MDSU के YEARLY EXAM FORM : BIG UPDATE
MDSU_NEWS : महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय अजमेर ने BA,BSC और BCOM सहित सभी UG COURSES , PG (MA,MCOM) PREVIOUS और FINAL तथा सभी डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्सेज के एग्जाम फॉर्म 2025 के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी हैं। साथ ही यूनिवर्सिटी ने वार्षिक पद्धति से हो रहे एग्जाम के बारे में भी बड़ी जानकारी दी है।
• एग्जाम फॉर्म 2025 की प्रक्रिया दिनांक 12 दिसंबर 2024 से शुरु हो चुकी है। तथा बिना विलंब शुल्क के साथ फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 7 जनवरी 2025 कर दी गई है। इस पूरे लेख में आपको वार्षिक पद्धति से हो रहे एग्जाम के बारे में बड़ी अपडेट, आवेदन करने की तिथि , फॉर्म जमा करवाने की तिथि , EXAM FEES 2025 तथा एग्जाम फॉर्म के साथ आवश्यक डॉक्यूमेंट्स सहित संपूर्ण जानकारी दी गई है।
UG (BA,BSC,BCOM…) 2ND YEAR के स्टूडेंट्स को अंतिम अवसर
महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय अजमेर के 2nd ईयर के लिए वार्षिक पद्धति के अनुसार इस बार अंतिम फॉर्म भरे जाएंगे अर्थात EXAM 2025 के बाद 2ND YEAR के YEARLY एग्जाम नहीं होंगे और ना ही फॉर्म भरे जाएंगे। इसलिए फॉर्म भरने और उसके बाद 2nd ईयर पास करने के लिए आपके पास यह अंतिम अवसर है।
(नोट : वर्तमान में सेमेस्टर स्कीम के तहत एग्जाम दे रहे विद्यार्थियों के लिए यह सूचना नहीं है ,जिन सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने अभी सेमेस्टर 2ND का एग्जाम दिया है , उनके लिए सेमेस्टर 3RD का एग्जाम होगा ।)
[1] इसलिए पूर्व में 2ND YEAR के FAIL स्टूडेंट्स या जो वार्षिक पद्धति के अनुसार 1ST ईयर पास कर चुके है , वे सभी विद्यार्थी 2ND YEAR के एग्जाम के लिए EXAM FORM 2025 भर देवे।
[2] यदि इस बार 2nd ईयर का आप फॉर्म नहीं भरेंगे तो आपको फिर सेमेस्टर प्रणाली के तहत BA,BSC या B.COM. करनी होगी। सेमेस्टर स्कीम में आपको 3 साल में 6 सेमेस्टर परीक्षाएं देनी होती है।
• BA / BCOM 2ND YEAR : 2022,2023 एवं 2024 में फेल हुवे स्टूडेंट्स को 2nd ईयर के लिए आवेदन करना का यह अंतिम अवसर है और इस बार उत्तीर्ण यानि पास होने का अंतिम अवसर है , इस बार भी यदि आप पास नहीं हो पाते तो फिर आपको सेमेस्टर प्रणाली के तहत BA, B.COM. करनी होगी।
• BSC 2ND YEAR : 2023 एवं 2024 में फेल हुवे स्टूडेंट्स को 2nd ईयर के लिए आवेदन करना का यह अंतिम अवसर है और इस बार उत्तीर्ण यानि पास होने का भी यह अंतिम अवसर है , इस बार भी यदि आप पास नहीं हो पाते तो फिर आपको सेमेस्टर प्रणाली के तहत BSC करनी होगी।
UG (BA,BSC,BCOM…) 3RD YEAR के स्टूडेंट्स के लिए सीमित अवसर
महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय अजमेर के 3RD ईयर के लिए वार्षिक पद्धति के अनुसार अंतिम परीक्षा 2026 में होगी अर्थात 3rd Year के स्टूडेंट्स के लिए EXAM 2025 और EXAM 2026 के लिए फॉर्म भरे जाएंगे। इसलिए इन 2 एग्जाम में 3rd पास कर लेवे। इसके बाद 3RD YEAR के YEARLY एग्जाम नहीं होंगे और ना ही फॉर्म भरे जाएंगे।
[1] फॉर्म भरने और उसके बाद 3RD ईयर पास करने के लिए आपके पास ये केवल 2 अवसर (EXAM -2025 और EXAM- 2026) है।
[2] यदि आप एग्जाम 2026 तक 3RD ईयर PASS नहीं कर पाते हो तो फिर आपको फिर सेमेस्टर प्रणाली के तहत BA,BSC या B.COM. करनी होगी। सेमेस्टर स्कीम में आपको 3 साल में 6 सेमेस्टर परीक्षाएं देनी होती है।
• BA / BCOM 3RD YEAR : 2023,2024 एवं 2025 में फेल हुवे स्टूडेंट्स को 3RD ईयर के लिए आवेदन करना का अंतिम अवसर EXAM 2026 होगा और उस एग्जाम में उत्तीर्ण यानि पास होने का अंतिम अवसर होगा , EXAM 2026 में भी यदि आप पास नहीं हो पाते तो फिर आपको सेमेस्टर प्रणाली के तहत BA, B.COM. करनी होगी।
• BSC 3RD YEAR : 2024 एवं 2025 में फेल हुवे स्टूडेंट्स को 3RD ईयर के लिए आवेदन करना का अंतिम अवसर EXAM 2026 होगा और उस एग्जाम में उत्तीर्ण यानि पास होने का अंतिम अवसर होगा , EXAM 2026 में भी यदि आप पास नहीं हो पाते तो फिर आपको सेमेस्टर प्रणाली के तहत BSC करनी होगी।
बिना विलंब शुल्क के साथ फॉर्म भरने की तिथि
MDSU AJMER के एग्जाम फॉर्म 2025 के लिए बिना विलंब शुल्क के साथ आवेदन करने की तिथियां इस प्रकार रहेगी ।
• ONLINE FORM भरना : एग्जाम फॉर्म 2025 की प्रक्रिया दिनांक 12 दिसंबर 2024 से शुरु हो चुकी है। तथा बिना विलंब शुल्क के साथ फॉर्म दिनांक 7 जनवरी 2025 तक भरे जाएंगे।
• कॉलेज में फॉर्म जमा करवाना : निश्चित दस्तावेज़ के साथ फॉर्म को कॉलेज में जमा करवाने की अंतिम तिथि दिनांक 8 जनवरी 2025 है। अभ्यर्थी निर्धारित समय सीमा में अपना फॉर्म कॉलेज में अवश्य जमा करवा देवे।
100 ₹ विलंब शुल्क के साथ फॉर्म भरने की तिथि
MDSU AJMER के एग्जाम फॉर्म 2025 के लिए 100 ₹ विलंब शुल्क के साथ आवेदन करने की तिथियां इस प्रकार रहेगी ।
• ONLINE FORM भरना : एग्जाम फॉर्म 2025 के लिए 100 ₹ विलंब शुल्क के साथ फॉर्म की अंतिम तिथि 13 जनवरी 2025 है।
• कॉलेज में फॉर्म जमा करवाना : निश्चित दस्तावेज़ के साथ फॉर्म को कॉलेज में जमा करवाने की अंतिम तिथि 14 जनवरी 2025 है। अभ्यर्थी निर्धारित समय सीमा में अपना फॉर्म कॉलेज में अवश्य जमा करवा देवे।
इन कक्षाओं के एग्जाम फॉर्म शुरू
महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय अजमेर के निम्न कोर्स के लिए EXAM FORM 2025 शुरू कर दिए गए है।
• BA,BCOM SEMESTER 1ST (REGULAR,NON COLLEGIATE)
• B.SC. , BCA, BBA SEMESTER 1ST (REGULAR)
• B.Sc. Home Science, B.Sc. Foods Science & nutrition, B.Sc.Natu.yogic.sc, B.Sc. IT (SEMESTER 1ST)
• BA HONS. , BSC HONS., BCOM HONS. SEMESTER 1ST (REGULAR)
• BA ,BCOM 2ND YEAR (EX STUDENT AND NON COLLEGIATE)
• BSC, BCA 2ND YEAR (EX STUDENTS )
• BA HONS. , BSC HONS., BCOM HONS. 2ND YEAR (EX STUDENTS)
• B.Sc. Home Science , B.Sc.Natu.yogic.sc, B.Sc. IT 2ND YEAR (EX STUDENTS)
• BA,BCOM 3RD YEAR (REGULAR ,EX STUDENT AND NON COLLEGIATE)
• BSC, BCA 3RD YEAR (REGULAR AND EX STUDENT)
• BA HONS. , BSC HONS., BCOM HONS. 3RD YEAR (REGULAR AND EX STUDENTS)
• B.Sc. Home Science , B.Sc.Natu.yogic.sc, B.Sc. IT 3RD YEAR (REGULAR AND EX STUDENTS)
• BA ADDITIONAL ONLY FOR NON COLLEGIATE
• MA,MCOM PREVIOUS (ALL STUDENTS)
• MA,MCOM FINAL (ALL STUDENTS)
Semester 3RD के एग्जाम फॉर्म के संबंध में
महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय अजमेर के BA, BSC,BCOM…. आदि UG कक्षाओं के सेमेस्टर 3RD के एग्जाम फॉर्म अभी शुरू नहीं हुवे है । सभी कक्षाओं के सेमेस्टर 2ND के रिजल्ट के बाद इनके EXAM FORM के लिए अलग से नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा।
EXAM FORM के साथ आवश्यक दस्तावेज
MDSU AJMER के EXAM FORM भरने के बाद EXAM FORM को आवश्यक डॉक्यूमेंट्स के साथ कॉलेज (या एग्जाम सेंटर) पर जाकर जमा करवाना है। एग्जाम FORM के साथ आवश्यक दस्तावेज की सूची आगे बताई गई है । जो भी डॉक्यूमेंट आगे बताए गए है वो सभी आपको 2 प्रतियों में यानि उन डॉक्यूमेंट की 2- 2 कॉपी जमा करवानी है ।
(1) B.A./B.SC. /B.COM. SEMESTER 1ST के एग्जाम फॉर्म के साथ :
(A) RBSE BOARD से उत्तीर्ण विद्यार्थी के लिए – चूंकि सेमेस्टर 1ST के एग्जाम फॉर्म 12TH के रोल नंबर के आधार पर भरवाए जा रहे है । इसलिए
• एग्जाम फॉर्म भरते टाइम यदि रोल नंबर डालते ही आपका डाटा शो (ऑनलाइन मिलान) हो जाता है तो आपको फॉर्म के साथ 10th और 12TH की मार्कशीट की कॉपी जमा करवानी है (स्वप्रमाणित करके) (इन स्टूडेंट्स को मूल मार्कशीट जमा नहीं करवानी है और माइग्रेशन सर्टिफिकेट भी जमा नहीं करवाना )
• एग्जाम फॉर्म भरते टाइम यदि रोल नंबर डालते ही आपका डाटा शो (ऑनलाइन मिलान) नहीं हो पाता है तो आपको एग्जाम फॉर्म के साथ 12TH की मूल मार्कशीट जमा करवानी होगी (इन स्टूडेंट्स को माइग्रेशन सर्टिफिकेट जमा नहीं करवाना)
(B) अन्य बोर्ड जैसे कि CBSE से उत्तीर्ण विद्यार्थी के लिए – इन विद्यार्थियों को एग्जाम फॉर्म के साथ 10 TH की मार्कशीट की कॉपी (स्वप्रमाणित करके) तथा 12TH की ओरिजिनल (मूल) मार्कशीट और मूल माइग्रेशन सर्टिफिकेट जमा करवाना है ।
(2) B.A./B.SC. /B.COM. 2ND YEAR के विद्यार्थियों के लिए : इन विद्यार्थियों को एग्जाम फॉर्म के साथ 1st year marksheet की कॉपी (स्वप्रमाणित करके) जमा करवानी है । (ध्यान रहे यदि कोई फैल ‘ FAIL ‘ की मार्कशीट है तो उसकी कॉपी भी अवश्य जमा करवाए जैसे 2ND YEAR की FAIL की मार्कशीट है या 1ST ईयर पास होने से पहले की 1ST YEAR की फैल की मार्कशीट है तो इनकी स्वप्रमाणित COPY भी फॉर्म के साथ जमा करवानी है। )
(3) B.A./B.SC. /B.COM. 3RD YEAR के विद्यार्थियों के लिए : इन विद्यार्थियों को एग्जाम फॉर्म के साथ 1st year और 2ND YEAR marksheet की कॉपी (स्वप्रमाणित करके) जमा करवानी है । (ध्यान रहे यदि कोई फैल ‘ FAIL ‘ की मार्कशीट है तो उसकी कॉपी भी अवश्य जमा करवाए जैसे 1ST ,2ND और 3RD YEAR जिसकी भी FAIL की मार्कशीट है तो इनकी स्वप्रमाणित COPY भी फॉर्म के साथ जमा करवानी है। )
(4) M.A. /M.COM. PREVIOUS के विद्यार्थियों के लिए:
(A) यदि आपने पिछला जो भी कोर्स किया है ,वो अगर इसी यूनिवर्सिटी से किया है तो आपको एग्जाम फॉर्म के साथ ग्रेजुएशन की सभी मार्कशीट की कॉपी (स्वप्रमाणित करके) जमा करवानी है (अन्य कोई कोर्स कर रखा है तो उसकी कॉपी भी जमा करवा दे जैसे b.ed…….)
(B) यदि आपने पिछला जो कोर्स किया है (जैसे ग्रेजुएशन या B.Ed. ) वो किसी दूसरी यूनिवर्सिटी से किया है तो आपको मार्कशीट के साथ उस यूनिवर्सिटी का मूल माइग्रेशन सर्टिफिकेट भी जमा करवाना होगा ।
(नोट : यदि आपने पिछला कोर्स इसी यूनिवर्सिटी से किया है लेकिन आपने माइग्रेशन इस यूनिवर्सिटी से निकलवा लिया है तो एग्जाम फॉर्म के साथ ओरिजिनल माईग्रेशन भी अवश्य जमा करवाए )
(5) M.A. /M.COM. FINAL के विद्यार्थियों के लिए : इन विद्यार्थियों को एग्जाम फॉर्म के साथ प्रीवियस की marksheet की कॉपी (स्वप्रमाणित करके) जमा करवानी है । (ध्यान रहे यदि कोई फैल ‘ FAIL ‘ की मार्कशीट है तो उसकी कॉपी भी अवश्य जमा करवाए)
नोट : (1) स्वप्रमाणित का अर्थ – मार्कशीट की सभी प्रतिलिपि पर खुद के हस्ताक्षर (साइन) करे।
(2) एग्जाम फॉर्म के साथ सभी बताई गई मार्कशीट की 2- 2 कॉपी जमा करवानी है।
(3) यहां कॉपी या प्रतिलिपि से तात्पर्य – ओरिजिनल (मूल) मार्कशीट की फोटोकॉपी से है । ( इंटरनेट वाली मार्कशीट की कॉपी नहीं मान्य नहीं होगी )
(4) इसके साथ ही यदि बीच में किसी भी प्रकार का GAP है तो GAP CERTIFICATE जमा करवाए ।
EXAM FEES 2025
महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय के परीक्षा फॉर्म 2025 के लिए फीस 2024 के समान यथावत रखी गई है । एग्जाम फीस से संबंधित संपूर्ण जानकारी हमारे यूट्यूब चैनल पर वीडियो में दी गई है । जिसका लिंक आगे दिया गया है।
EXAM FORM 2025
FORM |
EXAM FORM 2025 |
कक्षा |
BA,BSC,BCOM(ALL UG), MA,MCOM (PG) |
FORM START DATE |
12 दिसम्बर 2024 |
LAST DATE
|
07 जनवरी 2025 |
फॉर्म जमा करवाने की अंतिम तिथि
|
08 जनवरी 2025 |
EXAM FEES VIDEO
|
WATCH HERE |
OFFICIAL NOTIFICATION (YEARLY EXAM)
|
DOWNLOAD |
OFFICIAL NOTIFICATION (SEMESTER EXAM)
|
DOWNLOAD |