेगी।
(5) 13555 ₹ ऑनलाइन शुल्क जमा करवाने के पश्चात आपको मिले कॉलेज ( अध्यापक शिक्षा संस्थान) मे जाकर सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट्स के साथ रिपोर्टिंग करनी होगी। कॉलेज में REPORTING करने की तिथि 05 अगस्त 2024 से 12 अगस्त 2024 तक रहेगी ।
REPORTING के बाद संस्था (कॉलेज) के द्वारा वेरिफाई करने के बाद आपका उस कॉलेज में प्रवेश हो जायेगा और आप अपनी एडमिशन स्लिप ऑनलाइन लोग इन के द्वारा डाउनलोड करके प्रिंट कर लेवे । इसकी अंतिम तिथि 13 अगस्त 2024 रहेगी ।
(6) यदि आपको अलॉट हुआ कॉलेज के अलावा किसी और कॉलेज में प्रवेश करना चाहते है तो आपको अपवर्ड मूवमेंट हेतु आवेदन करना होगा। इसके लिए तिथि 14 अगस्त 2024 से 16 अगस्त 2024 तक रहेगी।
अपवर्ड मूवमेंट में आपको वर्तमान में मिले हुवे कॉलेज से ऊपर की चॉइस का कोई भी कॉलेज मिल सकता है। जैसे वर्तमान में आपको 5 नंबर कॉलेज मिला है तो अपवर्ड मूवमेंट करवाने पर 1 से 4 तक कोई भी कॉलेज मिल सकता है।(और same भी रह सकता है) अपवर्ड मूवमेंट करवाने पर यदि नया कॉलेज अलॉट हो जाता है तो फिर आपका पहले वाले कॉलेज में एडमिशन अपने आप ही कैंसल हो जाता है।
(7) अपवर्ड मूवमेंट के कॉलेज आवंटन की सूची 19 अगस्त को जारी की जायेगी।
(8) अपवर्ड मूवमेंट में नया कॉलेज आवंटित होता है उसमें रिपोर्टिंग करने की तिथि 20 अगस्त 2024 से 22 अगस्त 2024 तक रहेगी।
PRE D.EL.ED. 2024 काउंसलिंग प्रक्रिया
EXAM |
PRE D.EL.ED. (BSTC) 2024 |
PRE D.EL.ED.OFFICIAL WEBSITE |
CLICK HERE |
EXAM DATE |
30 जून 2024 |
RESULT DATE |
17 जुलाई 2024 |
RESULT LINK |
CLICK HERE |
COUNSELLING NOTIFICATION |
DOWNLOAD |
COLLEGE LIST PDF |
DOWNLOAD |
REGISTRATION DATE |
20 जुलाई से 30 जुलाई 2024 |
COLLEGE CHOICE DATE |
20 जुलाई से 30 जुलाई 2024 |
1ST LIST |
04 अगस्त को |