MDSU AJMER : SUPPLEMENTARY EXAM के लिए फाॅर्म की अंतिम तिथि बढाई
(University ने जारी किया NOTIFICATION)
MDSU_NEWS : महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय अजमेर ने पूरक परीक्षाओं के ऑनलाइन आवेदन के लिए तिथि बढ़ाने के संबंध में NOTIFICATION जारी कर दिया है । स्नातक अंतिम वर्ष के वे विद्यार्थी जिनके कोई पेपर पास नही है अर्थात उनके पेपर में सप्लीमेंट्री है तो वे विद्यार्थी निर्धारित समय अवधि में आवेदन कर देवे।
इसके FORM दिनांक 28 अगस्त से शुरू कर दिये गए थे।
आवेदन का विस्तृत कार्यक्रम
● आवेदन शुरू होने की तिथि: 28 अगस्त 2023
● आवेदन की अंतिम तिथि (बिना विलम्ब शुल्क) : 4 सितम्बर 2023
● आवेदन की तिथि (60 ₹ विलम्ब शुल्क) : 5 सितम्बर से 13 सितम्बर तक
● COLLEGE में FORM जमा करवाने की अंतिम तिथि : 15 सितम्बर 2023
आवेदन शुल्क
SUPPLEMENTARY परीक्षा के लिए आवेदन करते समय परीक्षा फीस 670 ₹ निर्धारित की गई है।
यह विद्यार्थी भर सकते है फॉर्म
BA,BSC,BCOM,BCA ……. आदि 3rd YEAR के वे विद्यार्थी
(1) जो 3rd year के किसी पेपर में पास नही है । अर्थात रिजल्ट में SUPP लिखा है ।
(2) जो 1ST YEAR या 2ND YEAR के किसी COMPULSORY ( अनिवार्य) पेपर में पास नही है । अर्थात रिजल्ट में PTYO लिखा है।
अनिवार्य पेपर = GENERAL HINDI , GENERAL ENGLISH, GANDHI PHILOSOPHY, ENVIRONMENTAL STUDIES
अन्य सभी जानकारी आप विस्तृत NOTIFICATION से देख सकते हो। जिसका LINK नीचे दिया गया है ।
UNIVERSITY | MDSU AJMER |
FORM | SUPPLEMENTARY FORM |
FORM START | 28 अगस्त 2023 |
LAST DATE | 13 सितम्बर 2023 |
NOTIFICATION | DOWNLOAD |