MDSU_NEWS

College में 1st YEAR में प्रवेश के लिए DOCUMENT जमा करवाने की तिथि बढ़ाई गई

 

MDSU__NEWS : प्रदेश के सभी सरकारी कॉलेज में BA,BSC,BCOM आदि UG COURSES के लिए 1ST SEMESTER में प्रवेश प्रक्रिया के लिए 1ST MERIT LIST और 1ST WAITING LIST 22 जुलाई को जारी कर दी गई है। कॉलेज में प्रवेश के लिए यह आवेदन प्रक्रिया 10 जून से शुरू हुई थी तथा  इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 जुलाई 2024 थी । MERIT LIST और WAITING LIST में शामिल अभ्यर्थियों को कॉलेज में डॉक्यूमेंट्स जमा करवाकर उसके बाद ई मित्र पर फीस जमा करवानी है। MERIT LIST और WAITING LIST में शामिल अभ्यर्थियों को कॉलेज में डॉक्यूमेंट्स जमा करवाने की अंतिम तिथि 25 जुलाई थी जिसे बढ़ाकर अब 30 जुलाई कर दिया गया है।

इन कोर्स के लिए प्रवेश प्रक्रिया जारी

प्रदेश के सभी सरकारी कॉलेजों में स्नातक के सभी कोर्सेज यानी BA,BSC,BCOM… आदि 1ST YEAR पाठ्यक्रमों में प्रवेश की प्रक्रिया चल रही है । इनमें प्रवेश हेतु आवेदन के बाद 22 जुलाई 2024 को 1ST मेरिट लिस्ट और वेटिंग लिस्ट जारी कर दी गई थी।

इस प्रकार CHECK करे लिस्ट में अपना नाम

(1) सबसे पहले COLLEGE आयुक्तालय की ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करे जिसका लिंक आगे टेबल में दिया गया है।
(2) इसके बाद इस पेज पर आपको SEARCH MERIT UG शो होगा जिस पर क्लिक करे।
(3) अब यहां पर अपनी डिटेल (APPLICATION NO. और DATE OF BIRTH) डालकर सबमिट करते ही आपको पूरी डिटेल शो हो जायेगी।

 

मेरिट लिस्ट या वेटिंग लिस्ट में नाम आने के बाद की प्रक्रिया

यदि आपका नाम MERIT LIST या WAITING LIST में आया है तो आपको आगे दी गई प्रक्रिया पूरी करनी है।

• (1) मेरिट लिस्ट और वेटिंग लिस्ट में शामिल स्टूडेंट्स को कॉलेज में जाकर आवश्यक सभी DOCUMENTS जमा करवाने होंगे। (LAST DATE : 30 जुलाई 2024)
• (2) Documents जमा करवाने के बाद आपको ऑनलाइन ADMISSION फीस जमा करवानी होगी। (LAST DATE : 30 जुलाई 2024)
• (3) इसके बाद कॉलेज के द्वारा एडमिशन लिस्ट जारी कर दी जाएगी ।

 

सम्पूर्ण प्रवेश प्रक्रिया

• (1) सबसे पहले आपको कॉलेज आयुक्तालय की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन फार्म भरना होगा , और फॉर्म को अपने पास सुरक्षित रखना है ।
• (2) फॉर्म भरने की अंतिम तिथि के बाद आपके कॉलेज के द्वारा मेरिट लिस्ट और वेटिंग लिस्ट जारी की जायेगी
• (3) मेरिट लिस्ट और वेटिंग लिस्ट में शामिल स्टूडेंट्स को कॉलेज में जाकर आवश्यक सभी DOCUMENTS जमा करवाने होंगे।
• (4) Documents जमा करवाने के बाद आपको ऑनलाइन ADMISSION फीस जमा करवानी होगी
• (5) इसके बाद कॉलेज के द्वारा एडमिशन लिस्ट जारी कर दी जाएगी ।

 

Merit और Waiting LIST में शामिल STUDENTS के लिए कॉलेज में आवश्यक DOCUMENTS

 

Merit और Waiting LIST में शामिल STUDENTS के लिए कॉलेज में निम्न DOCUMENTS जमा करवाने होंगे –

• एडमिशन फॉर्म
• बधाई पत्र (यह ऑनलाइन ही निकलेगा , लिस्ट में नाम आने के बाद )
• 10th MARKSHEET
• 12TH MARKSHEET • MIGRATION CERTIFICATE (यदि आपने 12 th RBSE के अलावा किसी अन्य बोर्ड से की है तो )
• TC (ट्रांसफर सर्टिफिकेट)
• CC (चरित्र प्रमाण पत्र)
• मूल निवास प्रमाण पत्र  • आय घोषणा पत्र
• जाति प्रमाण पत्र
• जनाधार  • आधार  • फोटो
• अन्य जो भी आप पर लागू हो , यानि आपने जो ADMISSION FORM में भरे है ( जैसे -EWS,NCC CERTIFICATE, SPORTS )

 

 

ADMISSION 2024 -25

ADMISSION COLLEGE ADMISSION
कक्षा  स्नातक प्रथम वर्ष (BA,BSC,BCOM)
फॉर्म START DATE  10 जून 2024
LAST DATE  15 जुलाई 2024
MERIT LIST 22 जुलाई  2024
LIST NAME LINK
CLICK HERE
DOCUMENT जमा करवाना LAST DATE
30 जुलाई  2024
ONLINE FEES LAST DATE
30 जुलाई  2024
ADMISSION LIST
31 जुलाई  2024
NOTIFICATION  DOWNLOAD

 

error: Content is protected !!
Scroll to Top