MDSU_NEWS

NEET EXAM के कारण यूनिवर्सिटी की सभी परीक्षाएं स्थगित 
अजमेर | एमडीएस यूनिवर्सिटी
अजमेर सहित संभाग के विभिन्न जिलों के संबद्ध कॉलेजों के स्टूडेंट्स की 2,3 और 4 मई को होने वाली सभी परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है । चूंकि 4 मई 2025 को NTA द्वारा NEET UG 2025 परीक्षा का आयोजन करवाया जा रहा है , इसलिए यूनिवर्सिटी ने सभी परीक्षाओं को स्थगित करने का निर्णय लिया है।
 यह परीक्षाएं स्थगित
एमडीएस यूनिवर्सिटी
अजमेर सहित संभाग के विभिन्न जिलों के संबद्ध कॉलेजों 2 मई ,3 मई और 4 मई को होने वाली सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी गई है , इनकी एग्जाम डेट UNIVERSITY के द्वारा जल्द ही जारी कर दी जाएगी। 4 मई के बाद वाली परीक्षाएं अपने निर्धारित टाइम टेबल के अनुसार ही होगें ।

 यूनिवर्सिटी का नोटिफिकेशन
MDSU AJMER ने NOTIFICATION जारी कर बताया कि –
महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय, अजमेर
संयुक्त सचिव, उच्च शिक्षा, राजस्थान सरकार शिक्षा (ग्रुप- 4) विभाग, जयपुर के पत्र क्रमांक 18 (43) शिक्षा – 4/2024-04758 की पालना में राष्ट्रीय परीक्षण एजेन्सी (NTA) द्वारा दिनांक 04.05.2025 को आयोजित होने वाली NEET UG-2025 की अतिमहत्वूपर्ण परीक्षा को मद्देनजर रखते हुए दिनांक 02 से 04 मई, 2025 के मध्य आयोजित होने वाली विश्वविद्यालय स्तर की समस्त परीक्षाओं को स्थगित किया जाता है। उक्त तिथियों को आयोजित होने वाली विश्वविद्यालय की परीक्षाओं की तिथियाँ पृथक से घोषित की जावेगी ।
परीक्षा नियंत्रक

error: Content is protected !!
Scroll to Top