PTET 2024 : ANSWER KEY
MDSU NEWS : राजस्थान PTET की परीक्षा का आयोजन आज 09 जून 2024 को दोपहर 11:00 से 2:00 बजे तक आयोजित करवाया गया। यह परीक्षा वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित करवाई गई । PTET 2024 में कुल 200 प्रश्न पूछे गए ।जिनमें से मानसिक क्षमता के 50 प्रश्न, टीचिंग एप्टीट्यूड के 50 प्रश्न, GK के 50 प्रश्न और LANGUAGE के 50 प्रश्न पूछे गए । PTET EXAM में प्रत्येक प्रश्न का पूर्णांक 3 नंबर था , तथा कुल पूर्णाक 600 अंक । आज इसकी FINAL ANSWER KEY जारी कर दी गई है।
PTET परीक्षा का आयोजन B.ED. कॉलेज में प्रवेश हेतु किया जाता है । PTET परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर काउंसलिंग द्वारा स्टूडेंट्स को कॉलेज एलॉटमेंट होगी ।
इस परीक्षा की ANSWER KEY 16 जून को जारी कर दी गई थी और इन ANSWER KEY पर आपत्ति की तिथि दिनांक 17 जून से 19 जून 2024 तक ली गई थी अब इसकी फाइनल आंसर की जारी कर दी गई है। PTET 2024 तथा INTEGRATED 2024 की फाइनल आंसर key का लिंक नीचे TABLE में दिया गया है।
PTET 2024 आंसर KEY
EXAM |
PTET 2024 |
PTET 2024 FINAL ANSWER KEY |
Download |
INTEGRATED 2024 FINAL ANSWER KEY |
DOWNLOAD |